ETV Bharat / bharat

बिहार के वैशाली में 3 की मौत, जहरीली शराब से मरने की आशंका पर प्रशासन अलर्ट - Liquor Ban In Bihar

वैशाली में जहरीली शराब से तीन लोगों की मौत (Three suspected deaths due to poisonous liquor) के बाद हड़कंप मचा हुआ है. तीनों मौत जिले के महनार इलाके से ही हुई है. मृतक के परिजन शराब पीने से मौत की बात स्वीकर रहे हैं. इस मामले की जांच को लेकर डीएम-एसपी भी अस्पताल पहुंचे और मेडिकल टीम को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया. हालांकि चिकित्सकों ने भी मृतकों के शरीर में अल्कोहल की बात स्वीकारी है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

vaishali Etv Bharat
vaishali Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 10:45 PM IST

वैशालीः बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) है. इसके बावजूद वैशाली में जहरीली शराब से मौत (Suspected death due to poisonous liquor ) का सिलसिला फिर शुरू हो गया है. जिले के महनार थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग जगहों से तीन लोगों की मौत की खबर एक ही दिन आई है. इन सब में समानता यह है कि तीनों की मौत के पीछे जहरीली शराब को कारण बताया जा रहा है. इस विषय में पुलिस फिलहाल कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. वैसे डीएम-एसपी भी देर शाम अस्पताल पहुंचे और मेडिकल टीम को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ेंः वैशाली में निजी स्कूल के प्रिंसिपल की संदिग्ध हालत में मौत, जांच में जुटी पुलिस

देखें वीडियो.

महनार में ही तीसरे युवक की संदिग्ध मौतः तीसरी मौत महनार थाना क्षेत्र के लावापुर के रहने वाले अनिल दास की हुई है. परिजनों ने बताया कि अनिल दास 2:00 बजे के करीब अपने घर से कहीं खाने पीने गए थे. वापस आने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. उसके मुंह से काफी बदबू आ रही थी. अनिल के पूरे शरीर में अल्कोहल का जहर फैल चुका था.

DM-SP ने लिया जायजा : तीन लोगों की संदिग्ध मौत के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया है. वैशाली डीएम यशपाल मीणा और एसपी मनीष देर शाम महनार पहुंचे. जहां अधिकारियों ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही डीएम-एसपी महनार पीएचसी भी पहुंचे और मेडिकल टीम को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया. परिजनों से मिलकर हालात का जायजा लिया. एसपी मनीष ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी में भी इस तरह का लक्षण दिखे और कोई अगर बीमार होता है तो तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें. लोग डर से बीमारी को ना छुपाएं.

''अभी तक तीन लोगों की संदिग्ध मौत हुई है. जिसमें से दो का पोस्टमार्टम कराया जा चुका है, जबकि तीसरे का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. संदिग्ध मौत के कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. फिलहाल महनार में अतिरिक्त मेडिकल टीम को तैनात कर दिया गया है. पुलिस प्रशासन लगातार इस इलाके में नजर बनाए हुए है. सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.''- मनीष, एसपी, वैशाली

सदर अस्पताल में डाॅक्टरों ने किया मृत घोषितः परिजन ने अनिल को आसपास के झोलाछाप डॉक्टरों से दिखवाया गया. सुधार नहीं हुआ तो उन्हें महनार स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इसके बाद भी उसकी हालत और बिगड़ती चली गई. गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन सदर अस्पताल में प्रारंभिक जांच के बाद ही डॉक्टरों ने अनिल कुमार को मृत घोषित कर दिया है.

"दो बजे के करीब घर से पीने के लिए ही निकले थे. जब लौट कर आए तो इनकी तबीयत काफी बिगड़ने लगी. उल्टी हो रहा था और मुह से शराब की बदबू आ रही थी. पहले तो महनाल अस्पताल ले गए. वहां जब नहीं संभले तो सदर अस्पताल ले गए. वहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. डाॅक्टरों ने भी शराब पीने से ही मौत की बात बताई है" - अभिषेक कुमार, पड़ोसी

सबसे पहले डीपीएस के प्रिंसिपल की हुई मौतः बता दें इससे पहले महनार के एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल से मौत हो गई. प्रिंसिपल का नाम जयप्रधान नेवर है, जो दार्जिलिंग के रहनेवाले थे. महनार स्थित डीपीएस स्कूल के प्रिंसिपल की मौत को लेकर स्कूल के संचालक ने शराब पीने से मौत की बात कही है. वहीं पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है. इसलिए शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर लाया गया है.

दारु पिया है, दारु पीकर ऐसा हुआ है. मेरे क्षेत्र में दारू मिल रहा है तभी ना सब पीता हैं. दार्जिलिंग के रहने वाले स्कूल के प्रिंसिपल साहब थे, यह डीपीएस महनार स्कूल के प्रिंसिपल थे."- तुफैल अहमद खान, स्कूल संचालक

शादी में शराब पीने से राहुल नाम के लड़के की मौतः प्रिंसिपल की मौत के बाद महानार के ही रहने वाले एक और युवक राहुल कुमार को भी महनार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसके पुर्जे पर डॉक्टर ने सस्पेक्टेड केस फॉर अल्कोहल लिख दिया था. लेकिन इलाज के लिए सदर अस्पताल आने से पहले रास्ते में उसकी मौत हो गई. मृतक की मां जीरा देवी ने बताया कि 30 नवंबर को गांव में ही एक शादी में गया था. वहां से आने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई. लोगों ने बताया कि बेटे ने शराब पी थी. इस कारण उसकी तबीयत खराब हुई है. अब क्या खाया था, क्या पीया था, नहीं पता, लेकिन मेरा बेटा अब दुनिया में नहीं रहा.

"30 नवंबर को गांव में ही एक शादी में गया था. मेरा बेटा वहां क्या खाया था, क्या पीया था, नहीं पता, लेकिन मेरा बेटा अब दुनिया में नहीं रहा. शादी से आकर सो गया था. उठने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई. कोई कहता है कि शराब पीया था. अब हम क्या बोले" - जीरा देवी, मृतक राहुल की मां

"मरीज देशराजपुर का था, राहुल कुमार उसका नाम है. वह बेहोशी वाली कंडीशन में ही आया था. 2 दिन पहले उसने कुछ लिया था शायद उसने शराब ही लिया था, जो कंडीशन देखने में लग रहा था लेकिन कनफर्म नहीं है. जबतक जांच नहीं सामने आता है. उसके परिजन ने बताया कि 2 दिन पहले उसने कुछ लिया था. आज भोमेटिंग हुई थी बाहर से कुछ दवा वगैरा लिया था. इसके बाद यहां लाया गया. वह बेहोशी की कंडीशन में ही था. यहां से प्राइमरी इलाज के बाद रेफर कर दिया गया है. पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है स्थिति से लग रहा था लेकिन स्पष्ट कहा नहीं जा सकता हैं. जब तक उसका एग्जामिनेशन नहीं हो जाए."- डॉ. अलका, चिकित्सक, आरपीएससी, महनार



वैशालीः बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) है. इसके बावजूद वैशाली में जहरीली शराब से मौत (Suspected death due to poisonous liquor ) का सिलसिला फिर शुरू हो गया है. जिले के महनार थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग जगहों से तीन लोगों की मौत की खबर एक ही दिन आई है. इन सब में समानता यह है कि तीनों की मौत के पीछे जहरीली शराब को कारण बताया जा रहा है. इस विषय में पुलिस फिलहाल कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. वैसे डीएम-एसपी भी देर शाम अस्पताल पहुंचे और मेडिकल टीम को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ेंः वैशाली में निजी स्कूल के प्रिंसिपल की संदिग्ध हालत में मौत, जांच में जुटी पुलिस

देखें वीडियो.

महनार में ही तीसरे युवक की संदिग्ध मौतः तीसरी मौत महनार थाना क्षेत्र के लावापुर के रहने वाले अनिल दास की हुई है. परिजनों ने बताया कि अनिल दास 2:00 बजे के करीब अपने घर से कहीं खाने पीने गए थे. वापस आने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. उसके मुंह से काफी बदबू आ रही थी. अनिल के पूरे शरीर में अल्कोहल का जहर फैल चुका था.

DM-SP ने लिया जायजा : तीन लोगों की संदिग्ध मौत के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया है. वैशाली डीएम यशपाल मीणा और एसपी मनीष देर शाम महनार पहुंचे. जहां अधिकारियों ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही डीएम-एसपी महनार पीएचसी भी पहुंचे और मेडिकल टीम को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया. परिजनों से मिलकर हालात का जायजा लिया. एसपी मनीष ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी में भी इस तरह का लक्षण दिखे और कोई अगर बीमार होता है तो तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें. लोग डर से बीमारी को ना छुपाएं.

''अभी तक तीन लोगों की संदिग्ध मौत हुई है. जिसमें से दो का पोस्टमार्टम कराया जा चुका है, जबकि तीसरे का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. संदिग्ध मौत के कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. फिलहाल महनार में अतिरिक्त मेडिकल टीम को तैनात कर दिया गया है. पुलिस प्रशासन लगातार इस इलाके में नजर बनाए हुए है. सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.''- मनीष, एसपी, वैशाली

सदर अस्पताल में डाॅक्टरों ने किया मृत घोषितः परिजन ने अनिल को आसपास के झोलाछाप डॉक्टरों से दिखवाया गया. सुधार नहीं हुआ तो उन्हें महनार स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इसके बाद भी उसकी हालत और बिगड़ती चली गई. गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन सदर अस्पताल में प्रारंभिक जांच के बाद ही डॉक्टरों ने अनिल कुमार को मृत घोषित कर दिया है.

"दो बजे के करीब घर से पीने के लिए ही निकले थे. जब लौट कर आए तो इनकी तबीयत काफी बिगड़ने लगी. उल्टी हो रहा था और मुह से शराब की बदबू आ रही थी. पहले तो महनाल अस्पताल ले गए. वहां जब नहीं संभले तो सदर अस्पताल ले गए. वहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. डाॅक्टरों ने भी शराब पीने से ही मौत की बात बताई है" - अभिषेक कुमार, पड़ोसी

सबसे पहले डीपीएस के प्रिंसिपल की हुई मौतः बता दें इससे पहले महनार के एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल से मौत हो गई. प्रिंसिपल का नाम जयप्रधान नेवर है, जो दार्जिलिंग के रहनेवाले थे. महनार स्थित डीपीएस स्कूल के प्रिंसिपल की मौत को लेकर स्कूल के संचालक ने शराब पीने से मौत की बात कही है. वहीं पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है. इसलिए शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर लाया गया है.

दारु पिया है, दारु पीकर ऐसा हुआ है. मेरे क्षेत्र में दारू मिल रहा है तभी ना सब पीता हैं. दार्जिलिंग के रहने वाले स्कूल के प्रिंसिपल साहब थे, यह डीपीएस महनार स्कूल के प्रिंसिपल थे."- तुफैल अहमद खान, स्कूल संचालक

शादी में शराब पीने से राहुल नाम के लड़के की मौतः प्रिंसिपल की मौत के बाद महानार के ही रहने वाले एक और युवक राहुल कुमार को भी महनार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसके पुर्जे पर डॉक्टर ने सस्पेक्टेड केस फॉर अल्कोहल लिख दिया था. लेकिन इलाज के लिए सदर अस्पताल आने से पहले रास्ते में उसकी मौत हो गई. मृतक की मां जीरा देवी ने बताया कि 30 नवंबर को गांव में ही एक शादी में गया था. वहां से आने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई. लोगों ने बताया कि बेटे ने शराब पी थी. इस कारण उसकी तबीयत खराब हुई है. अब क्या खाया था, क्या पीया था, नहीं पता, लेकिन मेरा बेटा अब दुनिया में नहीं रहा.

"30 नवंबर को गांव में ही एक शादी में गया था. मेरा बेटा वहां क्या खाया था, क्या पीया था, नहीं पता, लेकिन मेरा बेटा अब दुनिया में नहीं रहा. शादी से आकर सो गया था. उठने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई. कोई कहता है कि शराब पीया था. अब हम क्या बोले" - जीरा देवी, मृतक राहुल की मां

"मरीज देशराजपुर का था, राहुल कुमार उसका नाम है. वह बेहोशी वाली कंडीशन में ही आया था. 2 दिन पहले उसने कुछ लिया था शायद उसने शराब ही लिया था, जो कंडीशन देखने में लग रहा था लेकिन कनफर्म नहीं है. जबतक जांच नहीं सामने आता है. उसके परिजन ने बताया कि 2 दिन पहले उसने कुछ लिया था. आज भोमेटिंग हुई थी बाहर से कुछ दवा वगैरा लिया था. इसके बाद यहां लाया गया. वह बेहोशी की कंडीशन में ही था. यहां से प्राइमरी इलाज के बाद रेफर कर दिया गया है. पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है स्थिति से लग रहा था लेकिन स्पष्ट कहा नहीं जा सकता हैं. जब तक उसका एग्जामिनेशन नहीं हो जाए."- डॉ. अलका, चिकित्सक, आरपीएससी, महनार



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.