ETV Bharat / bharat

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पंच तत्व में विलीन,अंतिम दर्शन के लिए उमड़े समर्थक - हनुमानगढ़ मे हुआ गोगमेड़ी का अंतिम संस्कार

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके पैतृक गांव में अत्येष्टि दी गई. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार (5 दिसंबर) को जयपुर के श्यामनगर में दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पंच तत्व में विलीन
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पंच तत्व में विलीन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 7, 2023, 10:22 PM IST

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पंच तत्व में विलीन

हनुमानगढ़. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का गुरुवार को उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले बुधवार रात को सुखदेव सिंह की पार्थिव देह का पोस्टमार्टम किया गया था. इसके बाद शव को अंतिम दर्शनों के लिए जयपुर में राजपूत सभा भवन रखा गया और फिर अलग-अलग जिलों से होते हुए अंतिम यात्रा उनके पैतृक गांव पहुंची.

सुखदेव सिंह का हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई . इस समय भारी पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी. गोगामेड़ी के अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे. सुरक्षा व्यवस्था के लिए श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़, बीकानेर और चूरू जिलों की पुलिस लगाई गई थी. बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश खुद सुरक्षा को लेकर व्यवस्था संभाले हुए थे.

पढ़ें:सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के दोनों हत्यारों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित

अंतिम संस्कार में भी हुई नारेबाजी: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की अंतिम यात्रा के दौरान उनके समर्थक भारी संख्या में पहुंचे. इस बीच लगातार सुखदेव सिंह के अमर रहने के नारे लगे और उनके हत्यारों को फांसी की सजा मांग गूंज रही थी. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के भाई श्रवण सिंह ने कहा कि वह बार-बार सुरक्षा की मांग करते रहे, लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई. अगर वक्त रहते सुरक्षा प्रदान की गई होती, तो आज यह दिन नहीं आता. उन्होंने कहा कि अब सरकार परिजनों को सुरक्षा प्रदान करे. सुखदेव सिंह गोगामेडी की बड़ी बेटी उर्वशी ने कहा कि वह अपने पापा के सपनों को पूरा करेगी. उसने कहा कि उसके पिता ने उसे बेटों की तरह पाला है और अब वह अपने पिता की तरह समाज सेवा के काम करेगी.

पढ़ें:सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामला, डीडवाना में एक युवक को पुलिस ने लिया हिरासत में

जयपुर में दिया गया था हत्याकांड को अंजाम: मंगलवार को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को बदमाशों ने जयपुर के श्याम नगर इलाके में उनके घर में घुसकर अंजाम दिया था, जिसके बाद प्रदेशभर में राजपूत समाज की ओर से विरोध-प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर नोहर विधायक अमित चाचान ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का निधन प्रदेश के लिए एक बड़ी क्षति है और वह उम्मीद करते हैं कि जिन मांगों पर सहमति बनी है, वह जल्द पूरी होंगी. वहीं सादुलपुर से बसपा विधायक मनोज न्यांगली ने भी इस दौरान कहा कि न्यायिक जांच के जरिए इस मामले में दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि परिजनों को सरकार से मिले आश्वासन के मुताबिक सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी.

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पंच तत्व में विलीन

हनुमानगढ़. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का गुरुवार को उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले बुधवार रात को सुखदेव सिंह की पार्थिव देह का पोस्टमार्टम किया गया था. इसके बाद शव को अंतिम दर्शनों के लिए जयपुर में राजपूत सभा भवन रखा गया और फिर अलग-अलग जिलों से होते हुए अंतिम यात्रा उनके पैतृक गांव पहुंची.

सुखदेव सिंह का हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई . इस समय भारी पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी. गोगामेड़ी के अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे. सुरक्षा व्यवस्था के लिए श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़, बीकानेर और चूरू जिलों की पुलिस लगाई गई थी. बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश खुद सुरक्षा को लेकर व्यवस्था संभाले हुए थे.

पढ़ें:सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के दोनों हत्यारों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित

अंतिम संस्कार में भी हुई नारेबाजी: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की अंतिम यात्रा के दौरान उनके समर्थक भारी संख्या में पहुंचे. इस बीच लगातार सुखदेव सिंह के अमर रहने के नारे लगे और उनके हत्यारों को फांसी की सजा मांग गूंज रही थी. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के भाई श्रवण सिंह ने कहा कि वह बार-बार सुरक्षा की मांग करते रहे, लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई. अगर वक्त रहते सुरक्षा प्रदान की गई होती, तो आज यह दिन नहीं आता. उन्होंने कहा कि अब सरकार परिजनों को सुरक्षा प्रदान करे. सुखदेव सिंह गोगामेडी की बड़ी बेटी उर्वशी ने कहा कि वह अपने पापा के सपनों को पूरा करेगी. उसने कहा कि उसके पिता ने उसे बेटों की तरह पाला है और अब वह अपने पिता की तरह समाज सेवा के काम करेगी.

पढ़ें:सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामला, डीडवाना में एक युवक को पुलिस ने लिया हिरासत में

जयपुर में दिया गया था हत्याकांड को अंजाम: मंगलवार को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को बदमाशों ने जयपुर के श्याम नगर इलाके में उनके घर में घुसकर अंजाम दिया था, जिसके बाद प्रदेशभर में राजपूत समाज की ओर से विरोध-प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर नोहर विधायक अमित चाचान ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का निधन प्रदेश के लिए एक बड़ी क्षति है और वह उम्मीद करते हैं कि जिन मांगों पर सहमति बनी है, वह जल्द पूरी होंगी. वहीं सादुलपुर से बसपा विधायक मनोज न्यांगली ने भी इस दौरान कहा कि न्यायिक जांच के जरिए इस मामले में दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि परिजनों को सरकार से मिले आश्वासन के मुताबिक सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.