सूरत : सूरत के एक स्कूल की टीचर के द्वारा चार साल की मासूम बच्ची के अपना होमवर्क ठीक से नहीं किए जाने पर दो-चार नहीं बल्कि 35 थप्पड़ मारे जाने का मामला सामने आया है. पूरी घटना क्लासरूम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस संबंध में बच्ची के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
बताया जाता है कि सूरत के पुनागाम इलाके के साधना निकेतन स्कूल में यह घटना हुई. बच्ची के स्कूल से लौटने पर यूनिफॉर्म बदलते समय मां ने देखा की उसके शरीर पर पिटाई के कई निशान थे. इसके बाद बच्ची के पिता हितेशभाई सरवैया और बच्ची की मां धाराबेन सरवैया ने स्कूल जाकर टीचर से पूछा तो उन्होंने बताया कि उसे सिर्फ एक थप्पड़ मारा है. जबकि बच्ची की मां ने कहा कि उनकी बेटी की पीठ पर 35 थप्पड़ मारे गए. इस बारे में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
वहीं बच्ची से उसकी मां के द्वारा पूछे जाने पर उसने बताया कि जशोदा मैडम ने उसे क्लास के अंदर थप्पड़ मारा था. वहीं जब स्कूल प्रशासन ने क्लास के अंदर लगे सीसीटीवी की जांच की तो पता चला कि टीचर ने 35 थप्पड़ मारे थे. वहीं स्कूल के ट्रस्टी नेमुभाई ने बताया कि जब परिवार वालों ने हमें बताया कि ऐसी घटना घटी है तो हमने सीसीटीवी की जांच की. इसमें हमने शिक्षक को लड़की को मारते हुए देखा. इस पर हमने तुरंत शिक्षिका जशोदा खोखरी से इस्तीफा ले लिया है.
मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी दीपक दर्जी ने कहा कि हर स्कूल से आग्रह है कि वे होमवर्क संबंधी नियमों के तहत ही बच्चों को होमवर्क दें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं कापोद्रा पुलिस स्टेशन के पीएसआई एएल पंड्या ने कहा कि फिलहाल प्रारंभिक बयान जारी है. उन्होंने बताया कि माता-पिता शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे थे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें - हरियाणा के सरकारी स्कूल में टीचर ने बच्ची को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल