औरंगाबाद : गंगापुर तालुका के भेंडाला गांव में सौतेले पिता ने डेढ़ साल की बच्ची की हत्या करने के बाद उसके शव को दफना दिया. बताया जाता है कि पत्नी से झगड़ा होने के बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार 19 मई की दोपहर में अपराधी का अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया था. मारपीट के बाद उसकी पत्नी गुस्से में वहां से चली गई थी. इससे वह नाराज हो गया और अपनी मासूम बेटी को लेकर अंतापुर स्थित कृषि निगम के खेत में ले गया. यहां पर उसने बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी और उसे वहीं दफना दिया.
पढ़ें - 34 लोगों के नरसंहार के सभी 13 दोषियों को हाईकोर्ट ने किया बरी
गलती का एहसास होने पर उसने पुलिस के सामने अपराध करने की बात कबूल ली. इसके बाद अनुमंडल पुलिस निरीक्षक संदीप गावित और नायब तहसीलदार अविनाश अंकुश, पुलिस निरीक्षक संजय लोहकारे, पुलिस उप निरीक्षक दीपक औटे घटना स्थल पर गए और शव को बरामद किया. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं आरोपी के खिलाफ पुलिस ने हत्या और सबूत मिटाने के तहत विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर लिया.