नई दिल्ली : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को कोविड-19 महामारी की जानलेवा लहर से जूझ रहे भारत के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा कि मानवता के सामने आई इस वैश्विक चुनौती का हमें मिलकर मुकाबला करना चाहिए.
खान ने एक ट्वीट में कहा कि हमारे पड़ोसी देश और दुनिया में महामारी से पीड़ित सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिये हमारी प्रार्थनाएं उन तक पहुंचे.
उन्होंने ट्विटर पर कहा कि मैं भारत के लोगों के साथ हमारी एकजुटता व्यक्त करना चाहता हूं जो कोविड-19 के खिलाफ खतरनाक लड़ाई लड़ रहे हैं. हमें मानवता के सामने आई इस वैश्विक चुनौती का मिलकर मुकाबला करना चाहिए.
शाह महमूद कुरैशी का बयान
उनका यह ट्वीट पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के कोविड-19 के खिलाफ जंग में भारत के साथ एकजुटता व्यक्त किये जाने के बाद आया. कोविड की व्यापक लहर झेल रहे प्रभावित परिवारों के प्रति कुरैशी ने सहानुभूति भी व्यक्त की.
कुरैशी ने कहा कि कोविड-19 संकट यह याद दिलाता है कि मानवीय मुद्दों पर राजनीति से ऊपर उठकर कदम उठाने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण, जिसने हमारे क्षेत्र में कहर बरपाया है, की मौजूदा लहर के आलोक में हम भारत के लोगों के प्रति समर्थन व्यक्त करते हैं. पाकिस्तान के लोगों की ओर से, मैं भारत में प्रभावित परिवारों के प्रति हार्दिक सहानुभूति प्रकट करता हूं.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस महामारी से निपटने के वास्ते सहयोग के लिए दक्षेस देशों के साथ मिलकर काम कर रहा है.
पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने भी भारत के लोगों के प्रति ऐसी ही संवेदनाएं व्यक्त कीं.
उन्होंने ट्वीट किया कि इस मुश्किल वक्त में हमारी प्रार्थनाएं भारत के साथ हैं, ईश्वर उनके प्रति दयालु रहें और यह मुसीबत का समय जल्द बीत जाए.
पाकिस्तानी नेताओं के ये ट्वीट ऐसे वक्त में आए हैं जब भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दे पर संबंधों में सुधार आ रहा है. 2019 में जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा वापस लेने के भारत सरकार के निर्णय से पाकिस्तान नाराज हो गया था और उसने भारत के साथ कूटनीतिक संबंध घटाते हुए भारतीय उच्चायुक्त को वापस भेज दिया था. पाकिस्तान ने भारत के साथ सारे विमान एवं सड़क संपर्कों को खत्म कर दिया था और व्यापार एवं रेल सेवाएं निलंबित कर दी थीं.
सिंगापुर से ऑक्सीजन कंटेनर लेकर पहुंची भारतीय वायुसेना
भारतीय वायुसेना शनिवार को सिंगापुर से चार क्रायोजेनिक कंटेनर लेकर आई जिनका इस्तेमाल प्राणवायु के परिवहन के लिए किया जाएगा. देश में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के चलते चिकित्सीय ऑक्सीजन की आपूर्ति को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.
वायुसेना के सी-17 विमान से इन कंटेनरों को सिंगापुर से हवाई मार्ग से लाया गया. गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि तरल ऑक्सीजन के भंडारण के लिए 4 क्रायोजेनिक कंटेनर सिंगापुर से लेकर विमान पश्चिम बंगाल के पानागढ़ एअरबेस पर शाम करीब 4.30 बजे पहुंचा.
भारतीय वायुसेना के सी -17 विमान ने शनिवार सुबह तड़के दिल्ली के बाहरी इलाके स्थित हिंडन एअरबेस से सिंगापुर के चांगी हवाईअड्डे के लिए उड़ान भरी.
ताहिर कादरी का बयान
इसी तरह अफ़गानिस्तान के राजदूत ताहिर कादरी ने भारत के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि कोरोना के इस कठिन समय में हम अपने भारतीय के साथ एकजुटता में खड़े हैं. जो इस महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहे हैं. इससे पहले भारत ने विश्व स्तर पर महत्वपूर्ण दवाओं और वैक्सीन देकर मदद की थी.
दुनियाभर के नेताओं भारत के साथ जताई एकजुटता
इसके अलावा दुनियाभर के अनेक नेता ट्वीट के माध्यम से भारत के साथ एकजुटता व्यक्त कर रहे हैं. यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ 8 मई को दोनों पक्षों के बीच डिजिटल शिखर सम्मेलन में महामारी से लड़ाई में संभावित सहयोग के बारे में चर्चा करेंगे.
उन्होंने ट्वीट किया कि यूरोपीय संघ कोविड-19 महामारी के बीच भारत के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है वायरस के खिलाफ लड़ाई सामान्य लड़ाई नहीं है. हम 8 मई को नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा के बीच बैठक के दौरान यूरोपीय संघ-भारत के बीच सहयोग के बारे में चर्चा करेंगे. 16वीं भारत-यूरोपीय संघ शिखर बैठक डिजिटल माध्यम से 8 मई को होगी.