ETV Bharat / bharat

Surat Accident : ट्रक से रस्सी में बांधकर व्यक्ति को एक किलोमीटर तक घसीटा

गुजरात के सूरत में एक व्यक्ति को ट्रक में रस्सी से बांधकर एक किलोमीटर तक घसीटने की घटना सामने आई है. व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

dragged the person for a kilometer
व्यक्ति को एक किलोमीटर तक घसीटा
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 8:44 PM IST

सूरत: गुजरात के सूरत में एक व्यक्ति को एक किलोमीटर तक ट्रक से घसीटे जाने का मामला सामने आया है. हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना के बारे में बताया जाता है कि सूरत शहर के हजीरा इलाके के मेन हाइवे पर जा रहे ट्रक से बंधी रस्सी से एक व्यक्ति घिसटता हुआ चला जा रहा था. इसे करीब एक किलोमीटर तक घसीटा गया.

हालांकि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन जिस ट्रक से रस्सी के जरिये बंधा हुआ था वह रस्सी करीब आधा किलोमीटर लंबी थी. वहीं इस सड़क से गुजर रहे कार चालक की सूझबूझ से उसकी जान बच सकी. कार चालक ने व्यक्ति को घिसटता हुआ देखकर कार के टायर को रस्सी के ऊपर रख दिया जिससे रस्सी टूट गई. फलस्वरूप रस्सी से बंधकर घिसट रहा व्यक्ति वहीं पर रुक गया जिससे उसकी जान बच गई.

घिसटने की वजह से लहूलुहान हुए व्यक्ति को 108 एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. व्यक्ति के सिर, पैर और हाथ में काफी चोट आई है. फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि व्यक्ति को रस्सी से कैसे बांधा गया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है. घटना के बारे में पता करने के लिए पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

इससे पहले कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रोड रेज की एक घटना में एक व्यक्ति को कार के बोनट पर एक किलोमीटर तक घसीटने का मामला सामने आया था. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें दर्शन नामक एक व्यक्ति को कार पर बैठने के लिए संघर्ष करते हुए देखा जा सकता है, कार को कथित तौर पर प्रियंका नाम की एक महिला चला रही थी. पुलिस के मुताबिक, दर्शन की कार और प्रियंका की कार के बीच ज्ञानभारती मेन रोड पर सुबह टक्कर हो गयी थी. पुलिस के मुताबिक, प्रियंका की कार दर्शन की कार से कथित तौर पर टकरा गई थी, जिसके बाद दर्शन अपनी कार से बाहर आ गया. जब दर्शन ने प्रियंका की कार को रोकने और उसमें सवार लोगों से बात करने की कोशिश की, तो प्रियंका ने कथित तौर पर कार की गति तेज कर दी और वहां से फरार हो गई.

ये भी पढ़ें - Bengaluru Road Rage : महिला ने युवक को कार के बोनट पर घसीटा, पांच गिरफ्तार

सूरत: गुजरात के सूरत में एक व्यक्ति को एक किलोमीटर तक ट्रक से घसीटे जाने का मामला सामने आया है. हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना के बारे में बताया जाता है कि सूरत शहर के हजीरा इलाके के मेन हाइवे पर जा रहे ट्रक से बंधी रस्सी से एक व्यक्ति घिसटता हुआ चला जा रहा था. इसे करीब एक किलोमीटर तक घसीटा गया.

हालांकि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन जिस ट्रक से रस्सी के जरिये बंधा हुआ था वह रस्सी करीब आधा किलोमीटर लंबी थी. वहीं इस सड़क से गुजर रहे कार चालक की सूझबूझ से उसकी जान बच सकी. कार चालक ने व्यक्ति को घिसटता हुआ देखकर कार के टायर को रस्सी के ऊपर रख दिया जिससे रस्सी टूट गई. फलस्वरूप रस्सी से बंधकर घिसट रहा व्यक्ति वहीं पर रुक गया जिससे उसकी जान बच गई.

घिसटने की वजह से लहूलुहान हुए व्यक्ति को 108 एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. व्यक्ति के सिर, पैर और हाथ में काफी चोट आई है. फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि व्यक्ति को रस्सी से कैसे बांधा गया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है. घटना के बारे में पता करने के लिए पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

इससे पहले कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रोड रेज की एक घटना में एक व्यक्ति को कार के बोनट पर एक किलोमीटर तक घसीटने का मामला सामने आया था. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें दर्शन नामक एक व्यक्ति को कार पर बैठने के लिए संघर्ष करते हुए देखा जा सकता है, कार को कथित तौर पर प्रियंका नाम की एक महिला चला रही थी. पुलिस के मुताबिक, दर्शन की कार और प्रियंका की कार के बीच ज्ञानभारती मेन रोड पर सुबह टक्कर हो गयी थी. पुलिस के मुताबिक, प्रियंका की कार दर्शन की कार से कथित तौर पर टकरा गई थी, जिसके बाद दर्शन अपनी कार से बाहर आ गया. जब दर्शन ने प्रियंका की कार को रोकने और उसमें सवार लोगों से बात करने की कोशिश की, तो प्रियंका ने कथित तौर पर कार की गति तेज कर दी और वहां से फरार हो गई.

ये भी पढ़ें - Bengaluru Road Rage : महिला ने युवक को कार के बोनट पर घसीटा, पांच गिरफ्तार

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.