ETV Bharat / bharat

Hijab Ban in Srinagar: श्रीनगर के विश्व भारती स्कूल में 'अबाया' बैन पर छात्राओं का प्रदर्शन, प्रिंसिपल ने मांगी माफी - श्रीनगर शहर के विश्व भारती स्कूल में अबाया बैन

श्रीनगर शहर के विश्व भारती स्कूल में प्रधानाध्यापिका द्वारा कथित तौर पर स्कूल परिसर में 'अबाया' पहनने पर प्रतिबंध लगाने के बाद छात्राओं ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया. अब इस मुद्दे पर प्रिंसिपल ने माफी मांग ली है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 7:23 PM IST

Updated : Jun 8, 2023, 10:15 PM IST

श्रीनगर के विश्व भारती स्कूल में 'अबाया' पर बैन

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में विश्व भारती स्कूल में 'अबाया बैन' के मुद्दे पर प्रिंसिपल ने माफी मांगी है. प्राचार्य ने छात्राओं को स्कूल में एक रंग और एक पैटर्न का अबाया पहनने की अनुमति देने पर सहमति जताई है. स्कूल के प्रिंसिपल ने भी प्रेस रिलीज जारी कर छात्रों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी है. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के रानावरी इलाके में विश्व भारती हायर सेकेंडरी स्कूल के कई छात्रों ने गुरुवार को स्कूल प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. विश्व भारती हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने कथित तौर पर स्कूल परिसर में 'अबाया' पहनने की अनुमति नहीं दिए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्रों ने स्कूल के प्रिंसिपल पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रिंसिपल के आदेश के मुताबिक उन्हें 'अबाया' पहनकर स्कूल परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है.

छात्राओं ने आगे कहा कि स्कूल की प्रधानाध्यापिका द्वारा जारी आदेश के बाद उन्हें 'अबाया' पहनकर स्कूल परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया गया, जो खेदजनक और शर्मनाक है. एक स्कूली छात्रा ने सवालिया लहजे में पूछा, "अगर पहले सभी लड़कियां स्कूल जाने के लिए 'अबाया' पहनती थीं, तो आज कौन सा नया फरमान जारी किया गया है, जिसके मुताबिक हमें स्कूल में पढ़ने के लिए 'अबाया' पहनना होगा?"

ऐसे में विश्व भारती हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि ''हालांकि स्कूल का अपना ड्रेस कोड होता है और कुछ लड़कियां 'अबाया' भी पहनती हैं, लेकिन उन्हें इसे पहनने से कभी नहीं रोका गया.'' ऐसे में छात्राएं स्कूल ड्रेस कोड का सम्मान नहीं करती हैं.' प्रिंसिपल ने कहा, 'मैंने शिक्षकों को सूचित किया कि वे छात्रों को स्कूल परिसर में अबाया न पहनने के लिए कहें, ताकि स्कूल ड्रेस कोड को अपनाया जा सके. हालांकि, वह ऐसा कर सकती हैं. घर से स्कूल और स्कूल से घर तक अबाया पहनें."

यह भी पढ़ें:

श्रीनगर के विश्व भारती स्कूल में 'अबाया' पर बैन

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में विश्व भारती स्कूल में 'अबाया बैन' के मुद्दे पर प्रिंसिपल ने माफी मांगी है. प्राचार्य ने छात्राओं को स्कूल में एक रंग और एक पैटर्न का अबाया पहनने की अनुमति देने पर सहमति जताई है. स्कूल के प्रिंसिपल ने भी प्रेस रिलीज जारी कर छात्रों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी है. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के रानावरी इलाके में विश्व भारती हायर सेकेंडरी स्कूल के कई छात्रों ने गुरुवार को स्कूल प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. विश्व भारती हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने कथित तौर पर स्कूल परिसर में 'अबाया' पहनने की अनुमति नहीं दिए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्रों ने स्कूल के प्रिंसिपल पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रिंसिपल के आदेश के मुताबिक उन्हें 'अबाया' पहनकर स्कूल परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है.

छात्राओं ने आगे कहा कि स्कूल की प्रधानाध्यापिका द्वारा जारी आदेश के बाद उन्हें 'अबाया' पहनकर स्कूल परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया गया, जो खेदजनक और शर्मनाक है. एक स्कूली छात्रा ने सवालिया लहजे में पूछा, "अगर पहले सभी लड़कियां स्कूल जाने के लिए 'अबाया' पहनती थीं, तो आज कौन सा नया फरमान जारी किया गया है, जिसके मुताबिक हमें स्कूल में पढ़ने के लिए 'अबाया' पहनना होगा?"

ऐसे में विश्व भारती हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि ''हालांकि स्कूल का अपना ड्रेस कोड होता है और कुछ लड़कियां 'अबाया' भी पहनती हैं, लेकिन उन्हें इसे पहनने से कभी नहीं रोका गया.'' ऐसे में छात्राएं स्कूल ड्रेस कोड का सम्मान नहीं करती हैं.' प्रिंसिपल ने कहा, 'मैंने शिक्षकों को सूचित किया कि वे छात्रों को स्कूल परिसर में अबाया न पहनने के लिए कहें, ताकि स्कूल ड्रेस कोड को अपनाया जा सके. हालांकि, वह ऐसा कर सकती हैं. घर से स्कूल और स्कूल से घर तक अबाया पहनें."

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 8, 2023, 10:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.