वेल्लोर: तेलंगाना में फलकनुमा एक्सप्रेस अग्निकांड के बाद अब तमिलनाडु में भी ऐसी ही घटना सामने आई है. तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में चेन्नई-बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन (डबल डेकर) के C6 कोच से धुआं निकलने लगा, जिसके बाद ट्रेन को तुरंत रोका गया. ट्रेन में धुएं की खबर के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालांकि, रेलवे कर्मचारियों द्वारा मरम्मत किए जाने के बाद 12 मिनट बाद ट्रेन रवाना हुई.
आपको बता दें कि चेन्नई से बेंगलुरु जाने वाली डबल डेकर एक्सप्रेस विन्नमगलम इलाके के बगल से कडपाडी से गुजर रही थी. तभी अचानक C6 कोच से धुंआ निकलने लगा. अचानक खतरे से बचने के लिए ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया. चलती ट्रेन से धुआं निकलते ही ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया. यात्री ट्रेन से नीचे उतरने लगे.
रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि ब्रेक रिपेयरिंग नहीं होने के कारण धुआं निकल रहा था. ट्रेन रुकते ही रेलवे स्टाफ ने 12 मिनट के अंदर ब्रेक में आई खराबी को दुरुस्त कर लिया. ठीक 12 मिनट बाद ट्रेन बेंगलुरु के लिए रवाना हो गई. इसलिए चेन्नई-बेंगलुरु एक्सप्रेस डबल डेकर ट्रेन आज 12 मिनट की देरी से चली.
ये भी पढ़ें- Telangana Train Fire: तेलंगाना में फलकनुमा एक्सप्रेस के 4 डिब्बों में लगी आग, कोई जनहानि नहीं |
वहीं, घटना को लेकर रेलवे प्रशासन ने कहा कि ट्रेन का ब्रेक फेल होने की वजह से धुआं निकला है. बताया गया है कि ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है. हाल ही में भारत में लगातार रेल दुर्घटनाएं हो रही हैं, चलती ट्रेन से धुआं निकलने और ट्रेन के आधे रास्ते में रुकने की घटना ने काफी हलचल पैदा कर दी.