चंडीगढ़: जानकारी के मुताबिक सुनील जाखड़ ने गृह मंत्री से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं. अनुमान लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी सुनील जाखड़ को राज्यसभा भेजने की तैयारी कर रही है. जिसके चलते यह मीटिंग चल रही है. साथ ही सुनील जाखड़ को पंजाब में भी कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.
जाखड़ हाल ही में बीजेपी में हुए थे शामिल: काबिलेगौर है कि सुनील जाखड़ कुछ ही समय पहले ही कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. इस दौरान उन्होंने हिंदू चेहरा होने के चलते कांग्रेस हाईकमांड पर भेदभाव करने का भी आरोप लगाया था. साथ ही उन्होंने कांग्रेस छोड़ने के लिए अम्बिका सोनी को भी जिम्मेदार ठहराया.
पार्टी से नाराज थे जाखड़: बता दें कि कुछ दिन पहले पार्टी से नाराज चल रहे सुनील जाखड़ ने कांग्रेस छोड़ दी. अपने सभी ओहदों से हटाने पर सुनील जाखड़ ने कहा था कि उनके पास कौन से ओहदे थे जिनसे उन को हटाया गया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन का दिल तोड़ा है.
यह भी पढ़ें- Punjab: बठिंडा के युवक ने पढ़ाई के दौरान बनाया मिनी ट्रैक्टर