ETV Bharat / bharat

छठ पर्व पर संचालित होंगी कई फेरों के लिए विशेष ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत - पूजा स्पेशल ट्रेनें

छठ पूजा के लिए यूपी में कई फेरों के लिए विशेष ट्रेनें संचालित होंगी. रेलवे प्रशासन के इस फैसले से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. जानें छठ पूजा के मौके पर कैसे होगा ट्रेनों का संचालन.

छठ पर्व
छठ पर्व
author img

By

Published : Oct 30, 2022, 9:05 AM IST

लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने छठ पर्व पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 06549/06550 यशवंतपुर-दानापुर-यशवंतपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन 29 अक्टूबर और 5 नवम्बर शनिवार को यशवंतपुर से साथ ही 31 अक्टूबर व 7 नवम्बर सोमवार को दानापुर से दो फेरों के लिए करने का फैसला लिया है.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 06549 यशवंतपुर-दानापुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 29 अक्टूबर और 5 नवम्बर शनिवार को यशवंतपुर से 8 बजे प्रस्थान कर यलहंका से 08.20, हिंदूपुर से 09.40, धर्मावरम से 11.20 बजे, अनंतपुर से 12.30 बजे, गुंतकल से 13.50 बजे, मंत्रालयम रोड से 15.20 बजे, रायचूर से 15.50 बजे, सेरम से 17.50 बजे, विकाराबाद से 19.55 बजे, लिंगमपल्ली से 20.37 बजे, सिकंदराबाद से 21.30 बजे, काजीपेट से 23.20 बजे संचालित होगी.

दूसरे दिन मंचिर्याल से 01.02 बजे, सिरपूर कागज़नगर से 02.22 बजे, बल्हारशाह से 04.00 बजे, नागपुर से 07.30 बजे, इटारसी से 13.45 बजे, जबलपुर से 16.50 बजे, सतना से 19.45 बजे, तीसरे दिन प्रयागराज जं. से 01.55 बजे, बनारस से 04.20 बजे, वाराणसी जं. से 04.27 बजे, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. से 05.10 बजे और आरा से 07.07 बजे छूटकर दानापुर 08.00 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 06550 दानापुर-यशवंतपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 31 अक्टूबर व 7 नवम्बर सोमवार को दानापुर से 17.10 बजे प्रस्थान कर आरा से 17.41 बजे, पं. दीनदयाल उपध्याय जं. से 20.14 बजे, वाराणसी जं. से 20.36 बजे, बनारस से 20.45 बजे, प्रयागराज जं. से 23.35 बजे दूसरे दिन सतना से 03.10 बजे, जबलपुर से 06.10 बजे, इटारसी से 10.45 बजे, नागपुर से 16.10 बजे, बल्हारशाह से 20.00 बजे, सिरपूर कागज़नगर से 20.52 बजे, मंचिर्याल से 21.42 बजे, काजीपेट से 23.15 बजे, तीसरे दिन सिकंदराबाद से 01.10 बजे, लिंगमपल्ली से 01.40 बजे, विकाराबाद से 02.20 बजे, सेरम से 04.00 बजे, रायचूर से 06.32 बजे, मंत्रालयम रोड से 06.52 बजे, गुंतकल से 08.35 बजे, अनंतपुर से 10.02 बजे, धर्मावरम से 10.15 बजे, हिंदूपुर से 11.06 बजे और यलहंका से 12.52 बजे छूटकर 13.30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के नौ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के आठ, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक व जनरेटर सह लगेज यान के दो कोच सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे.

इसे भी पढ़े-त्योहारी सीजन पर रेलवे की सौगात, छठ पूजा तक 179 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी

चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें

इसके अलावा 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 1 नवम्बर मंगलवार को गोरखपुर से और 05777/05778 गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 30 अक्टूबर, रविवार को गोरखपुर से और 31 अक्टूबर सोमवार को न्यू जलपाईगुड़ी से एक फेरे के लिये किया जाएगा. 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ पूजा विशेष गाड़ी गोरखपुर से 07.50 बजे प्रस्थान कर सीवान से 10.42, छपरा से 12.05, हाजीपुर से 13.35 बजे, मुजफ्फरपुर से 14.40 बजे, समस्तीपुर से 15.40 बजे, बरौनी से 17.00 बजे, खगड़िया से 18.02 बजे, नवगछिया से 19.02 बजे, कटिहार से 20.30 बजे, बरसोई से 21.24 बजे, किशनगंज से 22.17 बजे चलेगी.

दूसरे दिन न्यू जलपाईगुड़ी से 00.20 बजे, जलपाईगुड़ी रोड से 01.08 बजे, मताभंगा से 02.01 बजे, न्यू कूचबिहार से 02.32 बजे, न्यू अलीपुरद्वार से 02.55 बजे, कोकराझार से 03.50 बजे, न्यू बोगांईगांव से 04.45 बजे, ग्वालपारा टाउन से 05.32 बजे, गुवाहाटी से 09.10 बजे, जागीरोड से 10.05 बजे, होजाई से 11.06 बजे, लामडिंग से 12.05 बजे तथा दीफू से 12.39 बजे, दीमापुर से 13.22 बजे, फरकटिंग से 15.40 बजे, मरियानी से 16.30 बजे, सिमालुगुड़ी से 17.23 बजे, नाहरकटिया से 19.02 बजे और न्यू तिनसुकिया से 19.45 बजे छूटकर 20.50 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी. 05777 गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी पूजा विशेष गाड़ी 30 अक्टूबर को गोरखपुर से 17.00 बजे प्रस्थान कर सीवान से 19.02 बजे, छपरा से 20.30 बजे, हाजीपुर से 21.15 बजे, मुजफ्फरपुर से 22.30 बजे, समस्तीपुर से 23.45 बजे, दूसरे दिन बरौनी से 01.05 बजे, खगड़िया से 02.32 बजे, नवगछिया से 03.42 बजे, कटिहार से 05.40 बजे, बरसोई से 06.22 बजे तथा किशनगंज से 07.22 बजे छूटकर न्यू जलपाईगुड़ी 09.30 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 05778 न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी 31 अक्टूबर सोमवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 14.00 बजे प्रस्थान कर किशनगंज से 15.27 बजे, बरसोई से 16.22 बजे, कटिहार से 17.30 बजे, नवगछिया से 18.22 बजे, खगड़िया से 19.22 बजे, बरौनी से 20.15 बजे, समस्तीपुर से 21.20 बजे, मुजफ्फरपुर से 22.30 बजे, हाजीपुर से 23.05 बजे, दूसरे दिन छपरा से 00.55 बजे तथा सीवान से 02.12 बजे छूटकर गोरखपुर 04.30 बजे पहुंचेगी. इन गाड़ियों में जीएसएलआर के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के 12 और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो कोच सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे.

यह भी पढ़े-काशी में चार दिनों में मां अन्नपूर्णा के 5.50 लाख भक्तों ने किए दर्शन, खजाना बंटा

लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने छठ पर्व पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 06549/06550 यशवंतपुर-दानापुर-यशवंतपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन 29 अक्टूबर और 5 नवम्बर शनिवार को यशवंतपुर से साथ ही 31 अक्टूबर व 7 नवम्बर सोमवार को दानापुर से दो फेरों के लिए करने का फैसला लिया है.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 06549 यशवंतपुर-दानापुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 29 अक्टूबर और 5 नवम्बर शनिवार को यशवंतपुर से 8 बजे प्रस्थान कर यलहंका से 08.20, हिंदूपुर से 09.40, धर्मावरम से 11.20 बजे, अनंतपुर से 12.30 बजे, गुंतकल से 13.50 बजे, मंत्रालयम रोड से 15.20 बजे, रायचूर से 15.50 बजे, सेरम से 17.50 बजे, विकाराबाद से 19.55 बजे, लिंगमपल्ली से 20.37 बजे, सिकंदराबाद से 21.30 बजे, काजीपेट से 23.20 बजे संचालित होगी.

दूसरे दिन मंचिर्याल से 01.02 बजे, सिरपूर कागज़नगर से 02.22 बजे, बल्हारशाह से 04.00 बजे, नागपुर से 07.30 बजे, इटारसी से 13.45 बजे, जबलपुर से 16.50 बजे, सतना से 19.45 बजे, तीसरे दिन प्रयागराज जं. से 01.55 बजे, बनारस से 04.20 बजे, वाराणसी जं. से 04.27 बजे, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. से 05.10 बजे और आरा से 07.07 बजे छूटकर दानापुर 08.00 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 06550 दानापुर-यशवंतपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 31 अक्टूबर व 7 नवम्बर सोमवार को दानापुर से 17.10 बजे प्रस्थान कर आरा से 17.41 बजे, पं. दीनदयाल उपध्याय जं. से 20.14 बजे, वाराणसी जं. से 20.36 बजे, बनारस से 20.45 बजे, प्रयागराज जं. से 23.35 बजे दूसरे दिन सतना से 03.10 बजे, जबलपुर से 06.10 बजे, इटारसी से 10.45 बजे, नागपुर से 16.10 बजे, बल्हारशाह से 20.00 बजे, सिरपूर कागज़नगर से 20.52 बजे, मंचिर्याल से 21.42 बजे, काजीपेट से 23.15 बजे, तीसरे दिन सिकंदराबाद से 01.10 बजे, लिंगमपल्ली से 01.40 बजे, विकाराबाद से 02.20 बजे, सेरम से 04.00 बजे, रायचूर से 06.32 बजे, मंत्रालयम रोड से 06.52 बजे, गुंतकल से 08.35 बजे, अनंतपुर से 10.02 बजे, धर्मावरम से 10.15 बजे, हिंदूपुर से 11.06 बजे और यलहंका से 12.52 बजे छूटकर 13.30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के नौ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के आठ, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक व जनरेटर सह लगेज यान के दो कोच सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे.

इसे भी पढ़े-त्योहारी सीजन पर रेलवे की सौगात, छठ पूजा तक 179 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी

चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें

इसके अलावा 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 1 नवम्बर मंगलवार को गोरखपुर से और 05777/05778 गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 30 अक्टूबर, रविवार को गोरखपुर से और 31 अक्टूबर सोमवार को न्यू जलपाईगुड़ी से एक फेरे के लिये किया जाएगा. 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ पूजा विशेष गाड़ी गोरखपुर से 07.50 बजे प्रस्थान कर सीवान से 10.42, छपरा से 12.05, हाजीपुर से 13.35 बजे, मुजफ्फरपुर से 14.40 बजे, समस्तीपुर से 15.40 बजे, बरौनी से 17.00 बजे, खगड़िया से 18.02 बजे, नवगछिया से 19.02 बजे, कटिहार से 20.30 बजे, बरसोई से 21.24 बजे, किशनगंज से 22.17 बजे चलेगी.

दूसरे दिन न्यू जलपाईगुड़ी से 00.20 बजे, जलपाईगुड़ी रोड से 01.08 बजे, मताभंगा से 02.01 बजे, न्यू कूचबिहार से 02.32 बजे, न्यू अलीपुरद्वार से 02.55 बजे, कोकराझार से 03.50 बजे, न्यू बोगांईगांव से 04.45 बजे, ग्वालपारा टाउन से 05.32 बजे, गुवाहाटी से 09.10 बजे, जागीरोड से 10.05 बजे, होजाई से 11.06 बजे, लामडिंग से 12.05 बजे तथा दीफू से 12.39 बजे, दीमापुर से 13.22 बजे, फरकटिंग से 15.40 बजे, मरियानी से 16.30 बजे, सिमालुगुड़ी से 17.23 बजे, नाहरकटिया से 19.02 बजे और न्यू तिनसुकिया से 19.45 बजे छूटकर 20.50 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी. 05777 गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी पूजा विशेष गाड़ी 30 अक्टूबर को गोरखपुर से 17.00 बजे प्रस्थान कर सीवान से 19.02 बजे, छपरा से 20.30 बजे, हाजीपुर से 21.15 बजे, मुजफ्फरपुर से 22.30 बजे, समस्तीपुर से 23.45 बजे, दूसरे दिन बरौनी से 01.05 बजे, खगड़िया से 02.32 बजे, नवगछिया से 03.42 बजे, कटिहार से 05.40 बजे, बरसोई से 06.22 बजे तथा किशनगंज से 07.22 बजे छूटकर न्यू जलपाईगुड़ी 09.30 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 05778 न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी 31 अक्टूबर सोमवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 14.00 बजे प्रस्थान कर किशनगंज से 15.27 बजे, बरसोई से 16.22 बजे, कटिहार से 17.30 बजे, नवगछिया से 18.22 बजे, खगड़िया से 19.22 बजे, बरौनी से 20.15 बजे, समस्तीपुर से 21.20 बजे, मुजफ्फरपुर से 22.30 बजे, हाजीपुर से 23.05 बजे, दूसरे दिन छपरा से 00.55 बजे तथा सीवान से 02.12 बजे छूटकर गोरखपुर 04.30 बजे पहुंचेगी. इन गाड़ियों में जीएसएलआर के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के 12 और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो कोच सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे.

यह भी पढ़े-काशी में चार दिनों में मां अन्नपूर्णा के 5.50 लाख भक्तों ने किए दर्शन, खजाना बंटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.