ETV Bharat / bharat

Surajpur Crime News: मदरसे में फांसी के फंदे पर लटका मिला छात्रा का शव - एसडीओपी प्रकाश सोनी

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के भंवराही गांव में मदरसे में छात्रा का शव फांसी पर लटका मिला. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मदरसे के शिक्षक पर प्रताड़ना का भी आरोप लगाया है. पुलिस जांच कर रही है. Student hanged in Madrasa in Surajpur

Student hanged in Madrasa in Surajpur
सूरजपुर के मदरसे में छात्रा का शव मिला
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 10:59 AM IST

Updated : Sep 27, 2022, 2:32 PM IST

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के भंवराही गांव के एक मदरसे में छात्रा का शव फांसी पर लटका मिला है. मृतक छात्रा के परिजनों का आरोप है कि लड़की ने खुदकुशी नहीं की बल्कि उसकी हत्या कर फांसी पर लटकाया गया है. परिजनों ने मदरसा शिक्षक पर पिछले कई दिनों से छात्रा को परेशान करने का आरोप लगाया है. पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की बात कह रही है. Student body found hanging in madrasa

मध्य प्रदेश के सिंगरौली की है मृतक छात्रा: भवराही गांव में पिछले 10 सालों से एक मदरसा संचालित हो रहा है. जिसमें मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों की 160 लड़कियां उर्दू की शिक्षा हासिल करती हैं. इन्हीं में एक लड़की जो मध्य प्रदेश के सिंगरौली की रहने वाली थी, सोमवार सुबह 7:00 बजे प्रार्थना के बाद अपने कमरे में चली गई. काफी देर तक जब कमरे से वापस नहीं लौटी तो लड़कियों उसके कमरे में पहुंची. वहां का नजारा देखकर लड़कियों के पैरों तले जमीन खिसक गई. अपने कमरे में फांसी पर लटकी हुई थी. Surajpur crime news

कांकेर में नक्सलियों ने ली पूर्व सरपंच की हत्या की जिम्मेदारी, परिवार को भी धमकाया

मदरसे में फांसी के फंदे पर लटका मिला छात्रा का शव: लड़कियों ने इसकी सूचना मदरसे में स्थित दूसरे लोगों की दी. घटना की जानकारी मदरसे के प्रबंधन के साथ ही स्थानीय बसदेई पुलिस चौकी को भी दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. देर शाम हो जाने की वजह से सोमवार को शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका. जानकारी मिलने के बाद मृतका के परिजन मध्य प्रदेश से सूरजपुर पहुंचे. उन्होंने मदरसा के एक शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाया है.

मदरसे के शिक्षक पर प्रताड़ना का आरोप: परिजनों ने बताया कि लड़की को पिछले कई दिनों से एक शिक्षक परेशान कर रहा था. मृतका की छोटी बहन ने बताया कि "मदरसे के एक शिक्षक रात को बहन को अक्सर अपने कमरे में बुलाते थे. जब भी वो शिक्षक के कमरे से लौटती थी तो काफी देर तक रोती रहती थी. घटना से एक दिन पहले भी आरोपी शिक्षक ने उसे कमरे में बुलाया था. मृतका के परिजनों का यह भी आरोप है कि सुहाना ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि हत्या कर उसे फांसी पर लटका दिया गया है.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार: एसडीओपी प्रकाश सोनी (SDOP Prakash Sony) ने बताया कि " मदरसा प्रबंधन की तरफ से छात्रा की फांसी लगाने की शिकायत मिली है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा. परिजनों और अन्य लोगों से पूछताछ जारी है."



सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के भंवराही गांव के एक मदरसे में छात्रा का शव फांसी पर लटका मिला है. मृतक छात्रा के परिजनों का आरोप है कि लड़की ने खुदकुशी नहीं की बल्कि उसकी हत्या कर फांसी पर लटकाया गया है. परिजनों ने मदरसा शिक्षक पर पिछले कई दिनों से छात्रा को परेशान करने का आरोप लगाया है. पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की बात कह रही है. Student body found hanging in madrasa

मध्य प्रदेश के सिंगरौली की है मृतक छात्रा: भवराही गांव में पिछले 10 सालों से एक मदरसा संचालित हो रहा है. जिसमें मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों की 160 लड़कियां उर्दू की शिक्षा हासिल करती हैं. इन्हीं में एक लड़की जो मध्य प्रदेश के सिंगरौली की रहने वाली थी, सोमवार सुबह 7:00 बजे प्रार्थना के बाद अपने कमरे में चली गई. काफी देर तक जब कमरे से वापस नहीं लौटी तो लड़कियों उसके कमरे में पहुंची. वहां का नजारा देखकर लड़कियों के पैरों तले जमीन खिसक गई. अपने कमरे में फांसी पर लटकी हुई थी. Surajpur crime news

कांकेर में नक्सलियों ने ली पूर्व सरपंच की हत्या की जिम्मेदारी, परिवार को भी धमकाया

मदरसे में फांसी के फंदे पर लटका मिला छात्रा का शव: लड़कियों ने इसकी सूचना मदरसे में स्थित दूसरे लोगों की दी. घटना की जानकारी मदरसे के प्रबंधन के साथ ही स्थानीय बसदेई पुलिस चौकी को भी दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. देर शाम हो जाने की वजह से सोमवार को शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका. जानकारी मिलने के बाद मृतका के परिजन मध्य प्रदेश से सूरजपुर पहुंचे. उन्होंने मदरसा के एक शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाया है.

मदरसे के शिक्षक पर प्रताड़ना का आरोप: परिजनों ने बताया कि लड़की को पिछले कई दिनों से एक शिक्षक परेशान कर रहा था. मृतका की छोटी बहन ने बताया कि "मदरसे के एक शिक्षक रात को बहन को अक्सर अपने कमरे में बुलाते थे. जब भी वो शिक्षक के कमरे से लौटती थी तो काफी देर तक रोती रहती थी. घटना से एक दिन पहले भी आरोपी शिक्षक ने उसे कमरे में बुलाया था. मृतका के परिजनों का यह भी आरोप है कि सुहाना ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि हत्या कर उसे फांसी पर लटका दिया गया है.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार: एसडीओपी प्रकाश सोनी (SDOP Prakash Sony) ने बताया कि " मदरसा प्रबंधन की तरफ से छात्रा की फांसी लगाने की शिकायत मिली है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा. परिजनों और अन्य लोगों से पूछताछ जारी है."



Last Updated : Sep 27, 2022, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.