सुल्तानपुर : शिक्षक नेता निजाम खान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक पोस्ट फारवर्ड करना महंगा पड़ गया है. हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व मंडल अध्यक्ष की तहरीर पर कोतवाली नगर में उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है. नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर विवेचना की जा रही है.
हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व मंडल अध्यक्ष आशीष सिंह की तहरीर के अनुसार वॉट्सऐप पर एक ग्रुप पर है 'समाजसेवा करना मानवता है.' इस ग्रुप में शिक्षक नेता निजाम खान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक फोटो अपने नंबर से पोस्ट की है. आशीष सिंह ने लिखा कि उनकी इस पोस्ट से हिंदू जनमानस और साधु संतों में रोष व्याप्त है. एडिटेड फोटो में सीएम योगी को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पैर छूते हुए दर्शाया गया है. सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को शिक्षक नेता की तरफ से वायरल किया गया है.
आशीष सिंह की तहरीर का संज्ञान में लेते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने तत्काल विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करना शुरू कर दिया है. नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय से मिलकर तहरीर दी गई है. जिसे संज्ञान लेकर कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. निजाम खान पर भारतीय दंड संहिता 1980 के तहत 505 (2) के तहत केस दर्ज हुआ है. पुलिस अब मामले में विवेचना कर रही है. वहीं शिक्षक नेता पर एफआईआर के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. नगर कोतवाल सुल्तानपुर राम आशीष उपाध्याय का कहना है कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का एडिटेड फोटो वायरल करना गंभीर अपराध है. आशीष सिंह की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साक्ष्यों के आधार पर विवेचना की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. आवश्यकता पड़ने पर गिरफ्तारी की कार्रवाई भी अपनाई जाएगी.
यह भी पढ़ें : Varanasi में बिजली कर्मचारियों ने 36 घण्टे का किया कार्य बहिष्कार, दी ये चेतावनी