ETV Bharat / bharat

दिल्ली की सुंदर नर्सरी को दो यूनेस्को एशिया-प्रशांत पुरस्कार - प्रशांत पुरस्कार

यह दिल्ली के लिए गर्व की बात है. यह निजामुद्दीन में हुमायूं के मकबरे के पास 90 एकड़ में पार्क फैला है. इसमें मुगलकाल की कई ऐतिहासिक इमारतों के साथ ही पेड़-पौधों की 300 प्रजातियां, संगमरमर के फव्वारे, बगीचा और चिड़ियों की 80 प्रजातियां भी हैं.

sunder Nursery
दिल्ली की सुंदर नर्सरी
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 7:59 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की प्रतिष्ठित सुंदर नर्सरी सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के लिए इस साल के यूनेस्को एशिया-प्रशांत पुरस्कार विजेताओं में शामिल है. 90 एकड़ में फैला यह बगीचा सुंदर बागवानी की मिसाल बन गया है. इसके अलावा, केरल के त्रिशूर में गुरुवायूर मंदिर में कूटम्बलम को विशिष्ट श्रेणी में चुना गया है.

यूनेस्को बैंकाक ने कहा कि चीन के हांगकांग एसएआर में लाइ चो वो रूरल कल्चरल लैंडस्केप को अभिनव पुनरुद्धार और नई दिल्ली की ऐतिहासिक सुंदर नर्सरी के परिवर्तनकारी प्रबंधन को सतत विकास के लिए विशिष्ट सम्मान मिला है.

पढ़ें: नायाब है लखनऊ की ऐतिहासिक धरोहर दिलकुशा, पढ़ें खास रिपोर्ट

बयान में कहा गया सुंदर नर्सरी को सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के लिए इस साल के यूनेस्को एशिया-प्रशांत पुरस्कार के तहत उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए भी चुना गया है.

नई दिल्ली: दिल्ली की प्रतिष्ठित सुंदर नर्सरी सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के लिए इस साल के यूनेस्को एशिया-प्रशांत पुरस्कार विजेताओं में शामिल है. 90 एकड़ में फैला यह बगीचा सुंदर बागवानी की मिसाल बन गया है. इसके अलावा, केरल के त्रिशूर में गुरुवायूर मंदिर में कूटम्बलम को विशिष्ट श्रेणी में चुना गया है.

यूनेस्को बैंकाक ने कहा कि चीन के हांगकांग एसएआर में लाइ चो वो रूरल कल्चरल लैंडस्केप को अभिनव पुनरुद्धार और नई दिल्ली की ऐतिहासिक सुंदर नर्सरी के परिवर्तनकारी प्रबंधन को सतत विकास के लिए विशिष्ट सम्मान मिला है.

पढ़ें: नायाब है लखनऊ की ऐतिहासिक धरोहर दिलकुशा, पढ़ें खास रिपोर्ट

बयान में कहा गया सुंदर नर्सरी को सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के लिए इस साल के यूनेस्को एशिया-प्रशांत पुरस्कार के तहत उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए भी चुना गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.