लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में स्कूल के बाहर एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह सनसनीखेज मामला जिले के थाना बहसूमा क्षेत्र का है, जहां नवजीवन इंटर कॉलेज के सामने कक्षा 9 में पढ़ने वाले साथी छात्र ने ही नितिन की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद सामने आ रहा है.
जानें पूरा मामला
घटना मेरठ के थाना बहसूमा क्षेत्र के नवजीवन इंटर कॉलेज के बाहर की है, जहां छात्र कक्षा 9 का रिजल्ट लेने के लिए इकट्ठे हुए थे. तभी वंश कुमार नाम के एक छात्र ने अपने साथी छात्र नितिन को स्कूल के बाहर गोली मार दी.
स्कूल के बाहर फायरिंग होने से सनसनी फैल गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया. लोगों ने घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, अस्पताल में डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें :- मृत मिलीं महाराष्ट्र की 'लेडी सिंघम', सुसाइड नोट में वरिष्ठ वन अधिकारी पर लगाया आरोप
हत्यारे छात्र की तलाश में पुलिस ने दबिश देना शुरू कर दिया है. फिलहाल हत्यारा छात्र पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है. जानकारी के अनुसार दोनों छात्रों के बीच गर्लफ्रेंड को लेकर विवाद था. आपसी कहासुनी के बाद वंश कुमार ने नितिन को गोली मार दी और उसकी मौत हो गई.