नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए केरल के पत्रकार सिद्दीक कप्पन ने रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. जिस पर आज मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ ने सुनवाई की.
इस दौरान मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने सॉलिसिटर जनरल और उत्तर प्रदेश सरकार से सिद्दीक कप्पन की मेडिकल रिपोर्ट दाखिल करने को कहा और मामले की सुनवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी.
बता दें कि पत्रकार सिद्दीक कप्पन को यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया गया है और वह मथुरा की जेल में बंद हैं. हाल ही में उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें मथुरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
एडीटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (ईजीआई) ने सोमवार को कहा था कि वह केरल के गिरफ्तार पत्रकार सिद्दीकी कप्पन के साथ किए जा रहे अमानवीय व्यवहार की खबरों से बेहद निराश है. गिल्ड ने मांग की कि कप्पन को उचित चिकित्सा देखभाल उपलब्ध कराया जाए और उनके साथ गरिमापूर्ण व्यवहार किया जाना चाहिए.
पत्रकार कप्पन को उत्तर प्रदेश के हाथरस जाते समय गिरफ्तार किया गया था. वह एक दलित युवती के बलात्कार एवं हत्या के मामले को कवर करने जा रहे थे. कप्पन अक्टूबर 2020 से ही हिरासत में हैं.
यह भी पढ़ें- टीकाकरण अभियान के लिए बीड़ी मजदूर ने दान कर दी जीवन भर की कमाई
गिल्ड ने एक बयान में उच्चतम न्यायालय से कप्पन की गिरफ्तारी के संबंध में लंबित रिट याचिका पर तत्काल सुनवाई करने का अनुरोध किया था. बयान में कहा गया था कि उनकी पत्नी ने आरोप लगाया है कि मथुरा के एक अस्पताल में कोविड-19 का इलाज करा रहे कप्पन को बिस्तर से बांधकर रखा गया है और वह न ही भोजन करने में समर्थ हैं और न ही शौचालय का उपयोग कर पा रहे हैं.