ETV Bharat / bharat

Strange friendship of starling: बंगाल के दुर्गापुर में मैना और लड़की की अजीबोगरीब दोस्ती - बंगाल दुर्गापुर मैना और छात्रा अजीबोगरीब दोस्ती

बंगाल के दुर्गापुर में एक मैना और स्कूल की छात्रा के बीच दोस्ती की कहानी बड़ी ही अनोखी है. इस कहानी को जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Etv BharatLove story of a starling and girl in Bengal's Durgapur
Etv Bharatबंगाल के दुर्गापुर में मैना और लड़की की अजीबोगरीब दोस्ती
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 12:17 PM IST

Updated : Mar 15, 2023, 1:26 PM IST

अजीबोगरीब दोस्ती

कांकसा: पक्षी और इंसान के बीच दोस्ती के किस्से तो आपने कई सुने होंगे. लेकिन ये एक ऐसी कहानी है जिसके बारे में आपने शायद ही सुना होगा. कांकसा के पश्चिम बर्दवान स्थित शिवपुर प्राइमरी स्कूल में एक पक्षी और छात्रा के बीच अजीबोगरीब दोस्ती है. लड़की अंकिता बागड़ी शिवपुर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती है और मैना (starling) पक्षी मिठू उससे मिलने के लिए हर दिन स्कूल में आती है.

मैना हर दिन नियमित रूप से स्कूल पहुंच जाती है. स्कूल में प्रार्थना के दौरान, क्लासरूम, लंच के दौरान हमेशा उसके साथ रहती है. अंकिता बेंच पर बैठ जाती है और टिफिन के समय मिठू को अपना खाना खाने के लिए देती है. स्कूल के प्रभारी शिक्षक रामदास सोरेन ने कहा, यह एक अजीब दोस्ती है जो उन्होंने कहीं नहीं देखी. पूरे स्कूल को भूखे पक्षी से प्यार हो गया है. मिट्ठू अंकिता के हाथों से केक और बिस्कुट खाती है. टिफिन के समय मिट्ठू अन्य बच्चों के साथ भी खेलती है.

हालांकि, जब अंकिता स्कूल नहीं आती है तो मिठू भी बंक मार देता है. एक दिन, जब अंकिता नहीं आई तो मिठू अंकिता के घर चली गई . अंकिता ने ईटीवी भारत को बताया, 'स्कूल खत्म होने वाले दिनों में मिठू पेड़ पर वापस चली जाती है. मिठू हर दिन 'समय पर' स्कूल पहुंचती है. मिठू के देर से आने पर मैं परेशान हो जाती हूं.'

ये भी पढ़ें- अमेठी में आरिफ से सारस की दोस्ती के कायल हुए अखिलेश यादव

ऐसी अजीबोगरीब दोस्ती ने दूसरों का भी ध्यान खींचा है. एक अभिभावक ने कहा, वे भी मिठू को रोज देखते हैं. दिलचस्प बात यह है कि मिठू बड़े लोगों की ज्यादा परवाह नहीं करती है. हालांकि, मैना शिक्षकों के हाथों से भोजन लेती है, लेकिन अंकिता के माता-पिता या अन्य कर्मचारियों के पास कभी नहीं जाती है. माता-पिता को लगता है कि मिठू वास्तव में बच्चों के साथ रहना पसंद करती है. इसके अलावा, किसी ने भी मिठू के साथ किसी और को नहीं देखा. सभी को यह आभास हो गया है कि यह पक्षी वास्तव में बच्चों की दोस्त है. इसलिए मिठू पूरा दिन बच्चों के साथ बिताती है. ऐसी दोस्ती जंगल बुक की याद दिलाती है.

अजीबोगरीब दोस्ती

कांकसा: पक्षी और इंसान के बीच दोस्ती के किस्से तो आपने कई सुने होंगे. लेकिन ये एक ऐसी कहानी है जिसके बारे में आपने शायद ही सुना होगा. कांकसा के पश्चिम बर्दवान स्थित शिवपुर प्राइमरी स्कूल में एक पक्षी और छात्रा के बीच अजीबोगरीब दोस्ती है. लड़की अंकिता बागड़ी शिवपुर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती है और मैना (starling) पक्षी मिठू उससे मिलने के लिए हर दिन स्कूल में आती है.

मैना हर दिन नियमित रूप से स्कूल पहुंच जाती है. स्कूल में प्रार्थना के दौरान, क्लासरूम, लंच के दौरान हमेशा उसके साथ रहती है. अंकिता बेंच पर बैठ जाती है और टिफिन के समय मिठू को अपना खाना खाने के लिए देती है. स्कूल के प्रभारी शिक्षक रामदास सोरेन ने कहा, यह एक अजीब दोस्ती है जो उन्होंने कहीं नहीं देखी. पूरे स्कूल को भूखे पक्षी से प्यार हो गया है. मिट्ठू अंकिता के हाथों से केक और बिस्कुट खाती है. टिफिन के समय मिट्ठू अन्य बच्चों के साथ भी खेलती है.

हालांकि, जब अंकिता स्कूल नहीं आती है तो मिठू भी बंक मार देता है. एक दिन, जब अंकिता नहीं आई तो मिठू अंकिता के घर चली गई . अंकिता ने ईटीवी भारत को बताया, 'स्कूल खत्म होने वाले दिनों में मिठू पेड़ पर वापस चली जाती है. मिठू हर दिन 'समय पर' स्कूल पहुंचती है. मिठू के देर से आने पर मैं परेशान हो जाती हूं.'

ये भी पढ़ें- अमेठी में आरिफ से सारस की दोस्ती के कायल हुए अखिलेश यादव

ऐसी अजीबोगरीब दोस्ती ने दूसरों का भी ध्यान खींचा है. एक अभिभावक ने कहा, वे भी मिठू को रोज देखते हैं. दिलचस्प बात यह है कि मिठू बड़े लोगों की ज्यादा परवाह नहीं करती है. हालांकि, मैना शिक्षकों के हाथों से भोजन लेती है, लेकिन अंकिता के माता-पिता या अन्य कर्मचारियों के पास कभी नहीं जाती है. माता-पिता को लगता है कि मिठू वास्तव में बच्चों के साथ रहना पसंद करती है. इसके अलावा, किसी ने भी मिठू के साथ किसी और को नहीं देखा. सभी को यह आभास हो गया है कि यह पक्षी वास्तव में बच्चों की दोस्त है. इसलिए मिठू पूरा दिन बच्चों के साथ बिताती है. ऐसी दोस्ती जंगल बुक की याद दिलाती है.

Last Updated : Mar 15, 2023, 1:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.