कोयंबटूर : तमिलनाडु में कुछ छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में निलंबित किए गए सरकारी स्कूल के शिक्षक को शनिवार को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है.
वेल्लोर (Vellalore) के सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान शिक्षक सी विजय आनंद (C VIjay Anand) के खिलाफ कुछ छात्राओं ने शिकायत की थी. उस पर आरोप लगाया था कि वह उन्हें छूता था और ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान अश्लील संदेश भेजता था.
इस शिकायत के बाद उसे निलंबित कर दिया गया था. शुक्रवार को कुछ छात्राओं और अभिभावकों ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया था.
पढ़ें- 'गुरु-शिष्य' परंपरा तार-तार, 20 ज्यादा छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न
पुलिस ने शिकायत के आधार पर शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POCSO) के तहत मामला दर्ज किया था. शनिवार सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया.
(पीटीआई)