हैदराबाद : तेलंगाना में कोरोना के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के प्रसार को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं. इसी कड़ी में राज्य की सीमाओं पर जांच करने का काम किया जा रहा है. इसमें पुलिस और चिकित्सा अधिकारी बॉर्डर पर प्रत्येक व्यक्ति की स्वास्थ्य जांच के साथ उसके तापमान की भी जांच कर रहे हैं.
इसमें विशेषकर अधिकारी महाराष्ट्र-तेलंगाना सीमाओं पर व्यक्तियों के तापमान की जांच कर रहे हैं जिसमें आदिलाबाद, आसिफाबाद, निर्मल, मंचेरियल, निजामाबाद, कामारेड्डी जिले शामिल हैं. इसके अलावा कर्नाटक-तेलंगाना की सीमा में संगारेड्डी और महबूबनगर जिले के प्वाइंट्स में भी जांच की जा रही है.
पढ़ें -सरकार के हस्तक्षेप के बाद रेमडेसिविर की कीमताें में आई कमी : केंद्रीय मंत्री
जांच में अधिकारियों द्वारा उन व्यक्तियों को वापस भेज दिया जाता है या राज्य में प्रवेश नहीं करने दिया जाता है जो सर्दी और बुखार से पीड़ित होते हैं या जिनका तापमान अधिक रहता है. अधिकारियों का कहना है कि वे तेलंगाना में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए वे अधिकतम सावधानी और सुरक्षा के उपाय कर रहे हैं. उनका कहना है कि साथ ही लोगों को खुद का ख्याल रखते हुए मास्क लगाने के साथ शारीरिक दूरी बनाए रखनी चाहिए.