ETV Bharat / bharat

कॉनमैन सुकेश ने 'AAP' मंत्री पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- सुरक्षा के लिए दिये 10 करोड़ रुपये - कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर

सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल से दिल्ली के LG को पत्र लिखा जिसमें सत्येंद्र जैन और DG जेल पर धमकी-दबाव का आरोप लगाया है. पत्र में उनके वकील द्वारा पुष्टि की गई है कि उन्होंने दावा किया कि वे जैन को 2015 से जानते हैं और उन्हें जबरदस्ती 10 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी और 12.50 करोड़ रुपये डीजी जेल को देने के लिए मजबूर किया गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 1:32 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल के सामने कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने चिट्ठी के जरिये आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए आप नेता सत्येंद्र जैन को दस करोड़ रुपये बतौर प्रोटेक्शन मनी दिये हैं. उन्होंने डीजी जेल पर धमकी-दबाव का आरोप लगाया है. सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल से दिल्ली के LG को पत्र लिखा जिसमें सत्येंद्र जैन और DG जेल पर धमकी-दबाव का आरोप लगाया है. पत्र में उनके वकील द्वारा पुष्टि की गई है कि उन्होंने दावा किया कि वे जैन को 2015 से जानते हैं और उन्हें जबरदस्ती 10 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी और 12.50 करोड़ रुपये डीजी जेल को देने के लिए मजबूर किया गया था.

उपराज्यपाल ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और इसकी जांच कराने का फैसला किया है. हालांकि, सत्येंद्र जैन अभी तिहाड़ जेल है और अब तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में कहा कि मोरबी में ब्रिज गिरने की घटना कल से एक दिन पहले हुई, सभी टीवी चैनलों ने इस मुद्दे को उठाया लेकिन आज यह गायब हो गया और सुकेश चंद्रशेखर के आरोप सामने आ गए. क्या यह मोरबी से ध्यान हटाने के लिए रची गई पूरी तरह से एक काल्पनिक कहानी नहीं लगती?

मिली जानकारी के मुताबिक, सुकेश चंद्रशेखर की तरफ से उसके वकील ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र सौंपा है. इस पत्र में सुकेश ने कहा कि उसे कई बार जान से मारने की धमकियां दी गई हैं, जिसकी वजह से उसने तिहाड़ में प्रोटेक्शन मनी दी है. बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं. सत्येंद्र जैन पर सुकेश चंद्रशेखर का आरोप है कि डीजी जेल से उसे धमकी दिलवाई गई थी.

नई दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल के सामने कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने चिट्ठी के जरिये आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए आप नेता सत्येंद्र जैन को दस करोड़ रुपये बतौर प्रोटेक्शन मनी दिये हैं. उन्होंने डीजी जेल पर धमकी-दबाव का आरोप लगाया है. सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल से दिल्ली के LG को पत्र लिखा जिसमें सत्येंद्र जैन और DG जेल पर धमकी-दबाव का आरोप लगाया है. पत्र में उनके वकील द्वारा पुष्टि की गई है कि उन्होंने दावा किया कि वे जैन को 2015 से जानते हैं और उन्हें जबरदस्ती 10 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी और 12.50 करोड़ रुपये डीजी जेल को देने के लिए मजबूर किया गया था.

उपराज्यपाल ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और इसकी जांच कराने का फैसला किया है. हालांकि, सत्येंद्र जैन अभी तिहाड़ जेल है और अब तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में कहा कि मोरबी में ब्रिज गिरने की घटना कल से एक दिन पहले हुई, सभी टीवी चैनलों ने इस मुद्दे को उठाया लेकिन आज यह गायब हो गया और सुकेश चंद्रशेखर के आरोप सामने आ गए. क्या यह मोरबी से ध्यान हटाने के लिए रची गई पूरी तरह से एक काल्पनिक कहानी नहीं लगती?

मिली जानकारी के मुताबिक, सुकेश चंद्रशेखर की तरफ से उसके वकील ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र सौंपा है. इस पत्र में सुकेश ने कहा कि उसे कई बार जान से मारने की धमकियां दी गई हैं, जिसकी वजह से उसने तिहाड़ में प्रोटेक्शन मनी दी है. बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं. सत्येंद्र जैन पर सुकेश चंद्रशेखर का आरोप है कि डीजी जेल से उसे धमकी दिलवाई गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.