ETV Bharat / bharat

ऋषिकेश में श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने की मां गंगा की पूजा, देश में खुशहाली लौटने की प्रार्थना - क्रिकेटर सनत जयसूर्या

श्रीलंका के खिलाड़ियों ने त्रिवेणी घाट पहुंचकर मां गंगा की पूजा अर्चना (Sri Lankan Players did Ganga Puja) की. इस दौरान उन्होंने श्रीलंका के हालातों में जल्द सुधार हो और देश एक बार फिर पटरी पर लौटे इसकी प्रार्थना की. क्रिकेटर सनत जयसूर्या समेत सभी खिलाड़ियों को गंगा सेवा समिति ने सम्मानित भी किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 10:10 PM IST

ऋषिकेशः श्रीलंका क्रिकेट टीम के दिग्गज प्लेयर सनथ जयसूर्या, चामुंडा वास समेत तमाम खिलाड़ी कड़ी सुरक्षा के बीच ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पहुंचे. जहां गंगा सेवा समिति (Ganga Sewa Samiti) के सदस्यों ने शॉल ओढ़ाकर सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया. जिसके सभी श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने मां गंगा का आशीर्वाद लिया और आचमन करने के बाद मां गंगा की पूजा अर्चना भी की. वहीं, जीत का आशीर्वाद लेकर होटल के लिए रवाना हो गए.

श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के ऋषिकेश पहुंचने की खबर मिलते ही त्रिवेणी घाट पर लोगों का जमावड़ा लग गया. लोग खिलाड़ियों के साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए आग्रह करते दिखाई दिए. बताया जा रहा है कि सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya reached Rishikesh) समेत सभी खिलाड़ियों ने मां गंगा से जीत की दुआ मांगी. इसके साथ ही श्रीलंका के हालातों में जल्द सुधार हो और देश एक बार फिर पटरी पर लौटे इसको लेकर भी सभी खिलाड़ियों ने प्रार्थना की.
ये भी पढ़ेंः Road Safety World Series 2022: बारिश में धुला WI vs NZ लीजेंड्स का मैच, रद्द

श्रीलंका के इन खिलाड़ियों के किए मां गंगा के दर्शनः कप्टान तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan) कौशल्या वीररत्ने (Kaushalya Weeraratne), महेला उडावटे, रुमेश सिल्वा, असेला गुणरत्ने (Asela Gunaratne), चमारा सिल्वा (Chamara Silva), इसुरु उदाना (Isuru Udana), चमारा कपुगेदेरा (Chamara Kapugedera), चमिंडा वास (Chaminda Vaas), चतुरंगा डी सिल्वा (Chaturanga de Silva), चिंताका जयसिंघे (Chinthaka Jayasinghe), धम्मिका प्रसाद (Dhammika Prasad), दिलरुवान परेरा (Dilruwan Perera), दिलशान मुनारत्ने, जीवन जयवनरत मेंडिस, नुवान कुलसेकरा (Nuwan Kulasekara), सनत जयसूर्या (Sanath Jayasuriya), उपुल थरंगा (Upul Tharanga), थिसारा परेरा (Thisara Perera) आदि शामिल रहे.

बता दें कि देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मैच खेले जाने हैं. सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता (Road Safety Awareness) को लेकर आयोजित की जा रही इस सीरीज में 8 देशों के लीजेंड्स खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें भारत (इंडिया), वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के लीजेंड्स खेलते नजर आएंगे. आज वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड लीजेंड्स का मैच होना था. जो बारिश के चलते रद्द हो गया है.

ऋषिकेशः श्रीलंका क्रिकेट टीम के दिग्गज प्लेयर सनथ जयसूर्या, चामुंडा वास समेत तमाम खिलाड़ी कड़ी सुरक्षा के बीच ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पहुंचे. जहां गंगा सेवा समिति (Ganga Sewa Samiti) के सदस्यों ने शॉल ओढ़ाकर सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया. जिसके सभी श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने मां गंगा का आशीर्वाद लिया और आचमन करने के बाद मां गंगा की पूजा अर्चना भी की. वहीं, जीत का आशीर्वाद लेकर होटल के लिए रवाना हो गए.

श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के ऋषिकेश पहुंचने की खबर मिलते ही त्रिवेणी घाट पर लोगों का जमावड़ा लग गया. लोग खिलाड़ियों के साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए आग्रह करते दिखाई दिए. बताया जा रहा है कि सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya reached Rishikesh) समेत सभी खिलाड़ियों ने मां गंगा से जीत की दुआ मांगी. इसके साथ ही श्रीलंका के हालातों में जल्द सुधार हो और देश एक बार फिर पटरी पर लौटे इसको लेकर भी सभी खिलाड़ियों ने प्रार्थना की.
ये भी पढ़ेंः Road Safety World Series 2022: बारिश में धुला WI vs NZ लीजेंड्स का मैच, रद्द

श्रीलंका के इन खिलाड़ियों के किए मां गंगा के दर्शनः कप्टान तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan) कौशल्या वीररत्ने (Kaushalya Weeraratne), महेला उडावटे, रुमेश सिल्वा, असेला गुणरत्ने (Asela Gunaratne), चमारा सिल्वा (Chamara Silva), इसुरु उदाना (Isuru Udana), चमारा कपुगेदेरा (Chamara Kapugedera), चमिंडा वास (Chaminda Vaas), चतुरंगा डी सिल्वा (Chaturanga de Silva), चिंताका जयसिंघे (Chinthaka Jayasinghe), धम्मिका प्रसाद (Dhammika Prasad), दिलरुवान परेरा (Dilruwan Perera), दिलशान मुनारत्ने, जीवन जयवनरत मेंडिस, नुवान कुलसेकरा (Nuwan Kulasekara), सनत जयसूर्या (Sanath Jayasuriya), उपुल थरंगा (Upul Tharanga), थिसारा परेरा (Thisara Perera) आदि शामिल रहे.

बता दें कि देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मैच खेले जाने हैं. सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता (Road Safety Awareness) को लेकर आयोजित की जा रही इस सीरीज में 8 देशों के लीजेंड्स खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें भारत (इंडिया), वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के लीजेंड्स खेलते नजर आएंगे. आज वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड लीजेंड्स का मैच होना था. जो बारिश के चलते रद्द हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.