ETV Bharat / bharat

मंत्रालय के सामने निगला जहर, सात दिन में खुदकुशी के प्रयास की दूसरी घटना - drinking poison at gate of ministry in maharashtra

महाराष्ट्र में मंत्रालय के गेट पर एक व्यक्ति ने जहर निगलकर खुदकुशी करने की कोशिश की. सात दिन के अंदर ये दूसरा मामला है जब इस तरह से आत्महत्या की कोशिश की गई है. दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के गेट के सामने भी एक महिला-पुरुष ने खुदकुशी की कोशिश की थी, मामले में दो पुलिसवाले निलंबित भी हुए थे. पढ़ें पूरी खबर.

मंत्रालय के सामने निगला जहर
मंत्रालय के सामने निगला जहर
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 7:50 PM IST

Updated : Aug 21, 2021, 11:40 AM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में एक व्यक्ति ने मंत्रालय के गेट पर जहर निगलकर खुदकुशी करने की कोशिश की है. सात दिन के अंदर ये दूसरा मामला है जब इस तरह से आत्महत्या की कोशिश की गई है. वहीं, देश भर की बात की जाए तो सोमवार को पुलिस एवं न्यायिक व्यवस्था से परेशान होकर सुप्रीम कोर्ट के गेट संख्या डी के बाहर एक महिला एवं पुरुष ने खुद को जलाने का प्रयास किया था. शनिवार को उसमें से पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई. हालांकि इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में वाराणसी के दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया था.

बात महाराष्ट्र की करें तो यहां मंत्रालय के सामने जान देने की कोशिश करने का ये सात दिन में दूसरा मामला है. 15 अगस्त को जब उद्धव ठाकरे झंडारोहण कर रहे थे, उस दौरान एक किसान ने आत्मदाह का प्रयास किया था. वह जलगांव जिले के जामनेर का रहने वाला था. उसने मंत्रालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की थी हालांकि पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था.

महाराष्ट्र में मंत्रालय के गेट पर निगला जहर

ये तो सिर्फ मंत्रालय के पास का मामला था. अन्य जगहों पर 15 अगस्त को 8 लोगों ने खुदकुशी का प्रयास किया था. सतारा में ध्वजारोहण के दौरान आसारे गांव के 7 लोगों ने जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में खुद को आग लगाने की कोशिश की थी.

उनका आरोप था कि गांव के ही एक व्यक्ति ने 2018 में जमीन हड़प ली. राजस्व अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा था कि प्रशासन जानबूझकर अनदेखी कर रहा है. वहीं, धुले के शेवाले शिवारा के शाहादू निवृति तांबे (Shahadu Nivruti Tambe) ने आत्मदाह का प्रयास किया था.

पढ़ें- महाराष्ट्र : 9 लोगों ने किया आत्मदाह का प्रयास, एक तो पहुंच गया था मंत्रालय

बता दें कि इस तरह का एक मामला सुप्रीम कोर्ट के सामाने हुई थी, जब कोर्ट के गेट संख्या डी के बाहर सोमवार दोपहर एक महिला एवं पुरुष ने खुद को जलाने का प्रयास किया. हालांकि आसपास मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आग को बुझाया और दोनों को उपचार के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पहुंचाया. इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने उस महिला की सुरक्षा को लेकर पुलिस से स्पष्टीकरण मांगा.

सुप्रीम कोर्ट के बाहर एक महिला-पुरुष ने की आत्मदाह की कोशिश

पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह का मामला: आग लगाने से पहले दोनों फेसबुक पर थे LIVE

पढ़ें- वाराणसी : SC के सामने आत्मदाह करने के मामले में दो पुलिसकर्मी निलंबित

मुंबई : महाराष्ट्र में एक व्यक्ति ने मंत्रालय के गेट पर जहर निगलकर खुदकुशी करने की कोशिश की है. सात दिन के अंदर ये दूसरा मामला है जब इस तरह से आत्महत्या की कोशिश की गई है. वहीं, देश भर की बात की जाए तो सोमवार को पुलिस एवं न्यायिक व्यवस्था से परेशान होकर सुप्रीम कोर्ट के गेट संख्या डी के बाहर एक महिला एवं पुरुष ने खुद को जलाने का प्रयास किया था. शनिवार को उसमें से पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई. हालांकि इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में वाराणसी के दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया था.

बात महाराष्ट्र की करें तो यहां मंत्रालय के सामने जान देने की कोशिश करने का ये सात दिन में दूसरा मामला है. 15 अगस्त को जब उद्धव ठाकरे झंडारोहण कर रहे थे, उस दौरान एक किसान ने आत्मदाह का प्रयास किया था. वह जलगांव जिले के जामनेर का रहने वाला था. उसने मंत्रालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की थी हालांकि पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था.

महाराष्ट्र में मंत्रालय के गेट पर निगला जहर

ये तो सिर्फ मंत्रालय के पास का मामला था. अन्य जगहों पर 15 अगस्त को 8 लोगों ने खुदकुशी का प्रयास किया था. सतारा में ध्वजारोहण के दौरान आसारे गांव के 7 लोगों ने जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में खुद को आग लगाने की कोशिश की थी.

उनका आरोप था कि गांव के ही एक व्यक्ति ने 2018 में जमीन हड़प ली. राजस्व अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा था कि प्रशासन जानबूझकर अनदेखी कर रहा है. वहीं, धुले के शेवाले शिवारा के शाहादू निवृति तांबे (Shahadu Nivruti Tambe) ने आत्मदाह का प्रयास किया था.

पढ़ें- महाराष्ट्र : 9 लोगों ने किया आत्मदाह का प्रयास, एक तो पहुंच गया था मंत्रालय

बता दें कि इस तरह का एक मामला सुप्रीम कोर्ट के सामाने हुई थी, जब कोर्ट के गेट संख्या डी के बाहर सोमवार दोपहर एक महिला एवं पुरुष ने खुद को जलाने का प्रयास किया. हालांकि आसपास मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आग को बुझाया और दोनों को उपचार के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पहुंचाया. इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने उस महिला की सुरक्षा को लेकर पुलिस से स्पष्टीकरण मांगा.

सुप्रीम कोर्ट के बाहर एक महिला-पुरुष ने की आत्मदाह की कोशिश

पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह का मामला: आग लगाने से पहले दोनों फेसबुक पर थे LIVE

पढ़ें- वाराणसी : SC के सामने आत्मदाह करने के मामले में दो पुलिसकर्मी निलंबित

Last Updated : Aug 21, 2021, 11:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.