प्रतापगढ़. कुत्तों की ओर से बच्चों से लेकर बड़ों तक पर हमले के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अकेले राजस्थान में सिरोही के बाद अब प्रतापगढ़ में भी कुत्तों की ओर से बच्चों पर हमला करने का वाकया सामने आया है. प्रतापगढ़ जिले के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कुत्तों ने 4 साल के मासूम पर हमला कर दिया. कुत्ते बच्चे को नोचने लगे, इस बीच बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंच गए. जिससे उसकी जान बच गई. प्रतापगढ़ में हुई घटना ठीक उसी तरह की है, जैसा कि हैदाराबाद मे हुआ था. हैदराबाद में भी घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर कुत्तों ने इसी तरह से हमला कर दिया था. पहले एक कुत्ते ने बच्चे पर हमला किया , तब तक पीछे से आए दूसरे कुत्ते ने भी हमल कर दिया था, इस घटना में बच्चे की मौत हो गई थी.
परिजन घायल बच्चे को लेकर जिला अस्पताल गए. बच्चे के हाथ में जख्म है. कुत्तों की ओर से किए गए हमले का सीसीटीवी फुटेज आया है. जानकारी के मुताबिक हाउसिंग बोर्ड में अखिलेश पाटीदार रहते हैं. उनका चार साल का बेटा चेतन घर से बाहर खेल रहा था . तभी एक कुत्ता बच्चे पर हमला कर देता है, इस बीच एक दूसरा कुत्ता भी आ जाता है और उसकी टांग खींचने लगता है.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बच्चा कुत्ते से खुद को बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. लेकिन कुत्ते उसे बार-बार नोचते रहते हैं. इस बीच बच्चे के रोने की आवाज सुनकर परिजन घर के बाहर पहुंचे तो दंग रह गए. परिजनों ने कुत्ते से बच्चे को छुड़ाया. इसके बाद उसे अस्पताल लेकर गए. बता दें कि इससे पहले सिरोही जिले में कुत्तों की ओर से अस्पताल से एक नवजात को उठाकर ले जाने और मार देने की घटना सामने आ चुकी है.