नई दिल्ली : एसोसिएशन ऑफ हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स (इंडिया) के महानिदेशक डॉ. गिरिधर ज्ञानी ने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी निजी अस्पतालों को कोविड टीकाकरण केंद्र (सीवीसी) के रूप में संचालित करने की अनुमति दी है. संबंधित राज्य सरकारों द्वारा ऐसे अस्पताल का कम उपयोग करना ही पूरे भारत में टीकाकरण के धीमा होने का बड़ा कारण लगता है.
डॉ. ज्ञानी ने कहा कि सरकारी और निजी क्षेत्र के बीच विश्वास की कमी, टीकाकरण के लिए निजी सुविधाओं के उपयोग की इतनी खराब भागीदारी का एक प्रमुख कारण है. उन्होंने दावा किया कि भारत के प्रमुख महानगर निजी अस्पतालों का कम उपयोग कर रहे हैं.
मुंबई नगर निगम ने हाल ही में 59 निजी अस्पतालों को सीवीसी के रूप में संचालित करने के लिए अधिकृत किया है. इसी तरह, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे महानगरों ने 10, 57, 20 और 65 निजी अस्पतालों को सीवीसी के रूप में इस्तेमाल किया.
डॉ. ज्ञानी ने कहा कि इन सभी महानगरों में 500 से अधिक निजी अस्पताल हैं. वास्तव में मुंबई और दिल्ली में 900 से अधिक निजी अस्पताल और नर्सिंग होम हैं. उन्होंने कहा कि अपवाद होने के नाते दिल्ली में सरकार के 56 अस्पतालों के साथ ही 125 निजी अस्पतालों की सेवा का उपयोग हो रहा है.
प्रारंभ में केंद्र सरकार ने केंद्रीय सरकारी स्वास्थ्य सेवा योजना (CGHS), आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PM JAY) और राज्य स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के तहत सूचीबद्ध निजी अस्पतालों को कोविड टीकाकरण केंद्र के रूप में अनुमति दी थी.
इसके बाद सभी निजी अस्पतालों को पर्याप्त संख्या में टीकाकरण, टीकाकरण के लिए पर्याप्त स्थान और पर्याप्त कोल्ड चेन व्यवस्था के प्रबंधन के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने की अनुमति दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि उत्तराखंड, हरियाणा, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गोवा में निजी अस्पतालों में केवल 16.53 प्रतिशत टीकाकरण हुआ.
डॉ. ज्ञानी ने आरोप लगाया कि निजी अस्पताल टीकाकरण में शामिल नहीं हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को टीकाकरण के लिए बड़ी संख्या में अस्पतालों की अनुमति देनी चाहिए. इसके अलावा खुले बाजार की रणनीति के माध्यम से 16 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को टीकाकरण की अनुमति दी जानी चाहिए.
गैर-सरकारी अस्पतालों द्वारा 100 रुपये के टीकाकरण शुल्क का जिक्र करते हुए डॉ. ज्ञानी ने कहा कि निजी अस्पतालों को प्रत्येक टीकाकरण के लिए केवल 100 रुपये मिल रहे हैं. वे स्वेच्छा से सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) गतिविधि के रूप में ऐसा कर रहे हैं.
कोविड-19 वैक्सीन प्रत्येक व्यक्ति को 250 रुपये प्रति खुराक की लागत पर निजी अस्पतालों में प्रदान की जा रही है. इस राशि में सरकार को प्रेषित किए जाने वाले वैक्सीन की लागत में 150 रुपये शामिल है और शेष 100 रुपये प्रशासन और सेवा शुल्क के लिए निजी सीवीसी को दिए जा रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि 1 मार्च से 21 मार्च तक कोविड-19 वैक्सीन की कुल 62.43 लाख खुराक को निजी सीवीसी में प्रशासित किया गया. जबकि सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण मुफ्त है.
डॉ ज्ञानी ने कहा कि अमेरिका प्रतिदिन तीन मिलियन लोगों का टीकाकरण कर रहा है. हमारे पास संयुक्त राज्य अमेरिका की तुलना में नौ गुना अधिक जनसंख्या है.
यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनावों के रण में कांग्रेस अध्यक्ष पद की लड़ाई भी लड़ रहा गांधी परिवार
डॉ. ज्ञानी ने कहा कि हमने सरकार से प्रतिदिन 20 मिलियन टीकाकरण करने की सिफारिश की है. विडंबना यह है कि हम प्रतिदिन दो मिलियन टीकाकरण भी पार नहीं कर रहे हैं.
बता दें कि अब तक भारत ने पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण की 6,30,54,353 खुराकें दी हैं.