ETV Bharat / bharat

कोरोना से निपटने के लिए सरकार सख्त, जानिए कहां दिन और नाइट कर्फ्यू - कोरोना वायरस

कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक होती जा रही है. जाहिर है, इसके खिलाफ केंद्र, राज्य और नागरिकों को मिलकर लड़ना होगा. सबको अपनी-अपनी जिम्मेवारी निभानी होगी. वही राजस्थान में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार शाम छह बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक राज्य में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. वही दिल्ली में सप्ताहांत कर्फ्यू लगाने और 30 अप्रैल तक मॉल, जिम तथा ऑडिटोरियम बंद रखे की घोषणा गई है.

जानिए कहां दिन और नाइट कर्फ्यू
जानिए कहां दिन और नाइट कर्फ्यू
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 7:47 AM IST

नई दिल्ली : राजस्थान सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गुरुवार देर रात शुक्रवार शाम छह बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक राज्य में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए कहा कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार शाम छह बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक प्रदेश में कर्फ्यू रहेगा. आप सभी से अपील है कि कर्फ्यू के दौरान सरकार का सहयोग करें और कोविड गाइडलाइन का पालन करें.

उन्होंने कहा, कर्फ्यू के दौरान पहले से चल रहे नाइट कर्फ्यू में छूट की श्रेणी वाली सेवाओं में फल-सब्जी, दूध, एलपीजी और बैंकिग सेवाओं को भी शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा पहले प्रदेश के 17 जिलों में कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहे थे लेकिन पिछले कुछ दिनों में सभी जिलों में संक्रमण तेजी से फैला है. अब प्रदेश में कोरोना के 6,658 नए मामले और 33 मौते हुईं हैं इसलिए आज वीकेंड कर्फ्यू का सख्त फैसला लिया गया है.

गहलोत ने आगे कहा अगर समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए तो स्थिति दूसरे प्रदेशों जैसी विकट स्थिति बन सकती है. आमजन से अपील है कि पूर्व की तरह एकजुटता दिखाएं और एक-दूसरे का सहयोग करें. राजस्थान सरकार हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है. अधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में 17 अप्रैल को होने वाले तीनों विधानसभा क्षेत्रों सहाडा (भीलवाडा), सुजानगढ (चूरू) और राजसमंद के उपचुनाव में मतदान एवं उससे जुड़ी सम्पूर्ण प्रक्रिया कर्फ्यू से छूट में शामिल रहेंगी.

तेलंगाना में कोविड-19 के 3,307 नए मामले

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,307 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 3.38 लाख से अधिक हो गई है. राज्य सरकार ने गुरुवार को एक बुलेटिन जारी कर इसकी जानकारी दी. बुलेटिन में कहा गया है कि संक्रमण के कारण आठ और लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,788 पर पहुंच गई है.

पढ़ें : कोरोना को हराने के लिए मिलकर करना होगा काम

दिल्ली में सप्ताहांत में कर्फ्यू की घोषणा, बंद रहेंगे मॉल, जिम

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए इस सप्ताहांत में कर्फ्यू लगाने और 30 अप्रैल तक मॉल, जिम तथा ऑडिटोरियम बंद रखे जाने की गुरुवार को घोषणा की. आधिकारिक आदेश के अनुसार सप्ताहांत कर्फ्यू 16 अप्रैल (शुक्रवार) रात दस बजे से शुरू होगा और 19 अप्रैल (सोमवार) सुबह पांच बजे समाप्त होगा. राजधानी में जिम, ऑडिटोरियम, मॉल, स्पा, मनोरंजन पार्क और सभा कक्ष 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे. सिनेमाघरों में भी केवल 30 प्रतिशत लोगों को प्रवेश दिया जाएगा.

हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि सप्ताहांत कर्फ्यू को बढ़ाने पर फैसला अगले सप्ताह कोविड-19 हालात की समीक्षा के बाद लिया जाएगा. शहर में बुधवार को एक दिन में सर्वाधिक 17,282 नए मामले सामने आने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रेस्तरांओं के भीतर बैठकर खाना खाने की अनुमति नहीं होगी और सिनेमाघर में भी केवल 30 प्रतिशत दर्शक ही जा सकेंगे. मुख्यमंत्री ने उपराज्यापाल अनिल बैजल से मुलाकात के बाद ये घोषणाएं कीं.

केजरीवाल ने कहा कि सप्ताहांत के कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाएं और विवाह समारोह प्रभावित नहीं होंगे और विवाह कार्यक्रमों में शामिल होने वालों को पास जारी किए जाएंगे. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अपने आदेश में कहा कि सप्ताहांत कर्फ्यू के दौरान शादी में 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोगों के शामिल होने की अनुमित होगी. हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन और अंतरराज्यीय बस अड्डे जाने वाले लोगों को वैध टिकट दिखाकर आगे जाने की अनुमति होगी. हालांकि टीका लगवाने जा रहे लोगों को कर्फ्यू पास के लिए आवेदन करना होगा. मीडिया कर्मियों को सप्ताहांत कर्फ्यू से छूट रहेगी. भोजन, किराने, फल और सब्जियों और दैनिक उत्पादों से जुड़े लोगों को भी आवाजाही के लिये कर्फ्यू पास दिखाना होगा.

नई दिल्ली : राजस्थान सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गुरुवार देर रात शुक्रवार शाम छह बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक राज्य में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए कहा कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार शाम छह बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक प्रदेश में कर्फ्यू रहेगा. आप सभी से अपील है कि कर्फ्यू के दौरान सरकार का सहयोग करें और कोविड गाइडलाइन का पालन करें.

उन्होंने कहा, कर्फ्यू के दौरान पहले से चल रहे नाइट कर्फ्यू में छूट की श्रेणी वाली सेवाओं में फल-सब्जी, दूध, एलपीजी और बैंकिग सेवाओं को भी शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा पहले प्रदेश के 17 जिलों में कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहे थे लेकिन पिछले कुछ दिनों में सभी जिलों में संक्रमण तेजी से फैला है. अब प्रदेश में कोरोना के 6,658 नए मामले और 33 मौते हुईं हैं इसलिए आज वीकेंड कर्फ्यू का सख्त फैसला लिया गया है.

गहलोत ने आगे कहा अगर समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए तो स्थिति दूसरे प्रदेशों जैसी विकट स्थिति बन सकती है. आमजन से अपील है कि पूर्व की तरह एकजुटता दिखाएं और एक-दूसरे का सहयोग करें. राजस्थान सरकार हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है. अधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में 17 अप्रैल को होने वाले तीनों विधानसभा क्षेत्रों सहाडा (भीलवाडा), सुजानगढ (चूरू) और राजसमंद के उपचुनाव में मतदान एवं उससे जुड़ी सम्पूर्ण प्रक्रिया कर्फ्यू से छूट में शामिल रहेंगी.

तेलंगाना में कोविड-19 के 3,307 नए मामले

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,307 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 3.38 लाख से अधिक हो गई है. राज्य सरकार ने गुरुवार को एक बुलेटिन जारी कर इसकी जानकारी दी. बुलेटिन में कहा गया है कि संक्रमण के कारण आठ और लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,788 पर पहुंच गई है.

पढ़ें : कोरोना को हराने के लिए मिलकर करना होगा काम

दिल्ली में सप्ताहांत में कर्फ्यू की घोषणा, बंद रहेंगे मॉल, जिम

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए इस सप्ताहांत में कर्फ्यू लगाने और 30 अप्रैल तक मॉल, जिम तथा ऑडिटोरियम बंद रखे जाने की गुरुवार को घोषणा की. आधिकारिक आदेश के अनुसार सप्ताहांत कर्फ्यू 16 अप्रैल (शुक्रवार) रात दस बजे से शुरू होगा और 19 अप्रैल (सोमवार) सुबह पांच बजे समाप्त होगा. राजधानी में जिम, ऑडिटोरियम, मॉल, स्पा, मनोरंजन पार्क और सभा कक्ष 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे. सिनेमाघरों में भी केवल 30 प्रतिशत लोगों को प्रवेश दिया जाएगा.

हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि सप्ताहांत कर्फ्यू को बढ़ाने पर फैसला अगले सप्ताह कोविड-19 हालात की समीक्षा के बाद लिया जाएगा. शहर में बुधवार को एक दिन में सर्वाधिक 17,282 नए मामले सामने आने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रेस्तरांओं के भीतर बैठकर खाना खाने की अनुमति नहीं होगी और सिनेमाघर में भी केवल 30 प्रतिशत दर्शक ही जा सकेंगे. मुख्यमंत्री ने उपराज्यापाल अनिल बैजल से मुलाकात के बाद ये घोषणाएं कीं.

केजरीवाल ने कहा कि सप्ताहांत के कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाएं और विवाह समारोह प्रभावित नहीं होंगे और विवाह कार्यक्रमों में शामिल होने वालों को पास जारी किए जाएंगे. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अपने आदेश में कहा कि सप्ताहांत कर्फ्यू के दौरान शादी में 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोगों के शामिल होने की अनुमित होगी. हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन और अंतरराज्यीय बस अड्डे जाने वाले लोगों को वैध टिकट दिखाकर आगे जाने की अनुमति होगी. हालांकि टीका लगवाने जा रहे लोगों को कर्फ्यू पास के लिए आवेदन करना होगा. मीडिया कर्मियों को सप्ताहांत कर्फ्यू से छूट रहेगी. भोजन, किराने, फल और सब्जियों और दैनिक उत्पादों से जुड़े लोगों को भी आवाजाही के लिये कर्फ्यू पास दिखाना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.