शिवमोग्गा: कर्नाटक मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा पीएफआई और सीएफआई के मामले में हम त्वरित कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस इस पर कार्रवाई कर रही है. इन सभी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने के बाद ये हताश हो गए हैं और समाज में भ्रम पैदा करना चाहते हैं. प्रतिबंधित पीएफआई के उसके सहयोगी सीएफआई में शामिल होने के लिए जिले के शिरलकोप्पा में दीवार पर लिखे जाने के मामले को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया.
इससे पहले कर्नाटक के शिवमोग्गा में सीएफआई के साथ दीवारों को रंगने के संबंध में स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया गया. इससे पहले भी दीवार पर लिखे जाने के संबंध में 25 और 28 नवंबर को शिरलकोप्पा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया था. इस बारे में पुलिस के मुताबिक शिरलकोप्पा में पुराने पेट्रोल स्टेशन के बगल में सीमेंट कंपाउंड, बोवी कॉलोनी की ओर जाने वाले बिजली के खंभे, दीवार और क्रॉस के पास बिजली के खंभे सहित नौ जगहों पर ज्वाइन सीएफआई लिखा हुआ था.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक के बेंगलुरु में तेंदुए का कुत्ते पर हमला, देखें वीडियो
इसे नीले और लाल रंग के स्प्रे पेंट से लिखे गए हैं और साथ में एक स्टार मार्क लगाया गया है. पुलिस ने कहा मामला तब सामने आया जब शिरलकोप्पा पुलिस स्टेशन के कांस्टेबल नागराज गश्त पर थे. मामले सामने आने के बाद पुलिस ने दीवार पर लिखी गई बातों को मिटा दिया गया है. बता दें कि पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया पर केंद्र सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है. दूसरी तरफ प्रतिबंधित संगठनों को लेकर दीवार पर लिखने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं