चंडीगढ़: पंजाब में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दल एक के बाद एक अलग-अलग एलान कर रहे हैं. कभी दलित उप मुख्यमंत्री तो कभी 300 यूनिट बिजली बिल माफ. इस बीच शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने भी बड़ा एलान किया है.
अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल (Sukhbir Badal) ने आज अपने ट्विटर हैंडल पर घोषणा की कि 'यदि 2022 के विधानसभा चुनाव में अकाली-बसपा की सरकार बनती है तो किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. परिवार के सभी बच्चों को पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई मुफ़्त दी जाएगी. इसके अलावा पूरे परिवार को स्वास्थ्य बीमा भी दिया जाएगा.'
उल्लेखनीय है कि किसान सात महीने से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. इस दौरान कई किसानों की मौत हो चुकी है. किसान दिल्ली की सरहद पर बैठे हैं और केंद्र सरकार पर दबाव बनाकर कानून को निरस्त करना चाहते हैं.
गौरतलब है कि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल केंद्र सरकार से बराबर किसानों से बिना शर्त वार्ता करने की अपील कर रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने कहा था कि किसानों की मांगों को खारिज कर उनके घावों पर 'नमक छिड़कने' के बजाय कृषि मंत्री को उनसे बिना शर्त बातचीत करनी चाहिए.
पढ़ें- उधार मांगिए या खरीदिए, 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें : सुखबीर बादल