ETV Bharat / bharat

Suhani Shah Go Back Posters: माइंड रीडर सुहानी शाह पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के अपमान का आरोप, दुर्ग में हिन्दू संगठनों का विरोध - सुहानी शाह गो बैक

Suhani Shah Go Back Posters भिलाई में मशहूर माइंड रीडर सुहानी शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. हिन्दू संगठन ने "सुहानी शाह गो बैक" के पोस्टर लगाकर सुहानी के भिलाई आने का विरोध किया है.

Etv Bharat
सुहानी शाह के खिलाफ हिन्दू संगठन का विरोध
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 8:46 PM IST

सुहानी शाह के खिलाफ हिन्दू संगठन का विरोध

भिलाई: मशहूर माइंड रीडर सुहानी शाह 11 जुलाई को भिलाई आ रही हैं. इससे पहले भाजयुमों और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने सुहानी के खिलाफ "सुहानी शाह गो बैक" के पोस्टर शहरभर में लगा डाले. दरअसल, सुहानी ने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को समान्य माइंड रीडर बताया था, जिससे उनमें श्रद्धा रखने वालों की भावना आहत हुई. अब सुहानी जब भिलाई आने वाली हैं तो हिंदूवादी संगठनों ने कड़ा ऐतराज जताया है. साथ ही "सुहानी शाह गो बैक" के पोस्टर शहरभर में लगा दिए. इसे लेकर भजयुमो ने भी शनिवार को कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है.

जानिए क्या है भाजयुमों के ज्ञापन में: भिलाई में सुहानी के आने का भाजयुमो और बजरंगदल के कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. विरोध में विहिप ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप सुहानी के कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की है. इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सुहानी शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इतना ही नहीं "सुहानी शाह गो बैक" के पोस्टर भी लगाए हैं. इस विरोध में सभी हिंदू संगठन के लोगों समर्थन है. ऐसा कहा जा रहा है कि यदि यह कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ तो सुहानी शाह को काला झंडा दिखाकर उसका विरोध करने की तैयारी है.

Politics On Poster: बिलासपुर में बूथ चलो अभियान की जगह, बूथ बचाओ अभियान चला रही कांग्रेस, वायरल हुआ पोस्टर
Rajnandgaon News: शराब घोटाले को लेकर भाजपा ने चिपकाए पोस्टर, किया प्रदर्शन
Bol Chhattisgarhia Bol: कवर्धा में एनएसयूआई ने जारी किया 'बोल छत्तीसगढ़िया बोल' पोस्टर

धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार को बताया था ट्रिक: सुहानी ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चमत्कार को महज एक ट्रिक बताया था. उन्होंने कहा था कि "मैं इसे चमत्कार नहीं मानती हूं. बागेश्वर धाम में लोग एक ही जैसी समस्या लेकर आते हैं, जिसे बताना बहुत ही आसान हो जाता है. लोग इसे चमत्कार मानकर अंधविश्वास में फंस जाते हैं. यह कोई चमत्कार नहीं बल्कि माइंड रीडिंग की एक ट्रिक है."

जानिए कौन है सुहानी शाह: सुहानी शाह एक माइंड रीडर, लाइफ कोच और हिप्नोथेरेपिस्ट हैं. सुहानी का जन्म राजस्थान के उदयपुर जिले में हुआ था. सुहानी 7 साल की उम्र से ही मैजिक शो कर रही हैं. भिलाई के एक निजी होटल में 11 जुलाई को सुहानी एक कार्यक्रम में शामिल होने आ रही हैं. यह आयोजन निजी इंस्टीट्यूट की ओर से कराया जा रहा है. इस आयोजन को लेकर लोगों में आयोजनकर्ता के खिलाफ भी खासी नाराजगी है. उनका कहना है कि उन्हें ऐसे किसी भी सेलीब्रिटी को नहीं बुलाना चाहिए, जो हिंदू और सनातन धर्म के खिलाफ काम करता हो.

सुहानी शाह के खिलाफ हिन्दू संगठन का विरोध

भिलाई: मशहूर माइंड रीडर सुहानी शाह 11 जुलाई को भिलाई आ रही हैं. इससे पहले भाजयुमों और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने सुहानी के खिलाफ "सुहानी शाह गो बैक" के पोस्टर शहरभर में लगा डाले. दरअसल, सुहानी ने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को समान्य माइंड रीडर बताया था, जिससे उनमें श्रद्धा रखने वालों की भावना आहत हुई. अब सुहानी जब भिलाई आने वाली हैं तो हिंदूवादी संगठनों ने कड़ा ऐतराज जताया है. साथ ही "सुहानी शाह गो बैक" के पोस्टर शहरभर में लगा दिए. इसे लेकर भजयुमो ने भी शनिवार को कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है.

जानिए क्या है भाजयुमों के ज्ञापन में: भिलाई में सुहानी के आने का भाजयुमो और बजरंगदल के कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. विरोध में विहिप ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप सुहानी के कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की है. इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सुहानी शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इतना ही नहीं "सुहानी शाह गो बैक" के पोस्टर भी लगाए हैं. इस विरोध में सभी हिंदू संगठन के लोगों समर्थन है. ऐसा कहा जा रहा है कि यदि यह कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ तो सुहानी शाह को काला झंडा दिखाकर उसका विरोध करने की तैयारी है.

Politics On Poster: बिलासपुर में बूथ चलो अभियान की जगह, बूथ बचाओ अभियान चला रही कांग्रेस, वायरल हुआ पोस्टर
Rajnandgaon News: शराब घोटाले को लेकर भाजपा ने चिपकाए पोस्टर, किया प्रदर्शन
Bol Chhattisgarhia Bol: कवर्धा में एनएसयूआई ने जारी किया 'बोल छत्तीसगढ़िया बोल' पोस्टर

धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार को बताया था ट्रिक: सुहानी ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चमत्कार को महज एक ट्रिक बताया था. उन्होंने कहा था कि "मैं इसे चमत्कार नहीं मानती हूं. बागेश्वर धाम में लोग एक ही जैसी समस्या लेकर आते हैं, जिसे बताना बहुत ही आसान हो जाता है. लोग इसे चमत्कार मानकर अंधविश्वास में फंस जाते हैं. यह कोई चमत्कार नहीं बल्कि माइंड रीडिंग की एक ट्रिक है."

जानिए कौन है सुहानी शाह: सुहानी शाह एक माइंड रीडर, लाइफ कोच और हिप्नोथेरेपिस्ट हैं. सुहानी का जन्म राजस्थान के उदयपुर जिले में हुआ था. सुहानी 7 साल की उम्र से ही मैजिक शो कर रही हैं. भिलाई के एक निजी होटल में 11 जुलाई को सुहानी एक कार्यक्रम में शामिल होने आ रही हैं. यह आयोजन निजी इंस्टीट्यूट की ओर से कराया जा रहा है. इस आयोजन को लेकर लोगों में आयोजनकर्ता के खिलाफ भी खासी नाराजगी है. उनका कहना है कि उन्हें ऐसे किसी भी सेलीब्रिटी को नहीं बुलाना चाहिए, जो हिंदू और सनातन धर्म के खिलाफ काम करता हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.