नई दिल्ली: चंद्रयान 3 की चांद पर लैंडिंग का जश्न पूरे भारत में मनाया जा रहा है. इसी के साथ भारत चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश बन गया. इस उपलब्धि पर पीएम मोदी ने शनिवार 26 अगस्त को ऐलान किया कि जिस जगह चंद्रयान-2 के निशान हैं उसे तिरंगा प्वाइंट और चंद्रयान 3 की लैंडिंग वाली जगह को शिवशक्ति प्वाइंट के नाम से जाना जाएगा.
वहीं, अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज ने ऐसा करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद किया है. साथ ही कहा है कि चांद को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए और शिवशक्ति पॉइंट को राजधानी बनाया जाए. चक्रपाणि महाराज ने कहा कि संसद में एक प्रस्ताव लाया जाए और इसे पास कराया जाए. शिवशक्ति पॉइंट को उसकी राजधानी के रूप में विकसित किया जाए, जिससे की कोई कट्टरपंथी मानसिकता वाला व्यक्ति वहां न पहुंचे.
यह भी पढ़ें-Politics on Chandrayaan-3 : 'चांद पर अडाणी बनाएंगे फ्लैट, मुस्लिमों को नहीं मिलेगी एंट्री'
उन्होंने कहा कि चंद्रमा भगवान शिव के मस्तक पर विराजमान है और हम उसे चंदा मामा के नाम से पुकारते हैं. इसलिए हम चाहते हैं कि चांद को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए. गौरतलब है कि 23 अगस्त को शाम 6:04 बजे चंद्रयान 3 ने चांद की सतह पर लैंड किया था. पूरे देशवासियों के लिए यह गौरव भरा क्षण था, जिसके लिए पीएम मोदी ने इसरो के सभी वैज्ञानिकों को बधाई भी दी थी. वहीं, शनिवार को इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने कहा कि अगले चंद्रयान 3 को लेकर अगले 13-14 दिनों के लिए हम काफी उत्साहित हैं.
यह भी पढ़ें-दिल्ली सरकार में तैनात सैकड़ों फेलोज और रिसर्च एसोसिएट्स को हटाने से कामकाज हो रहा प्रभावित