नई दिल्ली : छत्रसाल स्टेडियम में हुई सागर पहलवान की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक पहलवान को स्पेशल सेल ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है. सुशील पहलवान का खास साथी है और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भारत की तरफ से हिस्सा ले चुका है. आरोपी सुरजीत पर दिल्ली पुलिस की तरफ से ₹50,000 का इनाम घोषित था.
डीसीपी संजीव यादव के अनुसार बीते 5 मई को मॉडल टाउन स्थित छत्रसाल स्टेडियम पर सागर पहलवान की हत्या को अंजाम दिया गया था. हत्या के इस मामले में सुशील कुमार मुख्य आरोपी है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल सहित कई टीमों ने पहलवान सुशील कुमार सहित 11 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार कर लिया था. वहीं इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश चल रही थी. ऐसा ही एक आरोपी सुरजीत ग्रेवाल है जो सुशील कुमार का साथी है. स्पेशल सेल की टीम को पता चला कि हत्या के इस मामले में उस पर ₹50,000 का इनाम घोषित हो रखा है. इसके अलावा प्रवीण डबास, प्रवीण उर्फ छोटी, जोगिंदर उर्फ काला, राहुल और अनिल धीमन भी फरार चल रहे हैं.
सुशील पहलवान का है खास
इंस्पेक्टर विवेकानंद पाठक और कुलदीप सिंह को इन आरोपियों की तलाश में लगाया गया था. पुलिस टीम को सूचना मिली कि सुरजीत ग्रेवाल अपने गांव में किसी से मिलने के लिए आएगा. इस जानकारी पर एसीपी जसबीर सिंह की देखरेख में पुलिस टीम ने भिवानी के बामला गांव से छापा मारकर सुरजीत को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान सुरजीत ने पुलिस को बताया कि सुशील ने विकास उर्फ डोली, अरविंद उर्फ ब्रह्मचारी और रविंदर को पहले पीटा था. इसके बाद वह शालीमार बाग गए जहां से अमित और रविंद्र को उठाकर लाए. सुशील कुमार और उसके साथियों ने उन्हें पीटा. इसके बाद वह मॉडल टाउन गए जहां से सोनू महाल, सागर धनखड़ और भगतसिंह उर्फ भागता को जबरन उठाकर लाए. यहां पर उन्हें डंडों से पीटा गया जिसकी वजह से बाद में सागर की मौत हो गई थी.
सुरजीत सुशील कुमार का खास दोस्त है. वह बावला गांव का रहने वाला है. उसके पिता और भाई किसान हैं. 2007 में उसने दादरी के अखाड़े से पहलवानी शुरु की थी. 2012 में वह छत्रसाल स्टेडियम आया था. यहां पर अन्य पहलवानों के साथ वह रहता था. यहीं वह सुशील के करीब आया. उसने दिल्ली की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल किया हुआ था. 65 किलो वर्ग में 2018 में उसने स्वर्ण पदक जीता था. 2012, 2014 और 2018 में वह भारत की तरफ से रेसलिंग खेला है. प्रो रेसलिंग लीग का भी वह हिस्सा रहा है.
इसे भी पढ़े-उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र, दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश