ETV Bharat / bharat

छठ पर लिखी मृदुला की रचनाएं बिखेरती रहीं गांव की खुशबू - who is Mridula Sinha

गोवा की पहली महिला राज्यपाल मृदुला सिन्हा का 78 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. बिहार की रहने वाली मृदुला एक कुशल लेखिका थीं. बिहार की लोककथाओं और पर्व पर मृदुला के लिखे लेख लोगों में अपना एक अलग ही प्रभाव छोड़ते रहे हैं.

मृदुला सिन्हा
मृदुला सिन्हा
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 7:32 PM IST

पटना : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की रहने वाली गोवा की पहली महिला राज्यपाल मृदुला सिन्हा का आज निधन हो गया. मृदुला के निधन पर पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार समेत कई राजनेताओं ने शोक व्यक्त किया है. वो एक कुशल लेखिका थीं. छठ महापर्व पर मृदुला, जब-जब कुछ लिखतीं थीं, तो लगता था मानों गांव की मिट्टी की सोंधी खुशबू बिखेर दी गई हो.

  • मृदुला सिन्हा का जन्म 27 नवंबर 1942 को मुजफ्फरपुर के छपरा गांव में हुआ था. वे एक सुविख्यात हिंदी लेखिका थीं.
  • मृदुला भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय कार्यसमिति की सदस्य रहीं हैं.
  • लेखक के तौर पर वो पांचवां स्तम्भ के नाम से एक सामाजिक पत्रिका की संपादक थीं.
  • भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के शासन काल में उन्हें केन्द्रीय समाज कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया था.
  • मृदुला की एक किताब 'एक थी रानी, ऐसी भी' की पृष्ठभूमि पर आधारित राजमाता विजया राजे सिन्धिया को लेकर एक फिल्म बनाई जा चुकी है.

राजनीति में ऐसे रखे कदम

  • मनोविज्ञान में एमए करने के बाद उन्होंने बीएड किया.
  • वो मुजफ्फरपुर के एक कॉलेज में प्रवक्ता भी रहीं हैं.
  • कुछ समय तक मोतीहारी के एक विद्यालय में प्रिंसिपल भी रहीं.
  • उन्होंने हिन्दी साहित्य की सेवा के लिये स्वयं को समर्पित कर दिया.
  • उनके पति डॉ. रामकृपाल सिन्हा, जो विवाह के वक्त किसी कॉलेज में अंग्रेजी के प्रवक्ता हुआ करते थे, जब बिहार सरकार में मंत्री हो गये तो मृदुला ने भी साहित्य के साथ-साथ राजनीति की सेवा शुरू कर दी. आज तक यह सिलसिला लगातार जारी रहा.

मृदुला सिन्हा की रचनाएं
मृदुला सिन्हा के लिखे लेख राजपथ से लोकपथ पर, नई देवयानी, ज्यों मेंहदी को रंग, घरवास, यायावरी आंखों से, देखन में छोटे लगें, सीता पुनि बोलीं, बिहार की लोककथायें -एक, बिहार की लोककथायें -दो, ढाई बीघा जमीन, मात्र देह नहीं है औरत, विकास का विश्‍वास, साक्षात्‍कार, अतिशय, स्पर्श की तासीर, क ख ग, मानवी के नाते, पुराण के बच्चे, विकास का विश्वास, एक दिए की दिवाली आदि है.

पटना : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की रहने वाली गोवा की पहली महिला राज्यपाल मृदुला सिन्हा का आज निधन हो गया. मृदुला के निधन पर पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार समेत कई राजनेताओं ने शोक व्यक्त किया है. वो एक कुशल लेखिका थीं. छठ महापर्व पर मृदुला, जब-जब कुछ लिखतीं थीं, तो लगता था मानों गांव की मिट्टी की सोंधी खुशबू बिखेर दी गई हो.

  • मृदुला सिन्हा का जन्म 27 नवंबर 1942 को मुजफ्फरपुर के छपरा गांव में हुआ था. वे एक सुविख्यात हिंदी लेखिका थीं.
  • मृदुला भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय कार्यसमिति की सदस्य रहीं हैं.
  • लेखक के तौर पर वो पांचवां स्तम्भ के नाम से एक सामाजिक पत्रिका की संपादक थीं.
  • भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के शासन काल में उन्हें केन्द्रीय समाज कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया था.
  • मृदुला की एक किताब 'एक थी रानी, ऐसी भी' की पृष्ठभूमि पर आधारित राजमाता विजया राजे सिन्धिया को लेकर एक फिल्म बनाई जा चुकी है.

राजनीति में ऐसे रखे कदम

  • मनोविज्ञान में एमए करने के बाद उन्होंने बीएड किया.
  • वो मुजफ्फरपुर के एक कॉलेज में प्रवक्ता भी रहीं हैं.
  • कुछ समय तक मोतीहारी के एक विद्यालय में प्रिंसिपल भी रहीं.
  • उन्होंने हिन्दी साहित्य की सेवा के लिये स्वयं को समर्पित कर दिया.
  • उनके पति डॉ. रामकृपाल सिन्हा, जो विवाह के वक्त किसी कॉलेज में अंग्रेजी के प्रवक्ता हुआ करते थे, जब बिहार सरकार में मंत्री हो गये तो मृदुला ने भी साहित्य के साथ-साथ राजनीति की सेवा शुरू कर दी. आज तक यह सिलसिला लगातार जारी रहा.

मृदुला सिन्हा की रचनाएं
मृदुला सिन्हा के लिखे लेख राजपथ से लोकपथ पर, नई देवयानी, ज्यों मेंहदी को रंग, घरवास, यायावरी आंखों से, देखन में छोटे लगें, सीता पुनि बोलीं, बिहार की लोककथायें -एक, बिहार की लोककथायें -दो, ढाई बीघा जमीन, मात्र देह नहीं है औरत, विकास का विश्‍वास, साक्षात्‍कार, अतिशय, स्पर्श की तासीर, क ख ग, मानवी के नाते, पुराण के बच्चे, विकास का विश्वास, एक दिए की दिवाली आदि है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.