ETV Bharat / bharat

शिव की नगरी काशी में जन्माष्टमी की धूम, महिलाओं ने की रासलीला - varanasi latest news

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर महादेव की नगरी काशी में पूरे विधि विधान से पूजन-पाठ करने किया जा रहा है. महिलाएं गोपियां का रूप धारण कर रासलीला कर रही हैं.

Etv Bharat
काशी में जन्माष्टमी
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 11:32 AM IST

वाराणसी. महादेव की नगरी काशी में जन्माष्टमी की धूम देखने को मिल रही है. जिले के मिस एंड मिसेज बनारस क्लब की ओर से जन्माष्टमी के मौके पर महिलाओं ने बुधवार को जमकर सोहर गाए. भगवान श्री कृष्ण की पूजन-अर्चन और गंगाजल से अभिषेक किया गया, साथ ही नए वस्त्र पहनाकर लड्डू गोपाल भगवान कृष्ण को तैयार किया.

काशी श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव

वाराणसी में किसी भी पर्व को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. यही वजह है कि काशी में एक दिन पहले से ही लोगों में जन्माष्टमी को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार श्री कृष्ण जन्माष्टमी 19 अगस्त को मनाया जाएगा.

etv bharat
etv bharat

इस मौके पर पूरे विधि विधान से पूजन-पाठ करने के बाद राधा के रूप में सज-धज के आई महिलाओं ने जमकर ठुमके लगाए. कोई श्री कृष्ण बना तो कोई राधा के रूप में नजर आया. भक्ति गानों से लेकर गरबा और श्री कृष्ण-राधा के गानों पर महिलाएं जमकर झूमती नजर आई.

etv bharat
काशी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर गोपियों ने जमकर लगाए ठुमके

मौहाल ऐसा कि काशी के सामने घाट स्थित शिव रुद्राक्ष रिसोर्ट में वृंदावन और मथुरा का नजारा दिखने लगा. यहां सभी ने हर-हर महादेव के साथ श्री कृष्ण राधे के जयकारे लगाए.

ये भी पढ़ें- यूपी में जन्माष्टमी को लेकर DGP ने किए ये इंतज़ाम, परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर

ज्योतिषाचार्य अनूप जायसवाल ने बताया कि पूरा काशी हर्ष और उल्लास के साथ जन्माष्टमी मना रहा है. गोपी के रूप में जो महिलाएं नाच रही है, झूम रही है और जमकर रासलीला कर रही हैं. पूरा काशी शिव मय के साथ-साथ आज कृष्णमय नजर आ रहा है.

etv bharat
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर श्री कृष्ण और राधा के रूप में महिलाएं

महिलाएं सज-धज कर गोपी के रूप में हर्ष और उल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जा रहा है. वहीं श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर गोपी बनी साक्षी पांडेय ने बताया की लग रहा है कि भगवान श्रीकृष्ण यहां पर मौजूद हैं और हम लोग रासलीला कर रहे हैं. आज तो शिवजी भी कृष्ण की भक्ति में सराबोर हो गए हैं.

etv bharat
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर डांस करती महिलाएं

काशी आज भगवान श्री कृष्ण की नगरी लग रही है. कार्यक्रम में भगवान श्री कृष्ण का रूप धारण करने वाली पलक जायसवाल ने कहा कि आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी का शुभारंभ है और श्री कृष्ण भगवान मेरे फेवरेट हैं. उनका रूप धारण करके बहुत ही अच्छा लग रहा है. यहां पर मां गंगा किनारे हम लोग रासलीला कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी. महादेव की नगरी काशी में जन्माष्टमी की धूम देखने को मिल रही है. जिले के मिस एंड मिसेज बनारस क्लब की ओर से जन्माष्टमी के मौके पर महिलाओं ने बुधवार को जमकर सोहर गाए. भगवान श्री कृष्ण की पूजन-अर्चन और गंगाजल से अभिषेक किया गया, साथ ही नए वस्त्र पहनाकर लड्डू गोपाल भगवान कृष्ण को तैयार किया.

काशी श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव

वाराणसी में किसी भी पर्व को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. यही वजह है कि काशी में एक दिन पहले से ही लोगों में जन्माष्टमी को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार श्री कृष्ण जन्माष्टमी 19 अगस्त को मनाया जाएगा.

etv bharat
etv bharat

इस मौके पर पूरे विधि विधान से पूजन-पाठ करने के बाद राधा के रूप में सज-धज के आई महिलाओं ने जमकर ठुमके लगाए. कोई श्री कृष्ण बना तो कोई राधा के रूप में नजर आया. भक्ति गानों से लेकर गरबा और श्री कृष्ण-राधा के गानों पर महिलाएं जमकर झूमती नजर आई.

etv bharat
काशी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर गोपियों ने जमकर लगाए ठुमके

मौहाल ऐसा कि काशी के सामने घाट स्थित शिव रुद्राक्ष रिसोर्ट में वृंदावन और मथुरा का नजारा दिखने लगा. यहां सभी ने हर-हर महादेव के साथ श्री कृष्ण राधे के जयकारे लगाए.

ये भी पढ़ें- यूपी में जन्माष्टमी को लेकर DGP ने किए ये इंतज़ाम, परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर

ज्योतिषाचार्य अनूप जायसवाल ने बताया कि पूरा काशी हर्ष और उल्लास के साथ जन्माष्टमी मना रहा है. गोपी के रूप में जो महिलाएं नाच रही है, झूम रही है और जमकर रासलीला कर रही हैं. पूरा काशी शिव मय के साथ-साथ आज कृष्णमय नजर आ रहा है.

etv bharat
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर श्री कृष्ण और राधा के रूप में महिलाएं

महिलाएं सज-धज कर गोपी के रूप में हर्ष और उल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जा रहा है. वहीं श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर गोपी बनी साक्षी पांडेय ने बताया की लग रहा है कि भगवान श्रीकृष्ण यहां पर मौजूद हैं और हम लोग रासलीला कर रहे हैं. आज तो शिवजी भी कृष्ण की भक्ति में सराबोर हो गए हैं.

etv bharat
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर डांस करती महिलाएं

काशी आज भगवान श्री कृष्ण की नगरी लग रही है. कार्यक्रम में भगवान श्री कृष्ण का रूप धारण करने वाली पलक जायसवाल ने कहा कि आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी का शुभारंभ है और श्री कृष्ण भगवान मेरे फेवरेट हैं. उनका रूप धारण करके बहुत ही अच्छा लग रहा है. यहां पर मां गंगा किनारे हम लोग रासलीला कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.