पटना : बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा में रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबर है. यहां एक गांव में सौतेला पिता अपनी नाबालिग बेटियों से दुष्कर्म करता था, यही नहीं उनसे गंदा काम भी करवाता था. दोनों नाबालिग बेटियों ने पिता के चंगुल से छूटकर बिहटा थाने पहुंचीं और उन्होंने अपने सौतेले पिता के खिलाफ केस दर्ज करवाया. आरोपी हाजीपुर का रहने वाला है.
बिहटा में सौतेले पिता पर दुष्कर्म का आरोप : लड़कियों ने शिकायत में लिखा कि उनका सौतेला पिता उनके साथ गलत काम करता है और उनसे गलत काम करवाता है. सर्कस और ऑर्केस्ट्रा या अन्य जगहों पर नचवाता है. बेटियों ने ये भी कहा कि बिहटा में एक जादूगर का शो चल रहा है उसमें भी वो मुझे काम दिलवाने के नाम पर ले गया था. जैसे-तैसे भाग कर बिहटा थाना आई और पुलिस को सूचना दिया है.
नाबालिग बेटियों ने दर्ज कराया केस : बिहटा थाने की पुलिस ने इस तरह की शिकायत मिलने की पुष्टि की है. थानाध्यक्ष ने ये भी बताया कि पिता की नीयत बच्चियों को लेकर ठीक नहीं थी. उनके साथ अत्याचार किया जाता रहा है. जबरदस्ती और इच्छा के विरुद्ध गंदा काम भी करवाया जाता रहा है. लड़कियों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी सौतेले पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
''नाबालिग बेटियों के द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया कि उसका सौतेला बाप उसके से साथ गंदा काम करता है और गंदा काम करवाता है. जिसके बाद सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी सौतेले बाप को बिहटा से गिरफ्तार किया. फिलहाल मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है.''- कमलेश्वर प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें-