नई दिल्ली: देश के लिए दो बार ओलंपिक पदक जीतने वाला इकलौता पहलवान सुशील कुमार आज क्राइम ब्रांच की हिरासत में है. हत्या को लेकर हो रही पूछताछ के दौरान वह कई बार फूट-फूटकर रोने लगता है. यहां तक कि वह ठीक से खाना भी नहीं खा रहा है. उसे अपने किये पर पछतावा महसूस हो रहा है जिसने उसका पूरा करियर बर्बाद कर दिया. वहीं दूसरी तरफ पुलिस सुशील की उस महिला मित्र से पूछताछ की तैयारी कर रही है जिसकी स्कूटी पर वह गिरफ्तार हुआ था.
क्राइम ब्रांच कर रही मामले की जांच 6 दिन की पुलिस रिमांड में है सुशील पहलवान सागर की हत्या के मामले में रविवार को गिरफ्तार किया गया सुशील फिलहाल छह दिन की रिमांड पर है. क्राइम ब्रांच ने उससे हत्याकांड को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर ली है. उसने पुलिस को विवाद से लेकर वारदात के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दे दी हैं. क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि इस पूछताछ के दौरान वह कई बार फूट-फूटकर रोने लगता है. उसने क्राइम ब्रांच को बताया कि इस वारदात से पहले तक देशभर में लोग उसका सम्मान करते थे लेकिन आज वह एक अपराधी की तरह पुलिस हिरासत में है. उसकी एक गलती ने पूरा करियर तबाह कर दिया. पुलिस हिरासत में वह ठीक से खाना भी नहीं खा रहा है.
पहलवान सागर की हत्या केस में आरोपी है सुशील कुमार ये भी पढ़ें: मृतक सागर की मां बोली- सुशील को फांसी की होनी चाहिए सजा, तभी मेरे बेटे को मिलेगा इंसाफसुशील को अपने किये पर पछतावा
पुलिस सूत्रों का कहना है कि सुशील को अपने किये पर पछतावा हो रहा है. यही वजह है कि वह पूछताछ के दौरान भावुक होकर रोने लगता है. उसने पुलिस के समक्ष मारपीट की बात कबूल की है. लेकिन उसने कहा कि वह सागर को मारना नहीं चाहता था. उसे अपने करियर की चिंता सता रही है जो फिलहाल इस घटना के बाद बर्बाद होता दिख रहा है. देशभर में बदनामी झेलने के साथ उसे कानूनी कार्यवाही का सामना अभी करना पड़ेगा. उत्तर रेलवे ने भी उसे नौकरी से निलंबित कर दिया है. यह सभी बातें जब उसके दिमाग में आती हैं तो वह रोने लगता है.
रिमांड में रो रहा है सुशील कुमार स्टेडियम में जाकर क्राइम ब्रांच ने की जांचहत्याकांड की जांच कर रही क्राइम ब्रांच सोमवार को छत्रसाल स्टेडियम पर पहुंची थी. यहां पर उन्होंने पूरे घटनाक्रम को लेकर जानकारी हासिल की. यहां पर मैप बनाकर समझा गया कि वारदात को कैसे अंजाम दिया गया. मंगलवार को भी एक बार फिर क्राइम ब्रांच की टीम एफएसएल से मौके की जांच करवाने के लिए पहुंची. यह टीम पहले थाने में पहुंची जहां जब्त की गई गाड़ियां खड़ी हैं. यहां छानबीन करने के बाद टीम छत्रसाल स्टेडियम में पहुंची और वहां की भी जांच की. पुलिस इस हत्याकांड में साइंटिफिक एविडेन्स भी जुटाना चाहती है.
23 मई को सुशील की हुई थी गिरफ्तारी ये भी पढ़ें: क्राइम ब्रांच की रिमांड में सुशील, इन सवालों के देने होंगे जवाब