हैदराबाद : कोरोना महामारी के दो साल बाद देशभर में कॉलेज-विश्वविद्यालय खुलने शुरू हो गए हैं. छात्र कॉलेज परिसर में पहुंचकर रोमांचित नजर आ रहे हैं. दो साल बाद कॉलेजों में सांस्कृतिक उत्सव भी शुरू हो गए हैं. छात्रों के लिए यही मौका होता है जब वह अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए उत्सुक होते हैं. इसकी एक झलक तेलंगाना के वरंगल स्थित एनआईटी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) में आयोजित स्प्रिंग स्प्री 2022 (Spring Spree 2022) कार्यक्रम में देखने को मिली. यहां छात्रों ने नृत्य, फैशन शो समेत 50 से अधिक कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लिया. साथ ही प्रसिद्ध गायकों द्वारा संगीत कार्यक्रम और बाइक स्टंट उत्सव का मुख्य आकर्षण थे.
छात्र जीवन में पढ़ाई के अलावा मौज-मस्ती की बहुत कम जगह होती है. हालांकि, कॉलेजों में कभी-कभी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, लेकिन सभी को भाग लेने का अवसर नहीं मिलता है. यही कारण है कि कॉलेज अपने छात्रों के लिए वार्षिक उत्सव आयोजित करते हैं. हर छात्र को उत्सव का आनंद लेने का मौका मिलता है.
रंगारंत प्रस्तुतियों के आलावा एनआईटी वरंगल के छात्रों ने हस्तकला से संबंधित गतिविधियों में भी भाग लिया. हमारी पुरानी वस्तुओं के स्मरण के लिए यहां कुछ विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें छात्रों ने मिट्टी के बर्तन बनाने में भी हाथ आजमाया. बाइक स्टंट शो उत्सव का मुख्य आकर्षण था. इस दौरान छात्रों ने अद्भुत स्टंट दिखाए और साथी छात्रों ने उनका उत्साहवर्धन किया. बाइक शो करीब डेढ़ घंटे तक चला, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए. शाम को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने संगीत की धुन पर जमकर डांस किया.
यह भी पढ़ें- हैदराबाद को लगातार दूसरे साल मिला 'ट्री सिटीज ऑफ द वर्ल्ड' का टैग