ETV Bharat / bharat

Google Boy Of Unnao: कक्षा तीन का छात्र पलक झपकते ही हल कर देता है गणित के कठिन सवाल - Unnao latest news

उन्नाव जिले के एक छात्र का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद प्राथमिक विद्यालय अथवा में अध्ययनरत कक्षा 3 के छात्र धैर्य सिंह लोगों के मुख्य आकर्षण का केंद्र बने हैं. धैर्य सिंह अपनी गणितीय गणना के लिए लोगों के बीच में चर्चा का विषय बने हैं.

Google Boy in Unnao
Google Boy in Unnao
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 6:01 PM IST

वायरल वीडियो.

उन्नावः जिले के पुरवा ब्लॉक के अथवा प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन में पढ़ने वाले छात्र धैर्य सिंह की प्रतिभा को देखकर हर कोई कायल हो गया है. कोई इस बालक को उन्नाव का गूगल बॉय बता रहा है, तो कोई उन्नाव का चाणक्य. वहीं, कुछ लोग तो केलकुलेटर को भी मात देने वाला छात्र बता रहे हैं. उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन निराला प्रेक्षागृह में किया जा रहा था, जिसमें एक कक्षा 3 का पढ़ने वाला छात्र जिसकी गणितीय प्रतिभा को देख सभी हतप्रभ रह गए.

विकासखंड पुरवा के एआरपी आलोक अवस्थी ने बताया कि धैर्य 100 तक की संख्याओं के घनों और वर्ग कैलकुलेटर से भी तेज कर लेते हैं. जनपद स्तरीय अधिकारी भी बच्चे की इस प्रतिभा के कायल हो गए हैं, जो भी बच्चे से कोई संख्या का क्यूब और स्क्वायर पूछता है बच्चा उनके केलकुलेटर के कैलकुलेशन से पहले ही फटाक से जवाब दे देता है. कार्यक्रम में मौजूद एसआरजी अखिलेश शुक्ला, विश्वनाथ ने बच्चे से कई प्रश्न किए और बच्चे को प्रोत्साहित करते हुए उन्नाव की चाणक्य की उपाधि दे डाली.

सभी ने बच्चे के पिता धर्म सिंह, माता आरती सिंह, प्रधान शिक्षक सरवण पटेल, सहायक शिक्षक मयंक मिश्रा और शिक्षामित्र रेखा देवी को भी उनकी मेहनत की सराहना करते हुए बच्चे को उन्नाव के चाणक्य की उपाधि दे डाली. वहीं, बच्चे की इस अद्भुत प्रतिभा को देखकर शकुन सिंह भी बच्चे को धनराशि देकर पुरस्कृत किया. जिला पंचायत अध्यक्ष व जनपद की प्रथम महिला शकुन सिंह के बेटे शशांक शेखर सिंह ने बच्चे और स्कूल की प्रगति प्रधानाध्यापक से व्यक्तिगत सहयोग का वादा भी किया है. बच्चे की काबिलता पर पुरवा सहित पूरे जिले के लोग गौरवांवित महसूस कर रहे हैं.

पढ़ेंः Mothers group in council schools : अब मां समूह जांचेगा परिषदीय स्कूलों के बच्चों को मिलने वाले मिड डे मील की गुणवत्ता

वायरल वीडियो.

उन्नावः जिले के पुरवा ब्लॉक के अथवा प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन में पढ़ने वाले छात्र धैर्य सिंह की प्रतिभा को देखकर हर कोई कायल हो गया है. कोई इस बालक को उन्नाव का गूगल बॉय बता रहा है, तो कोई उन्नाव का चाणक्य. वहीं, कुछ लोग तो केलकुलेटर को भी मात देने वाला छात्र बता रहे हैं. उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन निराला प्रेक्षागृह में किया जा रहा था, जिसमें एक कक्षा 3 का पढ़ने वाला छात्र जिसकी गणितीय प्रतिभा को देख सभी हतप्रभ रह गए.

विकासखंड पुरवा के एआरपी आलोक अवस्थी ने बताया कि धैर्य 100 तक की संख्याओं के घनों और वर्ग कैलकुलेटर से भी तेज कर लेते हैं. जनपद स्तरीय अधिकारी भी बच्चे की इस प्रतिभा के कायल हो गए हैं, जो भी बच्चे से कोई संख्या का क्यूब और स्क्वायर पूछता है बच्चा उनके केलकुलेटर के कैलकुलेशन से पहले ही फटाक से जवाब दे देता है. कार्यक्रम में मौजूद एसआरजी अखिलेश शुक्ला, विश्वनाथ ने बच्चे से कई प्रश्न किए और बच्चे को प्रोत्साहित करते हुए उन्नाव की चाणक्य की उपाधि दे डाली.

सभी ने बच्चे के पिता धर्म सिंह, माता आरती सिंह, प्रधान शिक्षक सरवण पटेल, सहायक शिक्षक मयंक मिश्रा और शिक्षामित्र रेखा देवी को भी उनकी मेहनत की सराहना करते हुए बच्चे को उन्नाव के चाणक्य की उपाधि दे डाली. वहीं, बच्चे की इस अद्भुत प्रतिभा को देखकर शकुन सिंह भी बच्चे को धनराशि देकर पुरस्कृत किया. जिला पंचायत अध्यक्ष व जनपद की प्रथम महिला शकुन सिंह के बेटे शशांक शेखर सिंह ने बच्चे और स्कूल की प्रगति प्रधानाध्यापक से व्यक्तिगत सहयोग का वादा भी किया है. बच्चे की काबिलता पर पुरवा सहित पूरे जिले के लोग गौरवांवित महसूस कर रहे हैं.

पढ़ेंः Mothers group in council schools : अब मां समूह जांचेगा परिषदीय स्कूलों के बच्चों को मिलने वाले मिड डे मील की गुणवत्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.