ETV Bharat / bharat

Valentine Day For PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुरत के छात्र भेंट करेंगे सोने के गुलाबों से बना गुलदस्ता - वैलेंटाइन डे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चहेते माने जाने वाले छात्र उन्हें गोल्ड प्लेटेड गुलाब का गुलदस्ता गिफ्ट करने जा रहे हैं. मंगलवार को वैलेंटाइन डे पर प्रधानमंत्री को ये तोहफा सूरत के छात्र भेंट करेंगे.

Bouquet of gold roses to Prime Minister Modi
प्रधानमंत्री मोदी को सोने के गुलाबों का बुके
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 6:49 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 7:27 PM IST

प्रधानमंत्री मोदी को सोने के गुलाबों का बुके

सूरत: हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी एक दूसरे को उपहार देते हैं. अब सूरत के छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपने प्यार का इजहार किया है. वे वैलेंटाइन डे पर प्रधानमंत्री को गोल्ड प्लेटेड गुलाब का गुलदस्ता भेंट करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा छात्रों को प्रोत्साहित करते नजर आते हैं और यही वजह है कि वह छात्रों के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं. ऐसे में इस वैलेंटाइन डे पर सूरत के छात्रों द्वारा 24 कैरेट गोल्ड के 151 गुलाब का बुके बनाकर भेट देंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छात्रों के बीच एक विशेष संबंध है. वह हमेशा परीक्षा से पहले छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा करते हुए भी देखे गए हैं. वह देश के युवाओं को भारत का भविष्य मानते हैं. छात्रों के प्रति प्रधानमंत्री की भावना कई बार देखी गई है. लेकिन इस बार वैलेंटाइन डे के मौके पर प्रधानमंत्री के प्रति अपनी भावनाओं को दर्शाने के लिए छात्रों द्वारा एक खास बुके तैयार किया जा रहा है. यूं तो असली गुलाब या दूसरे फूलों से साधारण गुलदस्ता तैयार किया जाता है.

लेकिन जब बात देश के प्रधानमंत्री की हो तो सूरत की ऑरो यूनिवर्सिटी के छात्रों ने प्रधानमंत्री के लिए 151 गोल्ड प्लेटेड गुलाबों का एक खास बुके तैयार किया है. यहां की एक छात्रा महक ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से हमारे आदर्श रहे हैं. वैलेंटाइन डे के मौके पर लोग अपने चाहने वालों और खास तोहफे देते हैं. खासकर इस दिन गुलाब का फूल देने की प्रथा सालों से चली आ रही है. लेकिन हम वैलेंटाइन डे के मौके पर प्रधानमंत्री को गोल्ड प्लेटेड गुलाब का गुलदस्ता देने जा रहे हैं. यह गुलदस्ता हम सभी छात्रों ने अपनी पॉकेट मनी से पैसे बचाकर तैयार कराया है.

पढ़ें: Galentine Day 2023 : वैलेंटाइन डे साथ मनाया जा रहा है गैलेंटाइन डे, जानिए क्यों हो रहा है सोशल मीडिया में ट्रेंड

इस गुलदस्ते को बनाने वाले कारीगर ने कहा कि छात्रों ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया कि वे प्रधानमंत्री के लिए एक विशेष सोने के गुलाबों का गुलदस्ता भेट करना चाहते हैं. उनकी भावना को देखते हुए हमने भी ऑर्डर ले लिया. इतना ही नहीं, हमने एक गुलदस्ता तैयार किया और सभी छात्रों को अपने हाथों से इस गुलदस्ते में एक-एक गोल्ड प्लेटेड गुलाब लगाने को कहा, ताकि उनकी भावनाओं को प्रधानमंत्री इस गुलदस्ते में देख सकें. इस बुके की खास बात यह है कि यह लाखों रुपये का होने के बावजूद पीएम के प्रति छात्रों की भावना को स्पष्ट रूप से दर्शाता है.

प्रधानमंत्री मोदी को सोने के गुलाबों का बुके

सूरत: हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी एक दूसरे को उपहार देते हैं. अब सूरत के छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपने प्यार का इजहार किया है. वे वैलेंटाइन डे पर प्रधानमंत्री को गोल्ड प्लेटेड गुलाब का गुलदस्ता भेंट करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा छात्रों को प्रोत्साहित करते नजर आते हैं और यही वजह है कि वह छात्रों के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं. ऐसे में इस वैलेंटाइन डे पर सूरत के छात्रों द्वारा 24 कैरेट गोल्ड के 151 गुलाब का बुके बनाकर भेट देंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छात्रों के बीच एक विशेष संबंध है. वह हमेशा परीक्षा से पहले छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा करते हुए भी देखे गए हैं. वह देश के युवाओं को भारत का भविष्य मानते हैं. छात्रों के प्रति प्रधानमंत्री की भावना कई बार देखी गई है. लेकिन इस बार वैलेंटाइन डे के मौके पर प्रधानमंत्री के प्रति अपनी भावनाओं को दर्शाने के लिए छात्रों द्वारा एक खास बुके तैयार किया जा रहा है. यूं तो असली गुलाब या दूसरे फूलों से साधारण गुलदस्ता तैयार किया जाता है.

लेकिन जब बात देश के प्रधानमंत्री की हो तो सूरत की ऑरो यूनिवर्सिटी के छात्रों ने प्रधानमंत्री के लिए 151 गोल्ड प्लेटेड गुलाबों का एक खास बुके तैयार किया है. यहां की एक छात्रा महक ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से हमारे आदर्श रहे हैं. वैलेंटाइन डे के मौके पर लोग अपने चाहने वालों और खास तोहफे देते हैं. खासकर इस दिन गुलाब का फूल देने की प्रथा सालों से चली आ रही है. लेकिन हम वैलेंटाइन डे के मौके पर प्रधानमंत्री को गोल्ड प्लेटेड गुलाब का गुलदस्ता देने जा रहे हैं. यह गुलदस्ता हम सभी छात्रों ने अपनी पॉकेट मनी से पैसे बचाकर तैयार कराया है.

पढ़ें: Galentine Day 2023 : वैलेंटाइन डे साथ मनाया जा रहा है गैलेंटाइन डे, जानिए क्यों हो रहा है सोशल मीडिया में ट्रेंड

इस गुलदस्ते को बनाने वाले कारीगर ने कहा कि छात्रों ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया कि वे प्रधानमंत्री के लिए एक विशेष सोने के गुलाबों का गुलदस्ता भेट करना चाहते हैं. उनकी भावना को देखते हुए हमने भी ऑर्डर ले लिया. इतना ही नहीं, हमने एक गुलदस्ता तैयार किया और सभी छात्रों को अपने हाथों से इस गुलदस्ते में एक-एक गोल्ड प्लेटेड गुलाब लगाने को कहा, ताकि उनकी भावनाओं को प्रधानमंत्री इस गुलदस्ते में देख सकें. इस बुके की खास बात यह है कि यह लाखों रुपये का होने के बावजूद पीएम के प्रति छात्रों की भावना को स्पष्ट रूप से दर्शाता है.

Last Updated : Feb 13, 2023, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.