नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश में वैक्सीन की मांग को पूरा करने के लिए अन्य वैक्सीन निर्माताओं को लाइसेंस देने का सुझाव दिया है. इसके एक दिन बाद कांग्रेस पार्टी ने सत्तारूढ़ भाजपा पर कटाक्ष करते हुए पूछा कि क्या अपनी पार्टी में गडकरी की बात सुनी जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की एक आभासी बैठक को संबोधित करते हुए, गडकरी ने सुझाव दिया था, यदि वैक्सीन की मांग आपूर्ति से अधिक है तो समस्याएं शुरू हाे जाती हैं, इसलिए 1 के बजाय 10 और कंपनियों को वैक्सीन निर्माण के लिए लाइसेंस दिया जाए और उन्हें देश में आपूर्ति करने दें और बाद में जब यह मांग पूरी हाे जाए ताे वे निर्यात भी कर सकते हैं. इसे 15-20 दिनों में किया जा सकता है.
उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने ट्वीट किया, डॉ. मनमोहन सिंह ने 18 अप्रैल को यही सुझाव दिया था.
वहीं दूसरी तरफ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस मामले पर बोलते हुए, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता और महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, 'नितिन गडकरी ने जो भी सुझाव दिया है, हम उसकी सराहना करते हैं, लेकिन उनकी पार्टी में केवल दो लोगों की बातें सुनी जा रही हैं, अमित शाह और नरेंद्र मोदी, तो जब पार्टी में उनके सुझावों काे सुना नहीं जा रहा है तो हम कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि इस पर अमल भी होगा?
उन्होंने कहा कि इसके पहले डॉ. मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने भी यही सुझाव दिया था, उन्होंने पीएम मोदी को पत्र भी लिखा था, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पीएम ने उनके सुझाव पर काेई ध्यान नहीं दिया.
इस बीच, कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने देश में वैक्सीन की कमी को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे समय में जब देश टीकों की मांग कर रहा है, भाजपा 'नकली टूल किट' की आपूर्ति करने में व्यस्त है.
उन्होंने कहा, सवाल यह है कि क्या भाजपा सरकार पिछले एक साल से इसके लिए किसी 'शुभ मुहूर्त' का इंतजार कर रही है? शेरगिल ने आगे कहा, यह जानकर अच्छा लगा कि कम से कम एक भाजपा मंत्री ने वैक्सीन की कमी का मुद्दा उठाया है.
इसे भी पढ़ें : कोरोना महामारी: 2 लाख से ज्यादा नए केस, 4,329 मौत
बता दें कि वैक्सीन निर्माताओं को लाइसेंस देने का सुझाव उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल और जगन मोहन रेड्डी सहित कुछ मुख्यमंत्रियों द्वारा भी दिया गया था.