ETV Bharat / bharat

Viral Video: महबूबाबाद जिले में एक लड़की की आंखों से निकल रही हैं अजीबोगरीब चीजें

author img

By

Published : May 20, 2023, 4:53 PM IST

तेलंगाना के महबूबाबाद में एक लड़की की आंखों ने सबको सकते में डाल दिया है. सभी लोग इस बात से हैरान हैं कि उसकी आंखों से ऐसी ऐसी चीजें निकल कैसै रही हैं. इसका इलाज डॉक्टरों को भी समझ नहीं आ रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

a
a
लड़की की आंखों से निकल रही हैं अजीबोगरीब चीजें

महबूबाबाद: आंखें शरीर का सबसे संवेदनशील हिस्सा होती हैं. अगर धूल के छोटे-छोटे कण हमारी आंखों में पड़ जाएं तो हमें पलकें झपकानी भी भारी पड़ती हैं. आंख में बूंद डालने पर भी कण निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. सुनने में अविश्वसनीय लगता है कि ऐसी आंख से अजीबोगरीब चीजें निकल रही हैं. महबूबाबाद जिले में सामने आई यह घटना हैरान कर देने वाली है.

महबूबाबाद जिले के कुरावी मंडल के राजोलू गांव के उपनगर थांडा के एक दंपति 'दसरू - सुगुणा' की दो बेटियां हैं. दिहाड़ी मजदूरी करके दो बेटियों की देखभाल करना बोझ बन जाने के कारण बेटी सौजन्या बाई को उसकी शिक्षा के लिए गरला मंडल के पेद्दाकिष्टपुरम में उसकी नानी के घर भेज दिया गया.

तीन महीने पहले एक दिन बच्ची की आंख में दर्द हो रहा था तो उसने परिजनों को बताया. इसी क्रम में दाहिनी आंख से कचरा निकलते देख परिजन अचानक हैरान रह गए.

तीन महीने तक लड़की की आंखों से रूई, चींटियां, बाल, चावल के दाने, कील, कागज के टुकड़े और प्लास्टिक की अन्य चीजें निकलती रहीं. माता-पिता का कहना है कि इसके चलते भले ही उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि कोई समस्या नहीं है. जब लोग इस तरह की चीजें सामने आते देखते हैं तो उन्हें घबराहट होती है.

चिंतित माता-पिता बच्चे को खम्मम के एक अस्पताल में ले गए. खम्मम के डॉक्टर भी बच्ची की समस्या का निदान नहीं कर सके. अभिभावकों ने सरकार से बेहतर चिकित्सा देखभाल के मामले में पहल करने की अपील की है.

यह भी पढ़ें: इस पेड़ पर एक साथ कई नागराज कर रहे अठखेलियां, देखिए Viral Video

लड़की की आंखों से निकल रही हैं अजीबोगरीब चीजें

महबूबाबाद: आंखें शरीर का सबसे संवेदनशील हिस्सा होती हैं. अगर धूल के छोटे-छोटे कण हमारी आंखों में पड़ जाएं तो हमें पलकें झपकानी भी भारी पड़ती हैं. आंख में बूंद डालने पर भी कण निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. सुनने में अविश्वसनीय लगता है कि ऐसी आंख से अजीबोगरीब चीजें निकल रही हैं. महबूबाबाद जिले में सामने आई यह घटना हैरान कर देने वाली है.

महबूबाबाद जिले के कुरावी मंडल के राजोलू गांव के उपनगर थांडा के एक दंपति 'दसरू - सुगुणा' की दो बेटियां हैं. दिहाड़ी मजदूरी करके दो बेटियों की देखभाल करना बोझ बन जाने के कारण बेटी सौजन्या बाई को उसकी शिक्षा के लिए गरला मंडल के पेद्दाकिष्टपुरम में उसकी नानी के घर भेज दिया गया.

तीन महीने पहले एक दिन बच्ची की आंख में दर्द हो रहा था तो उसने परिजनों को बताया. इसी क्रम में दाहिनी आंख से कचरा निकलते देख परिजन अचानक हैरान रह गए.

तीन महीने तक लड़की की आंखों से रूई, चींटियां, बाल, चावल के दाने, कील, कागज के टुकड़े और प्लास्टिक की अन्य चीजें निकलती रहीं. माता-पिता का कहना है कि इसके चलते भले ही उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि कोई समस्या नहीं है. जब लोग इस तरह की चीजें सामने आते देखते हैं तो उन्हें घबराहट होती है.

चिंतित माता-पिता बच्चे को खम्मम के एक अस्पताल में ले गए. खम्मम के डॉक्टर भी बच्ची की समस्या का निदान नहीं कर सके. अभिभावकों ने सरकार से बेहतर चिकित्सा देखभाल के मामले में पहल करने की अपील की है.

यह भी पढ़ें: इस पेड़ पर एक साथ कई नागराज कर रहे अठखेलियां, देखिए Viral Video

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.