सरगुजा : कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार की रात सौतेले बेटों ने पिता की कुल्हाड़ी और फावड़ा से वारकर हत्या कर दी. हत्या के वक्त उनकी छोटी बहन भी घर में थी. आरोपी नन्नू बखला ने नाबालिग भाई के साथ मिलकर अपनी सगी बहन को भी मारने का प्रयास किया लेकिन उसने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और पूरी रात एक पुलिया के नीचे छिपकर बैठी रही. मंगलवार को हत्या का खुलासा हुआ.
खाने में मछली न मिलने पर घटना को दिया अंजाम: पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है. इनमें से एक आरोपी नाबालिग है. विवाद की वजह मछली थी. सौतेले पिता ने घर में मछली बनाई थी. बेटों को खाने में मछली नहीं दी गई तो वो लोग खुद से लेने लगे. इसी बात को लेकर विवाद हो गया और सौतेले बेटों ने घटना को अंजाम दे दिया.
दूसरी पत्नी के साथ ही रहता था लल्लू बखला: घटना शहर से लगे कोतवाली थाना क्षेत्र के कांति प्रकाशपुर की है. 50 साल के लल्लू बखला के पहली पत्नी की मौत हो चुकी है. पत्नी की मौत के बाद लल्लू बखला गांव की ही विधवा महिला विनीता बखला के साथ उसके घर में वर्षों से रह रहा था. महिला विनीता के भी तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटों के साथ एक बेटी है.
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली की टीम मौके पर पहुंची. पंचनामा बनाने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. घरवालों की निशानदेही पर आरोपियों को तुरंत ही हिरासत में ले लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. -विवेक शुक्ला, एडिशनल एसपी सरगुजा
हत्या करने वाले दो बेटों में से एक नाबालिग: घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजने के साथ ही जांच शुरू की. पुलिस मामले में घेराबंदी कर मृतक के 20 साल के बेटे नन्नू बखला को गिरफ्तार करने के साथ ही नाबालिग को कस्टडी में लिया. आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को जेल और नाबालिग को बाल सम्प्रेक्षण गृह भेज दिया है.