ETV Bharat / bharat

छात्र नेता अनीस खान का शव पोस्टमार्टम के लिए दोबारा कब्र से निकाला

कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High Court) द्वारा मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में छात्र कार्यकर्ता अनीस खान (Student activist Anish Khan) का दूसरी बार पोस्टमार्टम कराने के लिए उसके शव को सोमवार को कब्र से निकाला गया.

Calcutta High Court
कलकत्ता उच्च न्यायालय (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 4:27 PM IST

कोलकाता : छात्र कार्यकर्ता अनीस खान (Student activist Anish Khan) का शव जिला न्यायाधीश की मौजूदगी में सोमवार को हावड़ा के अमता में कब्र से बाहर निकाला गया, ताकि उसका दूसरी बार पोस्टमार्टम कराया जा सके. खान के परिवार ने आरोप लगाया है कि 18 फरवरी को पुलिस की वर्दी पहने लोगों ने उसे उनके घर की छत से धक्का दे दिया था. शुरुआत में, खान का परिवार दूसरा पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं था, लेकिन कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High Court) द्वारा मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दूसरी बार पोस्टमार्टम कराए जाने की मंजूरी दिए जाने के बाद परिवार भी अंतत: इसके लिए राजी हो गया.

खान का शव बाहर निकालते समय उसकी मौत के मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (SIT) के सदस्यों के साथ उसके परिवार के लोग भी मौजूद थे. शव को दूसरी बार पोस्टमार्टम के लिए कोलकाता स्थित एक सरकारी अस्पताल ले जाया जाएगा.

शुरुआत में, खान के पिता ने मामले की जांच एसआईटी से कराने का विरोध किया था और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो से जांच कराए जाने की मांग की थी, लेकिन बाद में वह इसके लिए सहमत हो गए थे.

ये भी पढ़ें - Death Of Student Activist Anish Khan : दो कर्मचारी गिरफ्तार, ममता ने किया निष्पक्ष जांच का वादा

बता दें कि इस मामले में दो सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार (The Two Personnel Were Arrested) किए जाने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने मामले की निष्पक्ष जांच का वादा किया था. उन्होंने कहा था कि 18 फरवरी को छात्र नेता की हत्या में शामिल सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने यह भी चेतावनी दी थी कि सरकार राज्य में किसी भी तरह का कुप्रबंधन या कुशासन नहीं होने देगी.

(पीटीआई-भाषा)

कोलकाता : छात्र कार्यकर्ता अनीस खान (Student activist Anish Khan) का शव जिला न्यायाधीश की मौजूदगी में सोमवार को हावड़ा के अमता में कब्र से बाहर निकाला गया, ताकि उसका दूसरी बार पोस्टमार्टम कराया जा सके. खान के परिवार ने आरोप लगाया है कि 18 फरवरी को पुलिस की वर्दी पहने लोगों ने उसे उनके घर की छत से धक्का दे दिया था. शुरुआत में, खान का परिवार दूसरा पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं था, लेकिन कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High Court) द्वारा मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दूसरी बार पोस्टमार्टम कराए जाने की मंजूरी दिए जाने के बाद परिवार भी अंतत: इसके लिए राजी हो गया.

खान का शव बाहर निकालते समय उसकी मौत के मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (SIT) के सदस्यों के साथ उसके परिवार के लोग भी मौजूद थे. शव को दूसरी बार पोस्टमार्टम के लिए कोलकाता स्थित एक सरकारी अस्पताल ले जाया जाएगा.

शुरुआत में, खान के पिता ने मामले की जांच एसआईटी से कराने का विरोध किया था और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो से जांच कराए जाने की मांग की थी, लेकिन बाद में वह इसके लिए सहमत हो गए थे.

ये भी पढ़ें - Death Of Student Activist Anish Khan : दो कर्मचारी गिरफ्तार, ममता ने किया निष्पक्ष जांच का वादा

बता दें कि इस मामले में दो सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार (The Two Personnel Were Arrested) किए जाने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने मामले की निष्पक्ष जांच का वादा किया था. उन्होंने कहा था कि 18 फरवरी को छात्र नेता की हत्या में शामिल सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने यह भी चेतावनी दी थी कि सरकार राज्य में किसी भी तरह का कुप्रबंधन या कुशासन नहीं होने देगी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.