गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले में स्कूली बच्चों को पढ़ाई के लिए जान जोखिम में डालते देखा गया है. स्कूल जाने की जल्दी में बच्चों को परवाह नहीं कि वे जिस तरह से घर से स्कूल जाते हैं, वह काफी खतरनाक होता है. जान जोखिम में डालने वाली यह तस्वीर ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुई जो हैरान करने वाला है.
दरअसल, शुक्रवार की सुबह डुमरी प्रखंड के चैनपुर के पास एक बस की छत पर दर्जनों बच्चें बैठे नजर आए. यह बस गिरिडीह से रांची जा रही थी. बस की छत पर बिना किसी सहारे के बच्चों के बेखौफ बैठने यह दृश्य काफी डराने वाला था.
पढ़ें : तेजस्वी ने जो मछली पकड़ी है, सियासत में कौन सा रंग दिखाएगी वह?
गौरतलब है कि डुमरी प्रखंड डुमरी विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है. सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ही इस क्षेत्र के विधायक हैं. जिस चैनपुर में बच्चे बस की छत पर सवार हुए वह इलाका भी डुमरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत है, जबकि विद्यालय भी डुमरी विधानसभा क्षेत्र में स्थित है.
इधर, इस मामले पर बस के ड्राइवर बासुदेव से बात की गई तो उसका अपना ही तर्क था. उसका कहना था कि यदि वो बस को नहीं रोकेगा तो अगले दिन से बस को चलने नहीं दिया जाएगा. लोग लड़ाई करने आ जाएंगे. उसने कहा कि लड़ाई करने से अच्छा है कि बच्चों को बस पर चढ़ा लिया जाए.
बहरहाल, बस की छत पर मासूमों की सवारी और इस तरफ किसी का ध्यान नहीं जाना, बड़ा सवाल बना हुआ है.