ETV Bharat / bharat

Sun in Libra : नीच राशि में सूर्यदेव के प्रवेश से ये राशियां रहें सावधान

तुला संक्रान्ति 17 अक्टूबर सूर्य राशि परिवर्तन के दिन सूर्य उदय होने से पहले स्नान आदि करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें. अर्घ्य देते समय सूर्यदेव की ओर न देखकर जल प्रवाह में सूर्य की किरणों की ओर देखें. अक्षत, गुड़, गंगाजल और कुमकुम के साथ तांबे के लोटे से अर्घ्य अर्पित करें. अर्घ्य देने के पश्चात सूर्यदेव से अपनी गलतियों की क्षमा मांगनी चाहिए. आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. सूर्य ग्रह पद, पिता, प्रतिष्ठा, मान-सम्मान, आंखो तथा हड्डियों आदि के करक हैं. सूर्य ग्रह के तुला राशि में भ्रमण का सभी राशियों पर क्या असर पड़ेगा, आइए जानते हैं. Diwali celebration . Tula shankranti 2022 rashifal. Surya rashi parivartan. Sun transit in Libra 17 October 2022.

surya rashi parivartan prediction with remedies sun transit in virgo 17 september 2022
तुला संक्रान्ति 17 अक्टूबर सूर्य राशि परिवर्तन
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 12:01 AM IST

Updated : Oct 24, 2022, 11:31 AM IST

सूर्यदेव लगभग 30 दिन तक एक ही राशि में संचरण करते हैं. वर्तमान में ग्रहों के राजा सूर्य ग्रह कन्या राशि में भ्रमण कर रहे हैं. सूर्य 17 अक्टूबर 2022 को तुला राशि (Tula shankranti 2022) में प्रवेश करेंगे. तुला संक्रान्ति 17 अक्टूबर सूर्य राशि परिवर्तन के साथ ही सूर्य कालपुरुष की कुंडली में 7वें भाव में गोचर करेंगे. आइये जानते हैं , सूर्य के तुला राशि (Sun transit in Libra 17 October 2022) में गोचर का राशियों पर असर. Surya rashi parivartan prediction with remedies . Diwali celebration . Sun transit effect .

मेष

आज सूर्य तुला राशि में प्रवेश करेंगे. आपके और आपके जीवनसाथी के बीच मतभेद की स्थितियां हो सकती है. एक महीने तक लगातार आपकी आर्थिक स्थिति औसत रहेगी खर्चा ज्यादा होगा. इस दौरान आप यात्रा भी कर सकते हैं. उपाय - रोजाना आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.

वृषभ

सूर्य राशि परिवर्तन वृषभ राशि के जातकों के लिए उत्तम रहेगा. इस दौरान शत्रुओं पर आपकी जीत होगी. कोई पुराना रोग दूर होगा. विदेश से जुड़े कामों सावधानी रखें. उपाय- किसी जरूरतमंद व्यक्ति को गेहूं का दान करें.

मिथुन

मिथुन राशि के जातकों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन अच्छा रहेगा. उच्च शिक्षा में आप उन्नति करेंगे. नया वाहन खरीदने का योग रहेगा. प्रेम जीवन में ध्यान रखें. मान सम्मान बना रहेगा. उपाय- कुमकुम मिलाकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दें.

कर्क

कर्क राशि के लिए सूर्य का तुला राशि में जाना ज्यादा परेशानीभरा तो नहीं रहेगा, लेकिन नौकरी में आपको स्थानांतरण का सामना करना पड़ सकता है. माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. उपाय- सूर्याष्टक का पाठ करें.

सिंह

सूर्य अब तुला राशि में प्रवेश करेंगे. यह समय आपके पराक्रम में वृद्धि का होगा. आपका भाग्य भी आपका साथ देगा. भाई-बहनों का सहयोग मिल सकता है. यात्राओं में आपको ध्यान रखने की जरूरत है. उपाय- रोजाना गायत्री चालीसा का पाठ करें.

कन्या

सूर्य का तुला राशि में जाना आपके लिए सामान्य ही रहेगा. आपको कुटुंबजनों से मिलने का कार्यक्रम बन सकता है. आपकी वाणी में उग्रता रहेगी. बहुत दिनों से रूके काम पूरे हो सकेंगे. उपाय- भगवान सूर्य को अर्घ्य दें.

तुला

सूर्य आज से आपकी राशि में रहेंगे. इस महीने आप लोगों को अहंकारी लग सकते हैं. जीवनसाथी और बिजनेस पार्टनर के साथ आपके मतभेद हो सकते हैं. उपाय- प्रतिदिन भगवान शिव का जलाभिषेक करें और गरीबों को गेहूं दान करें.

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के लिए सूर्य का तुला राशि में गोचर अच्छा रहने वाला है. शत्रुओं से आपकी जीत होगी. हालांकि लोन लेने से इस महीने बचें. स्वास्थ्य का काफी ध्यान रखें. उपाय- सूर्याष्टक का पाठ करें.

धनु

धनु राशि के लिए सूर्य का तुला राशि में जाना अच्छा रहेगा. आपका समाज में रुतबा बढ़ेगा. आय और व्यय में बैलेंस बना रहेगा. कुछ नया खरीदने की योजना बना सकते हैं. उपाय- गायत्री मंत्र का जाप आपके लिए अच्छा रहेगा.

मकर

सूर्य का तुला राशि में गोचर मकर राशि सामान्य रहेगा. पिता और माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. नौकरी में उन्नति होगी, लेकिन लालच में आकर कोई नुकसान कर सकते हैं. उपाय - माता-पिता के चरण छूकर दिन की शुरुआत करें.

कुंभ

तुला संक्रांति के बाद एक महीने का समय आपके लिए भाग्योदय कारक होगा. आपका पराक्रम भी बढ़ेगा और किसी मांगलिक कार्य या धार्मिक यात्रा पर भी जाना हो सकता है. उपाय - हर रविवार उपवास करें और गाय को गुड़ खिलाएं.

मीन

सूर्य का तुला राशि में जाना बेहद थोड़ा मुश्किल भरा रह सकता है. वाहन चलाने में आपको विशेष ध्यान रखना होगा. इस दौरान मौन रहकर विवादों को टालने का प्रयास करें. उपाय - सूर्याष्टक का पाठ करें. Tula shankranti 2022 rashifal. Surya rashi parivartan. Sun transit in Libra 17 October 2022 .

Lord Sun Worship: करें ग्रहों के राजा सूर्य देव की पूजा मिलेगी सुख-समृद्धि और मान-सम्मान

सूर्यदेव लगभग 30 दिन तक एक ही राशि में संचरण करते हैं. वर्तमान में ग्रहों के राजा सूर्य ग्रह कन्या राशि में भ्रमण कर रहे हैं. सूर्य 17 अक्टूबर 2022 को तुला राशि (Tula shankranti 2022) में प्रवेश करेंगे. तुला संक्रान्ति 17 अक्टूबर सूर्य राशि परिवर्तन के साथ ही सूर्य कालपुरुष की कुंडली में 7वें भाव में गोचर करेंगे. आइये जानते हैं , सूर्य के तुला राशि (Sun transit in Libra 17 October 2022) में गोचर का राशियों पर असर. Surya rashi parivartan prediction with remedies . Diwali celebration . Sun transit effect .

मेष

आज सूर्य तुला राशि में प्रवेश करेंगे. आपके और आपके जीवनसाथी के बीच मतभेद की स्थितियां हो सकती है. एक महीने तक लगातार आपकी आर्थिक स्थिति औसत रहेगी खर्चा ज्यादा होगा. इस दौरान आप यात्रा भी कर सकते हैं. उपाय - रोजाना आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.

वृषभ

सूर्य राशि परिवर्तन वृषभ राशि के जातकों के लिए उत्तम रहेगा. इस दौरान शत्रुओं पर आपकी जीत होगी. कोई पुराना रोग दूर होगा. विदेश से जुड़े कामों सावधानी रखें. उपाय- किसी जरूरतमंद व्यक्ति को गेहूं का दान करें.

मिथुन

मिथुन राशि के जातकों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन अच्छा रहेगा. उच्च शिक्षा में आप उन्नति करेंगे. नया वाहन खरीदने का योग रहेगा. प्रेम जीवन में ध्यान रखें. मान सम्मान बना रहेगा. उपाय- कुमकुम मिलाकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दें.

कर्क

कर्क राशि के लिए सूर्य का तुला राशि में जाना ज्यादा परेशानीभरा तो नहीं रहेगा, लेकिन नौकरी में आपको स्थानांतरण का सामना करना पड़ सकता है. माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. उपाय- सूर्याष्टक का पाठ करें.

सिंह

सूर्य अब तुला राशि में प्रवेश करेंगे. यह समय आपके पराक्रम में वृद्धि का होगा. आपका भाग्य भी आपका साथ देगा. भाई-बहनों का सहयोग मिल सकता है. यात्राओं में आपको ध्यान रखने की जरूरत है. उपाय- रोजाना गायत्री चालीसा का पाठ करें.

कन्या

सूर्य का तुला राशि में जाना आपके लिए सामान्य ही रहेगा. आपको कुटुंबजनों से मिलने का कार्यक्रम बन सकता है. आपकी वाणी में उग्रता रहेगी. बहुत दिनों से रूके काम पूरे हो सकेंगे. उपाय- भगवान सूर्य को अर्घ्य दें.

तुला

सूर्य आज से आपकी राशि में रहेंगे. इस महीने आप लोगों को अहंकारी लग सकते हैं. जीवनसाथी और बिजनेस पार्टनर के साथ आपके मतभेद हो सकते हैं. उपाय- प्रतिदिन भगवान शिव का जलाभिषेक करें और गरीबों को गेहूं दान करें.

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के लिए सूर्य का तुला राशि में गोचर अच्छा रहने वाला है. शत्रुओं से आपकी जीत होगी. हालांकि लोन लेने से इस महीने बचें. स्वास्थ्य का काफी ध्यान रखें. उपाय- सूर्याष्टक का पाठ करें.

धनु

धनु राशि के लिए सूर्य का तुला राशि में जाना अच्छा रहेगा. आपका समाज में रुतबा बढ़ेगा. आय और व्यय में बैलेंस बना रहेगा. कुछ नया खरीदने की योजना बना सकते हैं. उपाय- गायत्री मंत्र का जाप आपके लिए अच्छा रहेगा.

मकर

सूर्य का तुला राशि में गोचर मकर राशि सामान्य रहेगा. पिता और माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. नौकरी में उन्नति होगी, लेकिन लालच में आकर कोई नुकसान कर सकते हैं. उपाय - माता-पिता के चरण छूकर दिन की शुरुआत करें.

कुंभ

तुला संक्रांति के बाद एक महीने का समय आपके लिए भाग्योदय कारक होगा. आपका पराक्रम भी बढ़ेगा और किसी मांगलिक कार्य या धार्मिक यात्रा पर भी जाना हो सकता है. उपाय - हर रविवार उपवास करें और गाय को गुड़ खिलाएं.

मीन

सूर्य का तुला राशि में जाना बेहद थोड़ा मुश्किल भरा रह सकता है. वाहन चलाने में आपको विशेष ध्यान रखना होगा. इस दौरान मौन रहकर विवादों को टालने का प्रयास करें. उपाय - सूर्याष्टक का पाठ करें. Tula shankranti 2022 rashifal. Surya rashi parivartan. Sun transit in Libra 17 October 2022 .

Lord Sun Worship: करें ग्रहों के राजा सूर्य देव की पूजा मिलेगी सुख-समृद्धि और मान-सम्मान

Last Updated : Oct 24, 2022, 11:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.