बठिंडा (पंजाब): 'वारिस पंजाब दे' संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी से पंजाब में पैदा हुए हालात को देखते हुए श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने 27 मार्च को सिख बुद्धिजीवियों की विशेष बैठक बुलाई है, ताकि पंजाब में पैदा हुए लोगों को पर्यावरण को लेकर चर्चा हो सकती है. उधर, जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ने भाई अमृतपाल सिंह को फटकार लगाते हुए कहा कि वह खुद पुलिस के सामने पेश हों.
सरकार के कामकाज पर सवाल: पुलिस को उन धाराओं पर भी पुनर्विचार करना चाहिए जो उन पर लगाई गई हैं. ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि पंजाब में युवाओं को परेशान कर डर का माहौल बनाया जा रहा है. उन्होंने सिख बुद्धिजीवियों और पत्रकारों के घरों पर पुलिस द्वारा की जा रही छापेमारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा करना बिल्कुल गलत है.
विचारों की अभिव्यक्ति को प्रतिबंधित करने के लिए सरकार द्वारा सोशल मीडिया खातों को बंद करना धमकाना है, ऐसा नहीं किया जाना चाहिए. केंद्र व पंजाब सरकार करेगी सख्त कार्रवाई देश विरोधी गतिविधियों के मामले में पंजाब के भगोड़े वारिस पंजाब संगठन प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थन में इंग्लैंड में तिरंगे का अपमान करने वाले खालिस्तानी समर्थकों पर पुलिस ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है.
ये भी पढ़ें- Amritpal Singh Update: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को लेकर उत्तराखंड के दो और जिलों में अलर्ट, एक हफ्ते से है फरार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि भारत सरकार ने विदेशों में बैठे खालिस्तानी समर्थकों के पासपोर्ट रद्द करने की तैयारी शुरू कर दी है. पंजाब सरकार से विदेशों में भारतीय पासपोर्ट के साथ भारत के खिलाफ गतिविधियां करने वाले लोगों का पूरा ब्योरा और स्टेटस रिपोर्ट मांगी गई है. सुरक्षा एजेंसियां खालिस्तान समर्थकों के वीडियो खंगालने लगी हैं. अब माना जा रहा है कि तिरंगे का अपमान करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.