नई दिल्ली: सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार को एक्ट्रेस-डांसर नोरा फतेही दिल्ली में ईओडब्ल्यू ऑफिस (Nora fatehi at eow delhi police) पहुंचीं. इससे पहले कल यानी बुधवार को बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से करीब 8 घंटे पूछताछ हुई थी. इसके बाद अभिनेत्री नोरा फतेही को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया था. दोपहर करीब 1 बजे आर्थिक अपराध शाखा कार्यालय पहुंची नोरा फतेही से दिल्ली पुलिस ने 5 घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान उनका सामना पिंकी ईरानी से भी कराया गया. नोरा फतेही से दिल्ली पुलिस ने सुकेश चंद्रशेखर से संबंध व मुलाकात को लेकर सवाल पूछे.
बता दें, नोरा फतेही व जैकलिन फर्नांडीस को पिंकी ईरानी ने ही सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाया था. सुकेश ने दोनों अभिनेत्रियों को महंगी कारें वह तोहफे उपहार के तौर पर दिए. इस मामले में नोरा फतेही से प्रवर्तन निदेशालय भी पहले पूछताछ कर चुका है. बुधवार को पुलिस ने इस दौरान जैकलिन का सामना आरोपित पिंकी ईरानी से भी कराया था. गौरतलब है कि चंद्रशेखर को फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह सहित कुछ हाई-प्रोफाइल लोगों से कथित तौर पर धोखाधड़ी और जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
यह भी पढ़ें-200 करोड़ रुपए की रंगदारी मामले में जैकलीन फर्नांडीज से 8 घंटे से पूछताछ जारी, कल भी बुला सकती है EOW
प्रवर्तन निदेशालय ने कई बॉलीवुड अभिनेताओं और मॉडलों से चंद्रशेखर से कथित संबंधों के लिए पूछताछ की है. इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सुकेश से संपर्क में रहने के चलते कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी जांच के दायरे में है. पिछले साल अप्रैल में उन्हें 2017 के चुनाव आयोग रिश्वत मामले से जुड़े एक अन्य मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें कथित तौर पर अन्नाद्रमुक के एक पूर्व नेता शामिल थे.
पूछताछ को लेकर क्या कहा पुलिस ने - पुलिस ने बताया कि फतेही के अलावा पिंकी ईरानी से भी पूछताछ की गई जिन्होंने चंद्रशेखर से अभिनेत्री का कथित तौर पर परिचय कराया था. इस मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और ईरानी से बुधवार को पूछताछ की गई थी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ईरानी और फतेही दोनों मंदिर मार्ग स्थित आर्थिक अपराध शाखा के कार्यालय पर जांच में सहयोग में शामिल हुई.
-
#WATCH | Actor-dancer Nora Fatehi arrives at the EOW office in Delhi, in connection with the jailed conman Sukesh Chandrashekhar money laundering case. pic.twitter.com/9zSenoEDLP
— ANI (@ANI) September 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Actor-dancer Nora Fatehi arrives at the EOW office in Delhi, in connection with the jailed conman Sukesh Chandrashekhar money laundering case. pic.twitter.com/9zSenoEDLP
— ANI (@ANI) September 15, 2022#WATCH | Actor-dancer Nora Fatehi arrives at the EOW office in Delhi, in connection with the jailed conman Sukesh Chandrashekhar money laundering case. pic.twitter.com/9zSenoEDLP
— ANI (@ANI) September 15, 2022
उन्होंने कहा, 'फतेही, उनके रिश्तेदार महबूब उर्फ बॉबी और ईरानी से लगभग पांच घंटे पूछताछ की गई. सभी ने पूछताछ में सहयोग किया और उन्हें भोजन भी उपलब्ध कराया गया. ईरानी ने फतेही के रिश्तेदार से भी संपर्क किया था इसलिए तीनों को एक दूसरे के समक्ष लाकर भी पूछताछ की गई'
अधिकारी ने कहा, 'हमने पहले फतेही से पूछताछ की थी लेकिन हम जानना चाहते थे कि चंद्रशेखर की पत्नी से असल में किसे उपहार में कार मिली थी. हम उनके रिश्तेदार के बैंक विवरण की भी जांच कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि फतेही और उनके रिश्तेदार को एक प्रश्नावली दी गई थी जिसमें 30 सवाल थे.
अधिकारी ने कहा कि उन्होंने सभी सवालों के जवाब दिए. पूछताछ में पता चला कि चंद्रशेखर की ओर से जनवरी में ईरानी ने फतेही से संपर्क किया था. फतेही ने दावा किया कि वह किसी स्टूडियो के उद्घाटन में चेन्नई में एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं और चंद्रशेखर की पत्नी ने उन्हें फीस की बजाय एक कीमती बैग और एक कार उपहार में दी थी. अधिकारी ने कहा कि फतेही ने कभी व्यक्तिगत रूप से चंद्रशेखर से मुलाकात नहीं की थी लेकिन व्हाट्सएप पर उनके बीच सीमित बातचीत हुई थी और वह सुकेश की अवैध गतिविधियों के बारे में नहीं जानती थी.
अधिकारी ने कहा कि चंद्रशेखर की पत्नी ने फतेही पर चेन्नई के कार्यक्रम में लिए फीस लेने की बजाय उपहार स्वरूप कार लेने का दबाव बनाया था. अधिकारी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में चंद्रशेखर ने कथित तौर पर फतेही से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की थी लेकिन अभिनेत्री को शक हो गया और उन्होंने उससे संपर्क करना बंद कर दिया. अधिकारी ने कहा कि इस साल जनवरी में ईरानी ने फतेही के रिश्तेदार से संपर्क किया था और कुछ कानूनी अड़चन के चलते फतेही की बजाय उसे वह कार दी गई थी. अधिकारी ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा, 'उसे (फतेही के रिश्तेदार) मिली कार को उसने बाद में बेच दिया था.'
उन्होंने कहा, 'ईरानी ने दावा किया था कि वह एक टीवी शो की प्रस्तोता है और फिल्मोद्योग में उनके अच्छे संपर्क हैं. वह चंद्रशेखर की सहायक है. उसने फतेही के रिश्तेदार से भी बात की और उसे फिल्म दिलाने का प्रलोभन दिया.' पुलिस ने कहा कि ईरानी ने बॉबी को फिल्म दिलाने के लिए उसे प्रभावित करने की बात स्वीकार की है. पुलिस के मुताबिक, जैकलीन फर्नांडीज़ से बुधवार को आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई और उन्होंने जांच के दौरान सहयोग किया और उन्हें पूछताछ के लिए फिर से बुलाया जा सकता है.
चंद्रशेखर फिलहाल जेल में है. उस पर रसूखदार लोगों सहित कई लोगों के साथ ठगी करने का आरोप है. इनमें फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह भी शामिल हैं. ईडी ने 17 अगस्त को दायर किए आरोप पत्र में चंद्रशेखर से जुड़े कई करोड़ रुपये के धनशोधन मामले में फर्नांडीज़़ को आरोपी के तौर पर नामजद किया है. ईडी के मुताबिक, फतेही और फर्नांडीज़़ ने चंद्रशेखर से महंगी कारें और अन्य तोहफे लिए थे.
सूत्रों की मानें तो बॉलीवुड में भी इस पूछताछ को लेकर चर्चा बनी रही.