जालोर. जिले के सांचौर शहर के पीडब्ल्यूडी रोड पर स्थित रावणा राजपूत समाज धर्मशाला के बाहर बनी दुकान में सोमवार रात में तेज धमाके के बाद एक दुकान की शटर के टुकड़े करीब 150 फीट दूर जाकर गिरे. इस दौरान दुकान के बाहर बाइक पर खड़े दो युवक भी धमाके के साथ लगी आग की चपेट में आ गए. जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक बुरी तरह से झुलस गया. जिसको शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
प्राथमिक उपचार के बाद गुजरात रेफर कर दिया था. हालांकि, तेज धमाके के साथ आग लगने के कारणों को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है. एसडीएम शैलेंद्र सिंह, डिप्टी रूप सिंह इंदा सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी ली. वहीं, दमकल की टीम को बुलाकर आग पर काबू पाया गया. पुलिस के अनुसार छोगाराम पुत्र सदराम बिश्नोई निवासी गौड़ा की मौत हो चुकी है, जबकि प्रवीण पुत्र जयराम बिश्नोई निवासी चौरा की स्थिति गंभीर है, जिसको उपचार के बाद गुजरात रेफर किया गया है.
पड़ोस के लोगों ने जलती आग से दोनों को खींच कर निकाला बाहर : रावणा राजपूत समाज धर्मशाला से थोड़ी दूरी पर शिक्षक रमेश पी. खानवत व राजेंद्र हिंगड़ा खाना खाकर टहलने निकले थे. इस दौरान अचानक तेज धमाके के साथ (Strong Explosion in Sanchore) आग का गोला दिखाई दिया. जिसके बाद दौड़ कर मौके पर आए तो दुकान का शटर टूटा हुआ था और अंदर से आग की तेज लपटें उठ रही थीं. वहीं, दुकान के बाहर दो युवक जल रहे थे.
पढ़ें : जालोर में दो वाहनों की भिड़ंत, जिंदा जला चालक
जहां, मेघवाल छात्रावास के छात्रों और कुछ पड़ोस के लोगों की मदद से जलती हुई आग में से दो युवकों को खींच कर (Two Youth Burnt in Jalore) बाहर लाया गया और जले हुए अंगों पर रेत डालकर आग बुझाई. इसके तुरंत बाद एंबुलेंस को कॉल करके बुलाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.