ETV Bharat / bharat

Sun In Punarvashu : जानिए सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन और बुधादित्य राजयोग का 12 राशियों पर प्रभाव

इस समय सूर्य देव मिथुन राशि में बुध के साथ बुधादित्य नाम का राजयोग बना रहे हैं.सूर्य देव 6 जुलाई को पुनर्वसु नक्षत्र में प्रवेश करेंगे.यह गोचर आपके जीवन में कई बदलाव लाने वाला साबित हो सकता है.आइए जानते हैं बुधादित्य राजयोग और नक्षत्र परिवर्तन का 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

sun in punarvashu nakshtra
सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन
author img

By

Published : Jul 2, 2023, 12:02 AM IST

मेष: सूर्य का मिथुन राशि में गोचर मेष राशि के लिए फायदेमंद हो सकता है.नौकरीपेशा लोगों को अपना टैलेंट दिखाने का अवसर मिलेगा,आपको नौकरी में उन्नति भी मिल सकती है.पिता से भी संबंध अच्छे होंगे.निवेश संबंधी कोई निर्णय भी ले सकते हैं.उपाय:गायत्री चालीसा का पाठ करें.

वृषभ:

मिथुन संक्रांति यानी सूर्य के मिथुन राशि में जाने से एक महीने तक आप परिवार के लोगों के साथ ज्यादा समय बिताएंगे.आंखों की कोई समस्या भी हो सकती है.वाहन आदि का उपयोग भी ध्यान से करें.उपाय:रविवार का उपवास रखकर सूर्य की आराधना करें.

मिथुन:

सूर्य अब एक महीने तक आपकी राशि में रहेंगे.यह एक महीने तक का समय आप आत्मविश्वास से भरे रह सकते हैं.हालांकि जीवनसाथी के साथ आपके विचार नहीं मिलेंगे.बिजनेस पार्टनर के साथ भी कोई बहस हो सकती है.उपाय:गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करें.

कर्क:

सूर्य के मिथुन राशि में गोचर के दौरान धन संग्रह करने में आपकी रुचि बढ़ेगी.पैतृक संपत्ति से जुड़ा कोई विवाद हल होने की संभावना होगी.आप कुछ नया करने की योजना भी बनाएंगे. उपाय:रोजाना सूर्य को जल में कुमकुम मिलाकर अर्घ्य दें.

सिंह:

सूर्य का मिथुन राशि में जाना सिंह राशि के लोगों के लिए सामान्य से अच्छा रहेगा.कई बड़े अधिकारियों से भी आपके संपर्क बनेंगे.इस दौरान आपको समाज में काफी सम्मान मिलेगा.नए दोस्त भी बनेंगे.उपाय:सूर्य के बारह पवित्र नामों का जाप रोजाना करें.

कन्या:

सूर्य के मिथुन राशि में परिवर्तन से एक महीने तक का समय आप थोड़ा संभलकर रहें.नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय अच्छा रहेगा.कुछ लोगों को रोजगार के नए साधन भी मिल सकते हैं.स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा.उपाय: शिव पंचाक्षर मंत्र का जाप करें और सूर्य को अर्घ्य दें.

तुला:

सूर्य का मिथुन राशि में गोचर आपके पराक्रम में वृद्धि करेगा.ज्यादा सफलता के लिए आपको ज्यादा मेहनत करना होगा.यात्रा की योजना भी बन सकती है. इस गोचर में पिता की सलाह आपके लिए काम आएगी.उपाय:सूर्याष्टक का पाठ करना आपके लिए लाभदायक होगा.

वृश्चिक:

सूर्य का मिथुन राशि में जाना आपके लिए थोड़ा चिंताजनक हो सकता है.इस पूरे एक महीने तक आप वाहन या इलेक्ट्रिक चीजों का इस्तेमाल बेहद ध्यान से करें.ससुराल पक्ष के लोगों से भी बेहद सावधानी से बात करें. उपाय: भगवान सूर्य को रोजाना जल का अर्घ्य दें.दुर्गा चालीसा का पाठ करें.

धनु:

मिथुन संक्रांति से एक महीने तक का समय आपके लिए विवाद लेकर आ सकता है.जीवनसाथी या बिजनेस पार्टनर के साथ आपके विचार नहीं मिलेंगे.इस दौरान आपको धैर्य रखना चाहिए.अपने विचार दूसरों पर थोपने से बचें.उपाय:रविवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करें और गुड़ दान करें.

मकर:

सूर्य के राशि परिवर्तन से एक महीने तक आपको कोर्ट कचहरी के काम में सफलता मिल सकती है.इस दौरान विरोधियों पर आप भारी रहेंगे. आपको स्वास्थ्य लाभ भी होगा.हालांकि नौकरीपेशा लोगों को भी अधिक मेहनत करना होगी.उपाय: रोजाना आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.

कुंभ:

सूर्य का मिथुन राशि में जाना कुंभ राशि के लोगों के लिए सामान्य रहेगा.इस पूरे महीने शिक्षा और संतान संबंधी चिंता रह सकती है.प्रेम संबंधों में अहंकार आपको नुकसान दे सकता है.उपाय: रोजाना सूर्य को कुमकुम मिलाकर अर्घ्य दें.

मीन:

सूर्य का मिथुन राशि में गोचर आपके लिए संतोषजनक रहेगा.घर के कई महत्वपूर्ण काम आपको करना पड़ सकते हैं.माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा.कोई नया वाहन खरीदने की योजना बना सकते हैं.फिर भी महीने के आखिरी में कुछ चिंताएं आपको परेशान करेंगी.उपाय: रोजाना पिता का आशीर्वाद लें.

ये भी पढ़ें

Bhanu Saptami : बहुत ही शुभ दिन है भानु सप्तमी , सुख-सम्मान के लिए करें सूर्य देव की पूजा

हनुमान जी का देवत्व है पूजनीय और जीवन चरित्र अनुकरणीय

मेष: सूर्य का मिथुन राशि में गोचर मेष राशि के लिए फायदेमंद हो सकता है.नौकरीपेशा लोगों को अपना टैलेंट दिखाने का अवसर मिलेगा,आपको नौकरी में उन्नति भी मिल सकती है.पिता से भी संबंध अच्छे होंगे.निवेश संबंधी कोई निर्णय भी ले सकते हैं.उपाय:गायत्री चालीसा का पाठ करें.

वृषभ:

मिथुन संक्रांति यानी सूर्य के मिथुन राशि में जाने से एक महीने तक आप परिवार के लोगों के साथ ज्यादा समय बिताएंगे.आंखों की कोई समस्या भी हो सकती है.वाहन आदि का उपयोग भी ध्यान से करें.उपाय:रविवार का उपवास रखकर सूर्य की आराधना करें.

मिथुन:

सूर्य अब एक महीने तक आपकी राशि में रहेंगे.यह एक महीने तक का समय आप आत्मविश्वास से भरे रह सकते हैं.हालांकि जीवनसाथी के साथ आपके विचार नहीं मिलेंगे.बिजनेस पार्टनर के साथ भी कोई बहस हो सकती है.उपाय:गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करें.

कर्क:

सूर्य के मिथुन राशि में गोचर के दौरान धन संग्रह करने में आपकी रुचि बढ़ेगी.पैतृक संपत्ति से जुड़ा कोई विवाद हल होने की संभावना होगी.आप कुछ नया करने की योजना भी बनाएंगे. उपाय:रोजाना सूर्य को जल में कुमकुम मिलाकर अर्घ्य दें.

सिंह:

सूर्य का मिथुन राशि में जाना सिंह राशि के लोगों के लिए सामान्य से अच्छा रहेगा.कई बड़े अधिकारियों से भी आपके संपर्क बनेंगे.इस दौरान आपको समाज में काफी सम्मान मिलेगा.नए दोस्त भी बनेंगे.उपाय:सूर्य के बारह पवित्र नामों का जाप रोजाना करें.

कन्या:

सूर्य के मिथुन राशि में परिवर्तन से एक महीने तक का समय आप थोड़ा संभलकर रहें.नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय अच्छा रहेगा.कुछ लोगों को रोजगार के नए साधन भी मिल सकते हैं.स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा.उपाय: शिव पंचाक्षर मंत्र का जाप करें और सूर्य को अर्घ्य दें.

तुला:

सूर्य का मिथुन राशि में गोचर आपके पराक्रम में वृद्धि करेगा.ज्यादा सफलता के लिए आपको ज्यादा मेहनत करना होगा.यात्रा की योजना भी बन सकती है. इस गोचर में पिता की सलाह आपके लिए काम आएगी.उपाय:सूर्याष्टक का पाठ करना आपके लिए लाभदायक होगा.

वृश्चिक:

सूर्य का मिथुन राशि में जाना आपके लिए थोड़ा चिंताजनक हो सकता है.इस पूरे एक महीने तक आप वाहन या इलेक्ट्रिक चीजों का इस्तेमाल बेहद ध्यान से करें.ससुराल पक्ष के लोगों से भी बेहद सावधानी से बात करें. उपाय: भगवान सूर्य को रोजाना जल का अर्घ्य दें.दुर्गा चालीसा का पाठ करें.

धनु:

मिथुन संक्रांति से एक महीने तक का समय आपके लिए विवाद लेकर आ सकता है.जीवनसाथी या बिजनेस पार्टनर के साथ आपके विचार नहीं मिलेंगे.इस दौरान आपको धैर्य रखना चाहिए.अपने विचार दूसरों पर थोपने से बचें.उपाय:रविवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करें और गुड़ दान करें.

मकर:

सूर्य के राशि परिवर्तन से एक महीने तक आपको कोर्ट कचहरी के काम में सफलता मिल सकती है.इस दौरान विरोधियों पर आप भारी रहेंगे. आपको स्वास्थ्य लाभ भी होगा.हालांकि नौकरीपेशा लोगों को भी अधिक मेहनत करना होगी.उपाय: रोजाना आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.

कुंभ:

सूर्य का मिथुन राशि में जाना कुंभ राशि के लोगों के लिए सामान्य रहेगा.इस पूरे महीने शिक्षा और संतान संबंधी चिंता रह सकती है.प्रेम संबंधों में अहंकार आपको नुकसान दे सकता है.उपाय: रोजाना सूर्य को कुमकुम मिलाकर अर्घ्य दें.

मीन:

सूर्य का मिथुन राशि में गोचर आपके लिए संतोषजनक रहेगा.घर के कई महत्वपूर्ण काम आपको करना पड़ सकते हैं.माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा.कोई नया वाहन खरीदने की योजना बना सकते हैं.फिर भी महीने के आखिरी में कुछ चिंताएं आपको परेशान करेंगी.उपाय: रोजाना पिता का आशीर्वाद लें.

ये भी पढ़ें

Bhanu Saptami : बहुत ही शुभ दिन है भानु सप्तमी , सुख-सम्मान के लिए करें सूर्य देव की पूजा

हनुमान जी का देवत्व है पूजनीय और जीवन चरित्र अनुकरणीय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.