सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में चार लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है. जिले के पुपरी प्रखंड के बेदौल गांव का ये मामला है. जहां संदिग्ध परिस्थिति में सभी की मौत हुई है. मौत को लेकर ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की बातें हो रही है. कोई मौत की वजह बीमारी बता रहा है तो कोई कुछ और कारण बता रहा है.
ये भी पढ़ें: Sitamarhi Crime : कातिल निकला मौसा.. सीतामढ़ी में LKG के छात्र का अपहरण, फिर हत्या कर दफनाया.. यूं खुला राज
चार लोगों की संदिग्ध मौत से हड़कंप: पुपरी प्रखंड के बेदौल गांव में संदेहास्पद स्थिति में चार लोग की मौत हो जाने से लोग आशंकित हैं. जानकारी के मुताबिक बेदौल निवासी राजकिशोर शर्मा, सिंघा मंडल, अनिल कुमार राम और लालू खान की एक साथ तबीयत बिगड़ी और फिर उनकी मौत हो गई. मौत को लेकर मृतक के परिजन कुछ बताने से इंकार कर रहे हैं. वहीं, जहरीली शराब से मौत को लेकर भी आशंका जताई जा रही है.
"ये सच है कि गांव के ही चार लोगों की मौत हो गई. मौत का कारण समझ में नहीं आ रहा है. पता चला है कि पहले सभी की तबीयत बिगड़ी और उसके बाद सभी की मौत गई"- स्थानीय ग्रामीण
डीएसपी ने क्या कहा?: वहीं, इस पूरे मामले पर डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि बेदौल गांव में चार लोगों की मौत को लेकर उनके पास किसी तरह की कोई सूचना नहीं आई है. मामला सामने आने के बाद जांच-पड़ताल की जाएगी.
"अभी तक न तो ऐसी सूचना आई है और न ही ग्रामीणों की ओर से कोई शिकायत आई है. फिर भी पता लगाने की कोशिश करेंगे. अगर ऐसा कुछ हुआ है तो मामले की छानबीन जरूर की जाएगी"- विनोद कुमार, डीएसपी