ETV Bharat / bharat

राज्यों को पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रही वैक्सीन : राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री - कोविड टीके की कमी

कोविड टीके की कमी पर राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि हमारी क्षमता प्रतिदिन 15 लाख लोगों को टीका लगाने की है. अगर हमें पर्याप्त मात्रा में टीका नहीं मिलता है, तो हम राज्य के लोगों का समयबद्ध तरीके से कैसे टीकाकरण कर सकते हैं?

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 2:16 AM IST

Updated : Jul 6, 2021, 7:02 AM IST

नई दिल्ली : देश के कई राज्यों में कोरोना टीके की कमी की खबरों के बीच, राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा (Rajasthan Health Minister Raghu Sharma) ने सोमवार को दावा किया कि यदि केंद्र सरकार पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की खुराक (vaccine doses) उपलब्ध कराए तो अगले दो महीनों में राजस्थान की पूरी आबादी का टीकाकरण कर लिया जाएगा.

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में देश में कोविड रोधी टीकों की कमी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने दावा किया था कि कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए भारत की वास्तविक कोविड टीकाकरण दर अपने लक्ष्य दर से 27 प्रतिशत कम है.

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा से बातचीत

ईटीवी भारत से बात करते हुए रघु शर्मा ने कहा, राहुल गांधी ने टीकाकरण दर के बारे में सच्चाई को सामने रखा है. लेकिन दुर्भाग्य से, केंद्र सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है. हकीकत यह है कि राज्यों को पर्याप्त संख्या में टीके नहीं मिल रहे हैं.

कांग्रेस नेता शर्मा ने कहा, राजस्थान में हमारी क्षमता प्रतिदिन 15 लाख लोगों को टीका लगाने की है. अगर हमें पर्याप्त मात्रा में टीका नहीं मिलता है, तो हम राज्य के लोगों का समयबद्ध तरीके से कैसे टीकाकरण कर सकते हैं?

बता दें, पिछले हफ्ते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए दावा किया था कि निजी अस्पतालों को आपूर्ति से अलग जुलाई महीने में 12 करोड़ वैक्सीन की खुराक उपलब्ध होगी.

राजस्थान में टीकों की बर्बादी नहीं हुई
इस मामले पर शर्मा ने कहा, 'ये 12 करोड़ टीके किसके पास हैं? 16 जनवरी से अब तक राजस्थान को कुल 2.5 करोड़ टीके मिले हैं. टीकों की कोई बर्बादी नहीं हुई है.'

उन्होंने आगे कहा, केंद्र सरकार राजस्थान को जुलाई महीने में वैक्सीन की 65 लाख खुराक देनी की बात कह रही है, लेकिन 75 लाख लोगों को दूसरी खुराक देनी है. अगर हम लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक नहीं दे पाएंगे तो लोगों को पहली खुराक देने का क्या मतलब है?

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान पिछले साल करीब 15 प्रतिशत विवाहित महिलाओं को नहीं मिल पाए गर्भनिरोधक

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था और उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की खुराक की आपूर्ति करने का अनुरोध किया था. उन्हें पत्र का जवाब मिला, लेकिन टीके नहीं मिले.

राजस्थान में वैक्सीन की कमी के मामले पर शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार वैक्सीन डोज की बर्बादी को लेकर राजस्थान पर झूठे आरोप लगा रही है.

नई दिल्ली : देश के कई राज्यों में कोरोना टीके की कमी की खबरों के बीच, राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा (Rajasthan Health Minister Raghu Sharma) ने सोमवार को दावा किया कि यदि केंद्र सरकार पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की खुराक (vaccine doses) उपलब्ध कराए तो अगले दो महीनों में राजस्थान की पूरी आबादी का टीकाकरण कर लिया जाएगा.

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में देश में कोविड रोधी टीकों की कमी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने दावा किया था कि कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए भारत की वास्तविक कोविड टीकाकरण दर अपने लक्ष्य दर से 27 प्रतिशत कम है.

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा से बातचीत

ईटीवी भारत से बात करते हुए रघु शर्मा ने कहा, राहुल गांधी ने टीकाकरण दर के बारे में सच्चाई को सामने रखा है. लेकिन दुर्भाग्य से, केंद्र सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है. हकीकत यह है कि राज्यों को पर्याप्त संख्या में टीके नहीं मिल रहे हैं.

कांग्रेस नेता शर्मा ने कहा, राजस्थान में हमारी क्षमता प्रतिदिन 15 लाख लोगों को टीका लगाने की है. अगर हमें पर्याप्त मात्रा में टीका नहीं मिलता है, तो हम राज्य के लोगों का समयबद्ध तरीके से कैसे टीकाकरण कर सकते हैं?

बता दें, पिछले हफ्ते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए दावा किया था कि निजी अस्पतालों को आपूर्ति से अलग जुलाई महीने में 12 करोड़ वैक्सीन की खुराक उपलब्ध होगी.

राजस्थान में टीकों की बर्बादी नहीं हुई
इस मामले पर शर्मा ने कहा, 'ये 12 करोड़ टीके किसके पास हैं? 16 जनवरी से अब तक राजस्थान को कुल 2.5 करोड़ टीके मिले हैं. टीकों की कोई बर्बादी नहीं हुई है.'

उन्होंने आगे कहा, केंद्र सरकार राजस्थान को जुलाई महीने में वैक्सीन की 65 लाख खुराक देनी की बात कह रही है, लेकिन 75 लाख लोगों को दूसरी खुराक देनी है. अगर हम लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक नहीं दे पाएंगे तो लोगों को पहली खुराक देने का क्या मतलब है?

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान पिछले साल करीब 15 प्रतिशत विवाहित महिलाओं को नहीं मिल पाए गर्भनिरोधक

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था और उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की खुराक की आपूर्ति करने का अनुरोध किया था. उन्हें पत्र का जवाब मिला, लेकिन टीके नहीं मिले.

राजस्थान में वैक्सीन की कमी के मामले पर शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार वैक्सीन डोज की बर्बादी को लेकर राजस्थान पर झूठे आरोप लगा रही है.

Last Updated : Jul 6, 2021, 7:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.