ETV Bharat / bharat

हिंदू संगठनों के विरोध के बाद वीर दास का बेंगलुरु में होने वाला शो रद्द - Hindu outfits protest

हिंदू संगठनों के विरोध के बाद 'स्टैंड-अप कॉमेडियन' वीर दास (stand up comedian Vir Das) का बेंगलुरु में होने वाला शो अंतिम समय में रद्द कर दिया गया (show cancelled in Bengaluru after Hindu outfits protest). शो के आयोजक 'योसन इनोवेशन' ने एक बयान में ये जानकारी दी.

show cancelled in Bengaluru
वीर दास का बेंगलुरु में होने वाला शो रद्द
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 9:25 PM IST

बेंगलुरु : 'स्टैंड-अप कॉमेडियन' वीर दास का गुरुवार को यहां होने वाला शो दक्षिणपंथी हिंदू संगठनों के विरोध के बाद अंतिम समय में रद्द कर दिया गया (show cancelled in Bengaluru after Hindu outfits protest).

इन संगठनों ने शो का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि इससे हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचेगी. मिली जानकारी के अनुसार शाम साढ़े पांच बजे मल्लेश्वरम में शो होने वाला था.

इस शो के आयोजक 'योसन इनोवेशन' ने एक बयान में कहा कि इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. उसने कहा, 'अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण, वीर दास का स्टैंड-अप कॉमेडी शो रद्द कर दिया गया है.'

शो के रद्द होने का स्वागत करते हुए, हिंदू जनजागृति समिति के प्रवक्ता मोहन गौड़ा ने आरोप लगाया कि कॉमेडियन ने भारत, इसकी महिलाओं और हिंदू धर्म का अपमान किया है.

गौड़ा ने एक बयान में कहा, 'हमने शो के खिलाफ व्यालिकावल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. हिंदू संगठनों के आंदोलन के कारण शो को रद्द कर दिया गया है. जहां भी ऐसे लोग कॉमेडी के नाम पर हिंदू धर्म का अपमान करते हैं, उनका बहिष्कार किया जाना चाहिए.'

गौरतलब है कि वीर दास की 'आई कम फ्रॉम टू इंडियाज' शीर्षक वाली वीडियो में की गई टिप्पणियों को लेकर एक साल पहले देश में विवाद खड़ा हो गया था और भारत को कथित तौर पर बदनाम करने के लिए उनकी आलोचना की गई थी.

पढ़ें- कॉमेडियन और एक्टर वीर दास की मध्य प्रदेश में 'नो एंट्री'

(पीटीआई-भाषा)

बेंगलुरु : 'स्टैंड-अप कॉमेडियन' वीर दास का गुरुवार को यहां होने वाला शो दक्षिणपंथी हिंदू संगठनों के विरोध के बाद अंतिम समय में रद्द कर दिया गया (show cancelled in Bengaluru after Hindu outfits protest).

इन संगठनों ने शो का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि इससे हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचेगी. मिली जानकारी के अनुसार शाम साढ़े पांच बजे मल्लेश्वरम में शो होने वाला था.

इस शो के आयोजक 'योसन इनोवेशन' ने एक बयान में कहा कि इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. उसने कहा, 'अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण, वीर दास का स्टैंड-अप कॉमेडी शो रद्द कर दिया गया है.'

शो के रद्द होने का स्वागत करते हुए, हिंदू जनजागृति समिति के प्रवक्ता मोहन गौड़ा ने आरोप लगाया कि कॉमेडियन ने भारत, इसकी महिलाओं और हिंदू धर्म का अपमान किया है.

गौड़ा ने एक बयान में कहा, 'हमने शो के खिलाफ व्यालिकावल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. हिंदू संगठनों के आंदोलन के कारण शो को रद्द कर दिया गया है. जहां भी ऐसे लोग कॉमेडी के नाम पर हिंदू धर्म का अपमान करते हैं, उनका बहिष्कार किया जाना चाहिए.'

गौरतलब है कि वीर दास की 'आई कम फ्रॉम टू इंडियाज' शीर्षक वाली वीडियो में की गई टिप्पणियों को लेकर एक साल पहले देश में विवाद खड़ा हो गया था और भारत को कथित तौर पर बदनाम करने के लिए उनकी आलोचना की गई थी.

पढ़ें- कॉमेडियन और एक्टर वीर दास की मध्य प्रदेश में 'नो एंट्री'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.