ETV Bharat / bharat

एक बार फिर सुर्खियों में राहुल साहू का गांव पिहरिद, इस बार घटी अजीबो गरीब घटना - एक बार फिर सुर्खियों में राहुल साहू का गांव पिहरिद

हाल ही में बोरवेल में फंसे राहुल साहू को बचाने के लिए जांजगीर चांपा के पिहरिद गांव में छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और राहुल को बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाला गया है. अब एक बार फिर पिहरिद गांव चर्चा में है. इस गांव के एक खेत में कुछ ऐसा हुआ, जिसने आसपास के गांव के लोगों का जमावड़ा एक बार फिर गांव में लगा दिया. (Strange incident happened in Pihrid village of Janjgir champa)

Strange incident happened in Pihrid village of Janjgir champa
पिहरिद गांव में जमीन से निकल रहा पानी का फव्वारा और गैस
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 1:15 PM IST

जांजगीर चांपा : छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के मालखरौदा का गांव पिहरिद एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इसी गांव के बोरवेल में राहुल साहू नाम के बच्चे को बचाने के लिए एक बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था. लेकिन अब इस गांव के एक खेत में अजीबो गरीब घटना घटी है. इस गांव के एक किसान ने अपने खेत में पानी डाला. लेकिन पानी डालने के बाद उसने कुछ ऐसा देखा जिससे उसे खुद की आंखों पर विश्वास नहीं हुआ.

(gas and water fountain coming out in Pihrid village of Janjgir Champa)

पिहरिद गांव में जमीन से निकल रहा पानी का फव्वारा और गैस

क्या घटा अजीब : किसान ने रोज की तरह खेतों में पानी डाला.लेकिन खेत में एक जगह पर जमा हुआ पानी अचानक ऊपर की ओर उठने लगा. देखते ही देखते पानी ने फव्वारे की शक्ल ले (Water fountain coming out of a field in Pihrid) लिया. इस बात की जानकारी आसपास के गांवों में आग की तरह फैली. किसान के खेत में लोगों का मेला सा लग गया. कोई इस घटना का वीडियो बना रहा था तो कोई सेल्फी लेकर इस खेत में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा था.

क्या है खेत से पानी की धार निकलने का कारण : खेत से निकल रहे पानी की धार और गैस को लेकर जानकारों का कहना है '' यह नाइट्रोजन या फिर अन्य कोई प्राकृतिक गैस हो सकती है. जमीन के भीतर काफी ज्यादा मात्रा में गैस (Stream of water from Pihrid field) है. यह कहीं ना कहीं निकलने के लिए रास्ता बना रही है. ऐसा इसलिए हो रहा है कि जमीन के नीचे चट्टानों के टकराने से गैस बनती है, जो बाहर निकलने के लिए रास्ता ढूंढती है. ऐसे में गैस या तो किसी ट्यूबवेल से या फिर जमीन में किसी कमजोर जगह से निकलती है. जहां से गैस निकल रही है, वह जमीन का कमजोर हिस्सा है. कुछ दिन पहले राहुल को रेस्क्यू करने के लिए खोदे गए गड्ढे को भरा गया है. उसके कारण भी जमीन के अंदर गैस जमा हुई होगी, जो बारिश के पानी के बाद निकलने के लिए जगह ढूंढ रही है.''

जांजगीर चांपा : छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के मालखरौदा का गांव पिहरिद एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इसी गांव के बोरवेल में राहुल साहू नाम के बच्चे को बचाने के लिए एक बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था. लेकिन अब इस गांव के एक खेत में अजीबो गरीब घटना घटी है. इस गांव के एक किसान ने अपने खेत में पानी डाला. लेकिन पानी डालने के बाद उसने कुछ ऐसा देखा जिससे उसे खुद की आंखों पर विश्वास नहीं हुआ.

(gas and water fountain coming out in Pihrid village of Janjgir Champa)

पिहरिद गांव में जमीन से निकल रहा पानी का फव्वारा और गैस

क्या घटा अजीब : किसान ने रोज की तरह खेतों में पानी डाला.लेकिन खेत में एक जगह पर जमा हुआ पानी अचानक ऊपर की ओर उठने लगा. देखते ही देखते पानी ने फव्वारे की शक्ल ले (Water fountain coming out of a field in Pihrid) लिया. इस बात की जानकारी आसपास के गांवों में आग की तरह फैली. किसान के खेत में लोगों का मेला सा लग गया. कोई इस घटना का वीडियो बना रहा था तो कोई सेल्फी लेकर इस खेत में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा था.

क्या है खेत से पानी की धार निकलने का कारण : खेत से निकल रहे पानी की धार और गैस को लेकर जानकारों का कहना है '' यह नाइट्रोजन या फिर अन्य कोई प्राकृतिक गैस हो सकती है. जमीन के भीतर काफी ज्यादा मात्रा में गैस (Stream of water from Pihrid field) है. यह कहीं ना कहीं निकलने के लिए रास्ता बना रही है. ऐसा इसलिए हो रहा है कि जमीन के नीचे चट्टानों के टकराने से गैस बनती है, जो बाहर निकलने के लिए रास्ता ढूंढती है. ऐसे में गैस या तो किसी ट्यूबवेल से या फिर जमीन में किसी कमजोर जगह से निकलती है. जहां से गैस निकल रही है, वह जमीन का कमजोर हिस्सा है. कुछ दिन पहले राहुल को रेस्क्यू करने के लिए खोदे गए गड्ढे को भरा गया है. उसके कारण भी जमीन के अंदर गैस जमा हुई होगी, जो बारिश के पानी के बाद निकलने के लिए जगह ढूंढ रही है.''

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.